समाचार पत्र आते ही अधिकांश लोग सर्वप्रथम अपनी राशि का राशिफल देखते हैं। ज्ञानेश्वर राशिफल 2016 डाॅ. उमेश पुरी ‘ज्ञानेश्वर’
द्वारा रचित है और 19 वर्षों से निरन्तर रणधीर प्रकाशन, हरिद्धार से प्रकाशित हो रहा है। इसमें द्वादश राशिओं का प्रत्येक माह का वर्ष
2016 का राशिफल दिया गया है। इसके अतिरिक्त राशि संबंधी पूर्ण ज्ञान के साथ- साथ ज्योतिष, अंक ज्योतिष एवं वास्तु के अतिरिक्त
लालकिताब के दोष निवारक टोटके प्रत्येक राशि के लिए सन् 2016 के लिए दिए गए हैं। इस पुस्तक को पढ़कर आप वर्ष, मास, दिन के
अच्छे-बुरे का बोध अंक ज्योतिष के द्वारा भी कर सकते हैं। परीक्षा में सफलता का अनुभूत मन्त्र, त्रिक भाव व त्रिकेश सदैव घातक होते हैं,
गुरु चांडाल योग फल एवं निदान, अंकों से वर्षफल जानिए के साथसाथ वास्तु और पारिवारिक सुख संबंधी लेख भी दिए गए हैं। कुल मिलाकर
पुस्तक पठनीय है।-पं. चैतन्य