shabd-logo

गज़ल

13 मई 2022

16 बार देखा गया 16
( कौन है तू यहां तेरा काम क्या है?--गज़ल )

कौन है तू यहां तेरा काम क्या है,
इस अदालत में तुझपे इल्ज़ाम क्या है ?

दिल की कश्ती समंदर में जा चुकी,
ज़िन्दगी के सफ़र में आराम क्या है ?

खुशियों का दीया जलना तो चाहे लेकिन,
दर्द की आंधियों का पैगाम क्या है ?

तू मुसलमां या हिन्दू मतलब नहीं है,
हमदमे-मुल्क का तेरा नाम क्या है ?

जग में इंसानियत ही सबसे उपर है,
इसके आगे ख़ुदा क्या है राम क्या है ?

( डॉ  संजय दानी )

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए