shabd-logo

हमेशा याद रखो

22 जुलाई 2022

30 बार देखा गया 30

इंसान की सबसे बड़ी संपत्ति उसका शरीर है और ये संपत्ति ऊपर वाले का अनमोल उपहार है जो उसकी मर्जी से ही हमें मिला है वो चाहे तो कभी भी एक झटके में ऐसी पटखनी लगा दे कि एक ही बार में व्यक्ति चारों खाने चित्त हो जाए ... इसीलिए कभी भी किसी को धोखा नहीं दो , झूठ मत बोलो , क्रूरता मत करो ,नहीं तो ये चालबाजी वाला दिमाग कब अपाहिज हो जाए कुछ कह नहीं सकते । सबकुछ होते हुए भी आप गरीब हो जाओगे एक ही क्षण में ..वो कहते हैं ना भगवान की लाठी में आवाज नहीं होती लेकिन पड़ती जरूर है गलती से भी ग़लत काम करने वालों पर... ऐसे ही उनका आशीष होता है जो दिखाई नहीं देता लेकिन साथ में होता है ,वही हमें हर विपत्ति से निकालने में मदद करता है , देर जरूर लगती है , संघर्ष भी बहुत करना पड़ता है लेकिन जीत भी अवश्य मिलती है .. इसीलिए नेक बनो नेकी करो और सारी दुनियाँ का दिल जीत लो ,,उनकी दुआएँ आपका बाल भी बाँका नहीं होने देंगीं । इसीलिए अपना हौसला बरकरार रखना ,, आप अच्छे हैं तो हर मुश्किल से आपको निजात मिलेगी । गुड लक 👍👍

लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©

सागर मध्यप्रदेश ( 10 जुलाई 2022 )

प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान की अन्य किताबें

कविता रावत

कविता रावत

बहुत अच्छी जीवनोपयोगी बातें

22 जुलाई 2022

प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान

प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान

22 जुलाई 2022

जी धन्यवाद 🙏 आपको

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए