shabd-logo

भेलवांपदर

6 फरवरी 2022

11 बार देखा गया 11
भेलवांपदर जो कोंडागांव 
नगर का महत्वपूर्ण 
हिस्सा है , अद्भुत 
और अद्वितीय है ।

ऐसा इसलिए कि
अनेकानेक स्मृतियां हैं
यहां मेरी जो
जीवन संवारती हैं ।

भेलवां वनीय उपज
काजू का प्रतिरूप
का बहुतायत होना
भेलवांपदर कहलाता है ।

दो , दो संभागीय
वन अधिकारी कार्यालय 
भेलवांपदर पारा क्षेत्र 
अंतर्गत आते हों ।

वह असाधारण क्षेत्र 
कहलाएगा इसमे संदेह 
व्यर्थ कहा जाएगा
एशिया का विशालतम ।

शासकीय वन काष्ठागार
भेलवांपदर क्षेत्रांतर्गत है
सोनेपे सुहागा जैसा
विश्व सुप्रसिद्ध बेलमेटल ।

घड़वा हस्तशिल्प का
केंद्र बिंदु आदिम
संस्कृति का संवाहक
कोंडागांव जिला मुख्यालय ।

स्वर्गीय डाॅ जयदेव
बघेल का निवास
मेरी प्रथम कर्मस्थली
नमन बारंबार प्रणाम ।

- हितेंद्र कुमार श्रीवास 
सहायक शिक्षक  (एल.बी.)
कोंडागांव (छत्तीसगढ़) भारत 
91312 20469 
9303034345 (W.A.)

हितेंद्र कुमार श्रीवास की अन्य किताबें

2
रचनाएँ
हितेंद्र कुमार श्रीवास की डायरी
0.0
विश्वधरोहर विश्वधरोहर यूं ही नहीं कहलाता कोई खजुराहो । जो स्थल है महत्वपूर्ण धरा का यूं ही नहीं महत्वपूर्ण कहलाता है । जब आप व्यतीत करेंगे कोई एक सांझ धरा के इस भूभाग में । स्वच्छंद स्वतंत्र निर्विकार आप प्रत्यक्ष अनुभव कर सकेंगे अनुभूतियां एक गणिका को । सांध्य वेला में उसके पदचालन को उसके गंतव्य की ओर वापसी को । उसके हाव भावों उसके रूप सौंदर्य उसके मनोभावों को जो प्रस्तुति है । प्रकृति संग एकाकार प्रतिरूप है प्रकृति सहज , सरल , सुरम्य सुंदर संस्कृति स्वरूप ।। - हितेंद्र कुमार श्रीवास सहायक शिक्षक (एल.बी.) 9131220469 (CALLING) 9303034345 (W.A.)

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए