जख्म ऐसा दिया की कोई दवा काम ना आई,
आग ऐसी लगाई की पानी से भी बुझ ना पाई|
हम आज भी रोते हैं उनकी याद में,
जिन्हें हमारी याद गुजर जाने पर भी ना आई ||
****************************************
कांच चुभे तो निशान रहे जाते है,
और दिल टूटे तो अरमान रहे जाते हैं |
लगा देता हैं वक्त मरहम इस दिल पर,
फिर भी उम्र भर एक ज़ख्म सा रह जाता है||
*******************************************
पंछी कह रहे है की हम उड़ना देंगे,
सितारे कह रहे हैं की हम गगन छोड़ देंगे |
अगर तेरे इश्क मैं में मर भी जाऊ ए सनम,
तुम दिल से पुकार लेना हम कफन भी छोड़ देंगे||
*******************************************
मेरे अल्फाजो को झूठा मत समझना ,
याद आती है बहुत जल्दी मिलने की दुआ करना|
जी रहा हूँ तुम्हारा नाम ले कर,
मर जाऊ तो बेवफा मत समझना ||
*******************************************
रूठने का हक आप रखते हैं,
मनाने की चाहत हम रखते हैं |
आपके होटों पे मुस्कराहट यु ही बनी रहे,
यही दुआ हम रव से रोज करते हैं ||
*******************************************
कौन है जो मंजिल से दूर नहीं,
कौन है जो जिंदगी से दूर नहीं|
गुनाह तो सभी करते हैं,
हमारी नजर में तो खुदा भी बेकसूर नहीं ||
******************************************
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिएँ प्यार होगा,
गुजर रही है रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा ||
*****************************************
उन्होंने देखा और हमारे अंशु गिर पड़े,
भारी बरसात में जैसे फूल बिखर पड़े|
दुःख वो नहीं की उन्होंने हमें अलविदा कहाँ,
दुःख ये की उसके बाद वो खुद रो पड़े||
*****************************************
ना जाने क्यों जहां ऐसा होता हैं.
खुशी जो सबको दे वही रोता हैं |
उम्र भर साथ निभा ना सके जो,
जाने क्यों प्यार उसी से होता हैं ||
***************************************
में जनता हूँ की वो मुझे मिल नहीं सकती,
गम ऐ जिंदगी फिर से खिल नहीं सकती |
यादों में पा लिया है उसे ,
जिसे मौत भी चीन नहीं सकती ||
*******************************************
ना जाने दिल अब धड़कना नहीं चाहता,
गम भी वही है बदलना नहीं चाहता|
यादों में खो गया हूँ कुछ इस तरहा ,
की वापस जमीन पर अब लौटना भी नहीं चाहता ||
******************************************
शाम उदास है, तो रात भी उदास होगी|
सुबहा कफन में लिपटी मेरी लाश होगी||
ऐ दफनाने वालो जाकर उनसे कह देना |
कब्र पर भी उनकी तस्वीर मेरे साथ होगी||
********************************************
जिंदगी में कभी खुशी है,तो कभी गम|
जिंदगी कभी हँसाती है,तो कभी रुलाती है||
ऐ दोस्तों खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना|
क्योंकि अँधेरे में तो परछाई भी साथ छोड़ जाती हैं ||
**********************************************
माँगी थी दुआ आशियाने की|
चल पड़ी आंधियाँ ज़माने की||
मेरा गम कोई ना समझ सका|
क्योंकि मेरी आदत थी मुस्कुराने की||
***********************************************
रूठे जो जिंदगी तो मना लेंगे हम|
मिले जो गम निभा लेंगे हम||
बस तुम साथ रहना हमारे|
पिघलते अंशुओं में भी मुस्कुरा लेंगे हम||
***********************************************
पलकों के किनारे जो हमने भिगोयें ही नहीं |
वो सोचते है की हम रोहे ही नहीं ||
वो पूछते है की खाव्हों में किसी देखते हो |
और एक हम हैं, जो एक उम्र से सोये ही नहीं ||
***********************************************
लोग अपनों से नाता थोड देते हैं |
रिश्ता गेरों से जोड़ लेते हैं ||
हमसे तो एक फूल भी नहीं थोडा जाता हैं |
लोग ना जाने कैसे दिल थोड देते हैं ||
*************************************************
खूबसूरत क्या कह दिया उनको,हमको भुल कर आइएने के हो गएँ|
तराशा नहीं था तो पत्थर थे, तराशा दिया तो खुदा हो गये ||
कल तक कोई जनता नहीं था उनको |
आज हमको ही भुला कर गेरों को हो गएँ ||
*************************************************
पत्थर से प्यार कर बैठे,क्योंकि हम नादान थे|
उसकी आदत,उसकी फितरत से से अंजान थे||
उसने हमें खिलौना बना दिया दोस्तों|
वरना कभी हम भी महफिल की शान थे||
-----------------------------And---------------------