shabd-logo

विक्रान्त ,किलर वैली

11 अक्टूबर 2021

23 बार देखा गया 23

कहानी को समझने के लिए, पिछला भाग ,अवश्य  पढ़ें  ,यह कहानी का, भाग 2

अब आगे,,

रात 11:00 बजे,,

देश की, मुख्य सुरक्षा एजेंसी की ,एक महत्वपूर्ण बैठक शुरू होने वाली है,,

सभी अपने अपने स्थान पर बैठ चुके हैं,,

सुरक्षा अधिकारी ,," ब्रिगेडियर साहब ,कहां है आपका बंदा, वह तो पहले ही लेट हो चुका है"

ब्रिगेडियर , "किसी काम में फस गया होगा, पर पहुंचने ही वाला है"

सुरक्षा अधिकारी, " क्या आपको विश्वास है, आपका यह जवान अकेला ही, किलर वैली में, सब कुछ ठीक कर देगा"

ब्रिगेडियर , "आप विश्वास रखिए"

और तभी, विक्रांत वहां आ पहुंचता है,,

विक्रांत , "क्या मैं अंदर आ सकता हूं"

ब्रिगेडियर  , " आ जाओ विक्रांत ,,तुम्हारा इंतजार था"

विक्रांत , "प्रणाम,, ब्रिगेडियर साहब"

ब्रिगेडियर , सुरक्षा अधिकारियों से,"  यही है विक्रांत, जिसके बारे में,, मैंआपको बता रहा था ,अब आप सारी डिटेल इसे दे सकते हैं ,,और आपको काम कैसे करवाना है ,इसे बता दीजिए"

सामने बैठे चारों ,केंद्रीय सुरक्षा अधिकारी ,विक्रांत को देखकर, उसके व्यक्तित्व से प्रभावित होते हैं  ,,

सुरक्षा अधिकारी, "  तुम्हें देखकर लगता तो है, तुम यह काम कर दोगे ,पर फिर भी तुम्हें, हम यहां की पूरी डिटेल बता रहे हैं कि, तुम्हें काम कैसे करना है"

विक्रांत , "पर उससे पहले, आपके हेड क्वार्टर की पार्किंग में, मेरी गाड़ी खड़ी है,, उसमें एक गुंडा बेहोश पड़ा है,, उसे हिरासत में ले लीजिए"

सुरक्षा अधिकारी , "क्या कह रहे हो ,यहां आते ही तुम्हारा सामना अपराधियों से हो गया,, रुको मैं अभी ,,पुलिस को उसे गिरफ्तार करने को कहता हूं"

ब्रिगेडियर, " पर उसने किया, क्या था""

विक्रांत , "अभी रास्ते में एक आदमी के ऊपर ,,जानलेवा हमला किया था ,,और, क्या यहां कोई ,,किलर वैली है ,,,क्योंकि वह बोल रहा था,, मैं किलर  वेली का गुंडा हूं"

वहां बैठे सब सुरक्षा अधिकारी ,एकदम से हैरान रह जाते हैं, " क्या कहा तुमने, उसने अपने आपको ,किलर वैली का गुंडा का है"

विक्रांत , "हां,, बोल तो यही रहा था"

और बाकी की बात सुनने के लिए ,,चारों वहां नहीं बैठे थे,, उन्होंने  फ़ौरन ,सुरक्षा अलार्म बजा दिया था ,और उठकर हेड क्वार्टर की,, पार्किंग की तरफ निकल गए थे,,

और कुछ ही सेकंडो  में ,विक्रांत की कार से, उस गुंडे को उतार लिया गया था, जो अभी तक बेहोश पड़ा था,, और उसके हाथ पैरों में ,लोहे की जंजीर पहना दी गई थी,,

विक्रांत और ब्रिगेडियर,, वही रूम में ही बैठे थे,,,

विक्रांत ," ब्रिगेडियर साहब ,,क्या है यह किलर वैली"

ब्रिगेडियर, " विक्रांत,, यह एक ऐसा एरिया है ,जिसे तुम हत्यारों का एक पूरा गांव कह सकते हो,, या फिर एक ऐसा आदिवासी कबीला ,जिसे हमारी दुनिया के, आधुनिक वह पढ़े लिखे लोगों ने, हथियार देकर हत्यारा बना दिया"

और तभी , चारों सुरक्षा अधिकारी भी ,अंदर आ जाते हैं,, और उसके पीछे पीछे कई, और भी अधिकारी वहां पहुंचते हैं,,

वहां खड़े सभी अधिकारी, विक्रांत को ही देख रहे थे ,जैसे कोई अजूबा उनके सामने आ बैठा हो,,,

सुरक्षा अधिकारी ,लंबी और गहरी सांस लेता है ,," पिछले 10 साल से हम, किलर वैली के पीछे हैं ,और इस उम्मीद में , वहां के किसी अपराधी को ,अपराध करते हुए पकड़ सकें ,पर यह आज तक कभी हो ही नहीं सकता",,,

दूसरा अधिकारी , "क्या तुमने ,वाकई में इसे पकड़ा"

ब्रिगेडियर साहब, " क्या आपको शक हो रहा है"

दूसरा अधिकारी ,, "नहीं ,,,नहीं,, शक नहीं ,,मतलब किस हथियार से पकड़ लिया ,,तुमने इसे"

विक्रांत , "सर, मुझे हथियार रखने की, बिल्कुल भी आदत नहीं"

विक्रांत की ये,  बात सुनकर तो ,वहां खड़े, सब लोगों के दिमाग घूम जाते हैं"

अधिकारी , " मतलब तुम बिना हथियार के ,उस पर काबू पाकर ,यहां ले आए, तुम्हें पता है, 50 हथियारबंद लोगों के काबू में भी नहीं आते हैं ,ये किलर वैली के हत्यारे,, और तुम उसे,  निहत्थे ही काबू में कर के, ले आए ,,,,"

विक्रांत ,मुस्कुरा कर रह जाता है ,उसे समझ नहीं आ रहा था, अब क्या जवाब दें,,,

पर जवाब,  ब्रिगेडियर साहब ने दे दिया,"  इसकी ट्रेनिंग ही ऐसी हुई है"

और फिर से, सभी अधिकारी  ,अविश्वास की नजरों से ,विक्रांत को देखते हैं ,,,,,

अधिकारी, " देखो विक्रांत ,,तुम्हें इसी किलर वैली में जाना है, और इन दुर्दांत हत्यारों को,, सही रास्ते पर लाना है , एक बात का ध्यान रखना, वहां तुम कोई भी हत्याएं नहीं कर सकते हो, क्योंकि यह लोग जंगल में रहने वाली ,एक आदि जनजाति के लोग हैं ,,इनका अपना कानून होता है,, अपने तौर तरीके होते हैं ,,,यह लोग हमारे कानून ,संविधान को नहीं मानते हैं,, इनसे दिल में जो आता है,, वह करते हैं,,"

अधिकारी, " इसलिए अगर तुम ने ,किलर वैली में  इन्हें नुकसान पहुंचाया या, फिर जान से मार दिया तो ,,यह एक इंटरनेशनल ईशु बन जाएगा ,,इसलिए हम भी ,कभी इस जगह पर,, कोई कार्यवाही नहीं कर सके, क्योंकि इन्हें अपने तौर-तरीकों के साथ रहने की पूर्ण आजादी, इंटरनेशनल संस्थाओं ने दी है"

विक्रांत, " मैं आप की बात समझ रहा हूं ,,आप बेफिक्र रहिए, मैं यहां के लोगों को, सही रास्ते पर लाने की, पूरी कोशिश करूंगा"

अधिकारी , "पर एक बात का ध्यान रखना ,वहां से, जब भी कोई इंसान, शहर की तरफ आएगा, तो तुम इसकी जानकारी हमें दोगे ,,ताकि हम उसे, यहां पकड़ सकें,, क्योंकि वहां से जब भी कोई हत्यारा ,बाहर आता है तो ,यहां वह पक्का हत्या ही करता है"

विक्रांत , "ओह ,तो यह बात है ,,पर एक बात समझ नहीं आई, इन लोगों से काम करवाने वाले लोग ,इनसे संपर्क कैसे करते हैं"

अधिकारी , "यह भी एक बड़ा रहस्य है ,आज तक कोई हत्यारा पकड़ा ही नहीं गया,, इसलिए इस राज से कभी पर्दा उठ ही नहीं पाया,, पर आज तुम्हारी बदौलत, किलर वैली  का हत्यारा ,हमारे पास है, हम उस से सब जान लेंगे"

विक्रांत, " पर कुछ जानने के लिए, आप उसके साथ ऐसा सलूक ना करें, जो उचित ना हो, मुझे लगता है, यह भटके हुए हैं ,इन्हें इंसानियत के रास्ते पर लाना ही होगा"

अधिकारी , "बिल्कुल ठीक विक्रांत ,तो क्या अब तुम ,जाने के लिए तैयार हो"

विक्रांत, के होठों पर मुस्कान आ जाती हैं ,और ब्रिगेडियर साहब की तरफ देखता हैं,,,

ब्रिगेडियर साहब ,भी मुस्कुरा उठते हैं, और, "  अगर आप लोग इसे, अब मना भी करोगे,,, तो भी यह, वहां जाएगा,, अब तो आप यह सोचिए, विक्रांत कितने दिन में, यह मिशन पूरा कर देगा"

अधिकारी , "अच्छा,, तो यह बात है ,,तो फिर कब जाना चाहोगे वहां "

विक्रांत ,, "अभी"

अधिकारी ,, "अच्छी बात है, पर जाने से पहले ,कोई ऐसा प्लान बना लो,, ताकि तुम वहां रह सको,, वरना तुम्हारे जैसे इंसान को देखते ही ,,शायद तुम्हें वे काट कर खा जाएं ",,,और विक्रांत की आंखों में देखता है,, और शायद यह नोट करने की कोशिश कर रहा था,, यह बात सुनकर, वह डरता है या नहीं,,,

विक्रांत ,  "मुझे लगता है,, आपको भी मेरे साथ चलना चाहिए,, और विक्रांत उसकी आंखों में देखता है,,,,

अधिकारी ,,हड़बड़ा जाता है,, " नहीं ,,,नहीं ,मेरे पास और भी बहुत काम है "और वहां खड़े लोगों के ,होठों पर भी मुस्कान आ जाती है,,,

विक्रांत , एकदम से खड़ा हो जाता है , "तो फिर,,  मुझे उस वैली की सीमा तक,, छोड़ दीजिए ,,और आगे क्या प्लान करना है ,,मैं यह खुद वहां डिसाइड करूंगा"

ब्रिगेडियर साहब  "विक्रांत मैं तुम्हें वहां तक छुड़वा देता हूं ,,तुम छत पर चले जाओ ,,,हेलीकॉप्टर खड़ा है,, और बेस्ट ऑफ लक"

विक्रांत,, " थैंक यू सर ,,"और विक्रांत तेजी से छत की तरफ बढ़ जाता है,,,,,

क्रमशः

किलर वैली हत्यारों का साम्राज्य, क्या विक्रांत बदल पाएगा वहां का इतिहास ,या फिर खुद भी बन जाएगा हत्यारा ,,जानने के लिए बने रहे,, विक्रांत के विध्वंसक उपन्यास की, इस कहानी के साथ,,


3
रचनाएँ
विक्रांत,,, किलर वैली
0.0
यह एक ऐसे योद्धा की कहानी है जो एक कबीले में बेहद खतरनाक योद्धाओं से समझौता करने के इरादे से जाता है पर वहां से उसका सफर नाग राक्षस लोक की तरफ निकल जाता है यह कहानी बेहद रोमांचक एक्शन और सस्पेंस से भरी हुई है इसे पढ़ते वक्त आपको एक अलग ही आनंद की प्राप्ति होगी और आप विक्रांत रहस्यमय योद्धा को भूल नहीं पाएंगे इस विक्रांत रहस्यमय योद्धा की आगे भी कई कहानियां यहां प्रकाशित होती रहेंगी

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए