shabd-logo

जागरण

9 जून 2022

34 बार देखा गया 34

मुझको प्रिय था उज्ज्वल प्रकाश,
मुझको भाती थी चकाचौंध।
भय भरती थीं नदियाँ गहरी,
जग कहता था नाविक अबोध।

दुर्गम अरण्य में पंथ खोज,
जाना उस पार नहीं सीखा।
चट्टानों की दीवार तोड़,
जाना उस पार नहीं सीखा।

मैं समझ रहा था जीवन में,
सड़कें सपाट ही मिलती हैं।
इस स्वप्नवाटिका में केवल,
मादक कलियाँ ही खिलती हैं।

बाधाओं की विपदा झेली,
तब नई सोच मैं पाया हूँ।
निज को अनुभव की माला से,
पग-पग पर नित्य सजाया हूँ।

पर्वत-सरिताएँ-महासिन्धु,
मिलते हैं थल के साथ-साथ।
जीवन द्वन्द्वों का संगम है,
दिन ढलता,आती सघन रात।

प्रभु सदा नहीं छलकाते हैं,
पथ में मीठे रस की गगरी।
कटु रस भी पीना पड़ता है,
सुख-दुख की यह नगरी ठहरी।

पुष्पों के साथ हरित किसलय,
ऋतुराज सुहावन लाता है।
क्रंदन करता नीरस पतझड़,
सूनापन भी दे जाता है।

जीवन सरिता में अमिय संग,
विष की धाराएँ बहती हैं।
हिम की वर्षा के साथ कहीं,
बहु अग्निशिखाएँ जलती हैं।

जागरण,किन्तु आह्वान करे,
पत्थर पर चोट लगाओ तुम।
गुत्थियाँ सुलझती जाएँगी,
निज को सहर्ष उलझाओ तुम।

पाषाण-पृष्ठ पर नवाघात,
पैदा करता नव चिंगारी,
जिसकी आभा में दृश्यमान,
हो सकती हैं निधियाँ सारी।

तुम कुसुम-सेज पर सोते हो,
पथ के शूलों का ध्यान रहे।
झन-झन चलती हैं तलवारें,
जय है उसकी जो वार सहे।

दो कदम बढाकर सीने पर,
सह लो विपदा का वज्रपात।
आशीष लुटाएगी वसुधा,
यशगान करेगा नव प्रभात।

रचनाकार--निशेश अशोक वर्द्धन

ग्राम+पोस्ट---देवकुली

थाना---ब्रह्मपुर

जिला--बक्सर

बिहार

पिन कोड---802112

दूरभाष सं---8084440519

निशेश अशोक वर्धनheshdubey1989 निशेषदुबिय१९८९ की अन्य किताबें

1

सबलोग धरें हिय

30 अगस्त 2018
0
1
0

2

सबलोग धरें हिय

30 अगस्त 2018
0
0
0

सबलोग धरें हिय प्रेमसुधा, सबके हित में सब कर्म करें। सबकी मधुबानि सुहावनि हो, सबके उर से मधुभाव झरें। सबलोग प्रसन्न रहें जग में, बहु कष्ट सहें पर धीर धरें। नित नेह बढ़े हरि के पग में, प्रभु मंगलकोष अपार भरें।

3

साहस और धीरता

18 दिसम्बर 2019
0
1
0

(साहस और धीरता)16,16 सममात्रिकजो अटल खंभ-सा खड़ा रहे,विपदा के झंझावातों में।मन में साहस की ज्योति लिए,जगता संकट की रातों में।वो ही पाता है लक्ष्य सदा,जीवन को सफल बनाता है।उसने जितने सिद्धांत दिए,जग उसको ही अपनाता है।गिरि के मस्तक पर गिरती ह

4

सुखसिंधु

21 जुलाई 2020
0
1
0

चाहे लुट जाए धन-धरती,मिट जाए विभव- स्वप्न सारा।चहुँओर जलें अंगार तप्त,या बहे शीत जल की धारा।जग प्रेम करे या घृणा करे,मन दोनों में सुख पाता है।सुखसिंधु यहाँ लहराता है।भवसागर में नित उठती हैं,द्वंद्वों की बहु भ्रामक लहरें।कुछ हर्षित करती हैं मन को,कुछ घाव बनाती हैं गहरे।ये हैं क्षणभंगुर- नाशवान,इनसे झ

5

जीवन चलता ही रहता है

25 दिसम्बर 2021
0
1
0

<p>जीवन चलता ही रहता है</p> <p>-----------------------------------------------</p> <p>यह काल निरन्तर

6

वसंत

31 जनवरी 2022
0
0
0

खिले हैं फूल उपवन में,सुखद ऋतुराज आया है। बजी है रागिनी मन में,नया उन्माद छाया है। घिरी चहुँओर हरियाली,छटा अद्भुत निराली है। विहँसती है सुखद सुषमा,लदी फूलों से डाली है। खड़ी है खेत में सरसों,घुला सौर

7

जागरण

9 जून 2022
0
0
0

मुझको प्रिय था उज्ज्वल प्रकाश, मुझको भाती थी चकाचौंध। भय भरती थीं नदियाँ गहरी, जग कहता था नाविक अबोध। दुर्गम अरण्य में पंथ खोज, जाना उस पार नहीं सीखा। चट्टानों की दीवार तोड़, जाना उस पार नही

8

शांति

18 नवम्बर 2022
0
0
0

जगती के बहु कष्ट कराल। प्रखर अग्नि सम ये विकराल। चहुँदिशि छाया है आतंक। वसुधा का यह घोर कलंक। नहीं प्रेम की शीतल छाँव। दहक रहा कटुता का भाव। बिलख रहा है यह संसार। छलक रही वेदना अपार। छाया है तमिस्र घन

---

किताब पढ़िए