shabd-logo

जी भर के जीले

15 जनवरी 2017

180 बार देखा गया 180

क्यूँ कल पर अपने रोता है
क्यूँ कल में भागा करता है

कल बीता ना बदलेगा
ना कल पर तेरा वश है , सुनले
मिला वक़्त बस
आज का है
खुशियाँ बाट , जी भर के जीले


कोई रंक हुआ है राजा
शहजादे भी हुए फटीचर
मिट्टी की ही पूजा होती
मिट्टी ही हो जाती कीचड़
जीवन ने ऐसा ही खेला है
कहीं ख़ुशी का फूल खिला ,
कहीं दुःख का झाड़ कंटीला है


कल-कल में क्यूँ खोया रहता
कल को रह जाने दे कल पे
बात ज्ञान की करता हूँ
नूतन
'आज' याद तू रख ले
यही वक़्त तो जीने का है
मौज मना , जी भर के जीले


-कान्हा 'नूतन'

कान्हा 'नूतन' की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए