shabd-logo

जीवन उल्लास

22 जून 2022

27 बार देखा गया 27

नववर्ष सा उल्लास हो

उस आहट का अहसास हो,

प्रकृति का आह्वान हो 

अस्तित्व का विकास हो,

पृकंपन का प्रवात हो 

उर में तुम्हारा वास हो, 

सामर्थ्य प्रभाव उदित हो

नव उमंग भर तरंगित हो,

उषा लालिमा लोचन में हो

मनोभावना निश्चल सी हो,

कल कल ये करती धार हो 

बहता हुआ प्रवाह हो,

तरिंणी तुम्हारे हाथ हो

जीवन नवल पहचान हो, 

गतिशीलता भावों में हो

गतिमान जीवन स्व का हो,

अनंत शाश्वत शून्य हो 

उस अर्श का आभास हो।

Monika Shrivastava की अन्य किताबें

Sandeep

Sandeep

Excellent thoughts...keep writing !!

22 जून 2022

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए