shabd-logo

मोदीजी के राज में सरकारी नौकरियों की हालत

15 जुलाई 2018

233 बार देखा गया 233
featured image article-image

मोदी जी 2014 में प्रधान मंत्री बनने से पूर्व चुनाव प्रचार में गए थे तो युवाओं से वादा किया था कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो हर बर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे।वादा तो अच्छा था सबने मान भी लिया और युवाओं ने भरपूर वोट देकर पूर्ण बहुमत की सरकार भी बना दी।अब देखते हैं की मोदी जी ने अपना नौकरियों का वादा निभाया अथवा नहीं।

अभी हाल ही में इंटरव्यू में माननीय मोदीजी से नौकरी से सम्बंधित सवाल पूछा गया तब माननीय प्रधान मंत्री ने जवाब दिया की पिछले 4 बर्ष में नौकरियों का सृजन तो भरपूर हुआ है परंतु उनका डाटा उपलब्ध नहीं है।बात भी सही है बिना डेटा के कैसे बता सकते हैं की नौकरियों का सृजन नहीं हुआ परंतु जब डाटा उपलब्ध ही नहीं है तो माननीय प्रधान मंत्री को कैसे पता की नौकरियों का पर्याप्त सृजन हुआ है। परंतु हमारे पास विभिन्न सरकारी विभागों से सम्बंधित नौकरियों का डाटा तो उपलब्ध है तो देखते है कि दाबे के मुताबिक नौकरियों में बढ़ोत्तरी हुई है अथबा कमी आई।


2017 में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने संसद में बताया की केंद्रीय मंत्रालयों एवं डिपार्टमेंट्स में सीधी भर्ती में 2013 के मुकाबले 2015 में 89%की कमी आई है 2013 में जहाँ 1,51,841 भर्तियां की गयी थी बही 2015 में मात्र 15,877 लोगों को भर्ती किया गया जबकि रिज़र्व कैटेगरी की भर्तियों

में भी 2013 से 2015 के दौरान 90%की कमी आई है।


UPSC सिविल सर्विस की परीक्षा को देखें तो

2014 में UPSC CS की 1,291 रिक्तियां निकली

2015 में 1129,

2016 में 1079,

2017 में 980 एवं

वर्तमान बर्ष 2018 में मात्र 782 नौकरियों निकली।


बही IBPS PO को देखें तो

2015 में 12,434,

2016 में 8822,

2017 में मात्र 3562


IBPS CLERK-

2015 में लगभग 25 हज़ार,

2016 में 19243,

2017 में घटकर मात्र 7880


उक्त डाटा को देखने पर तो स्पष्ट होता है की विभिन्न सरकारी बिभागों में नौकरियों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिली है।2014 में चुनाव में जब 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था तब सबको यही लगा था की अगर प्रधान मंत्री नौकरियों में बृद्धि की बात कर रहे हैं तो यह बम्पर बृद्धि सरकारी नौकरियों में भी देखने को मिलेगी परंतु सरकारी नौकरियों में तो लगातार कमी देखने को मिली है बही प्राइवेट छेत्र की नौकरियों का डाटा ही उपलब्ध नहीं है।

2017 में SSC में गड़बड़ी से सम्बंधित आंदोलन भी किया गया,और चयनित छात्रों को लंबे बक्त तक जोइनिंग लैटर भी नहीं मिलने जैसी समस्याएं अब आम हो गयी हैं।


लगभग सभी राज्यों में बेरोज़गारों,ठेके पर रखे गए कर्मचारियों,अतिथि विद्वानों एवं बेरोज़गारों के अन्य समूहों द्वारा आंदोलन किये जा रहे है उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों को देख लें या मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों को पुरे भारत में यही स्थिति या तो सरकारी नौकरी है नहीं, ठेके की है अथवा कोई अन्य समस्या है बही प्राइवेट नौकरी से सम्बंधित डाटा ही नहीं है परंतु सरकार की नज़र में सब ठीक है।बम्पर नौकरियों का सृजन हुआ है बस डाटा नहीं है अथवा विपक्षी दलों की साजिश है बाकि सरकार की मानें तो सरकारी कर्मचारी खुश है किसी को कोई समस्या नहीं है परंतु असल में सरकार युवाओं से अच्छी नौकरी देने के अपने बादे से मुकर गयी है अथवा बादे को निभाने में असफल रही है अगर ऐसा नहीं होता तो सरकारी नौकरियों में तो बढ़ोत्तरी देखने को अवश्य मिलती।

जनसंवाद की अन्य किताबें

जनसंवाद

जनसंवाद

परंतु सरकारें आने से पहले तो सारी समस्याएं सुलझाने का बादा करती हैं आने से पहले ही कह दे हम से ना हो पायेगा

15 जुलाई 2018

शोभा भारद्वाज

शोभा भारद्वाज

बढ़ती जनसंख्या के सामने सरकारें हाथ खड़ा कर लेंगीं सरकार आएँगी जाएंगी अपना कार्यकाल पूरा करेंगी

15 जुलाई 2018

1

दिल्ली में लोकतान्त्रिक प्रक्रियाओं से छेड़छाड़

14 जुलाई 2018
0
1
0

दिल्ली का दंगल,दिल्ली का ड्रामा,धरना वाला मुख्यमंत्री जैसे शब्द आजकल सुनने को मिल जाते है मीडिया,नेता,संविधान बिशेषज्ञ सबके अलग अलग विचार हैं परंतु जो मुलभूत विचार है उसको ठेंगा दिखाने की कोशिश जरूर की जा रही यह स्पष्ट है।विशेषज्ञों का यह मानना है की दिल्ली में यह समस्या तब शुरू हुई जब दो अनुभवी

2

आर टी आई कानून को कमजोर करने की कोशिश

15 जुलाई 2018
0
2
0

प्रशासन में पारदर्शिता एवं भ्रष्टाचार से निजात पाने हेतु बक्त बक्त पर भारत एवं अन्य देशों में कानूनों की मांग लगातार होती रही है।प्रशासन में पारदर्शिता एवं भ्रष्टाचार का मुद्दा पूरी दुनिया में हमेशा से ही एक गंभीर मुद्दा रहा है इसी कड़ी में 2005 में सूचना का अधिकार कानून बनाया गया जोकि आम नागरिकों क

3

मोदीजी के राज में सरकारी नौकरियों की हालत

15 जुलाई 2018
0
1
2

मोदी जी 2014 में प्रधान मंत्री बनने से पूर्व चुनाव प्रचार में गए थे तो युवाओं से वादा किया था कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो हर बर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे।वादा तो अच्छा था सबने मान भी लिया और युवाओं ने भरपूर वोट देकर पूर्ण बहुमत की सरकार भी बना दी।अब देखते हैं

4

फुटबॉल वर्ल्ड कप में फ्रांस की जीत से सन्देश

16 जुलाई 2018
0
0
0

फ्रांस ने वर्ल्ड कप के फाइनल में क्रोएशिया पर जीत दर्ज की।दोनों ही टीमों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया एक छोटे से देश क्रोएशिया की टीम ने फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई और फाइनल में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया यह सराहनीय है परंतु फ्रांस की वर्ल्ड कप की टीम में आधे से भी ज्यादा 23 में से 15 खि

5

सोशल मीडिया और भारतीय राजनीति

17 जुलाई 2018
0
2
0

pic credit-anthony bordarao(medium.com)वर्तमान दौर में सोशल मीडिया आम आदमी के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है।आप चाहे पत्रकार हों चाहे व्यवसायी हों,विद्यार्थी हो अथवा,किसी सरकारी विभाग में नौकरी करने वाले आम कर्मचारी।सोशल मीडिया ने खास से लेकर आम लोगों की ज़िंदगी पर गंभीर प्रभाव डाला है।व्यवसाय,

6

शिक्षा के प्रति संबेदनशील दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार

18 जुलाई 2018
0
0
0

ऐसा दृश्य भारत के सरकारी स्कूलों में देखने को नहीं मिलता परंतु यह संभव हुआ है दिल्ली में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के प्रयासों से। दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में पिछले तीन बर्षों में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिले हैं।वर्त्तमान दौर में केंद्र सरकार हो अथवा राज्य सरकारें शिक्षा पर कम ही ध्यान दे

7

सफ़ेद धारियों वाली वो काली सड़क

24 दिसम्बर 2018
1
0
0

सड़क सुरक्षा को लोगों के द्वारा आंकड़ो, दुर्घटनाओं, लोगों की मृत्यु से जोड़कर देखा जाता है जबकि इसका एक और सबसेमहत्वपूर्ण पहलु है जिसका मुझे एवं मेरे जैसे अन्य आम लोगों को प्रतिदिन और दिनमें कई बार सामना करन

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए