भईया काले रंग की तो बात ही कुछ अलग है, ये बात अलग है कि इस रंग को लेकर बड़े बुजुर्गों ने जो फरमाया है उसे सुन कर बाकी रंगों के लोगों के कान खड़े हो जाते हैं, जैसे उनका कहना है कि इस रंग के पुरुष और महिलाएँ अक्सर दिल फेंक किस्म के होते हैं, इनकी अपने जीवन साथी से कुछ खास बनती नहीं है और अक्सर इस रंग के लोग दूसरों को देख कर जलते हैं इसलिए इनका रंग और काला होता जाता है। यही नहीं अगर इन्हें कभी लड़की बाजी करते पकड़ा गया और ये कह दिया गया कि "ज़रा अपनी सूरत भी देख ले कलूवे " तो आपको बदले में जवाब ये मिलेगा "कृष्ण जी और शिव जी का रंग भी तो काला था भईया"। तो भईया इन काले रंग वालों ने लौंडिया बाज़ी में भी PhD कर रखी है मज़ाल है कि कोई इन्हें इसके लिए दोषी ठहरा दे।
कहीं भी रिश्ता लेकर जाने पर इस रंग के लोगों को देखते ही तुरन्त न में जवाब दे दिया जाता है । लड़की हो या लड़का इस बात से घबराते हैं कि कहीं उनके दोस्तों और रिश्तेदारों में खिल्ली न उड़ जाए और कोई ये न कह दे कि वह देखो कलुआ की पत्नी आ रही है या वो देखो कलुटी का पति आ रहा है।
यही नहीं अगर आपने इन्हें इज़्ज़त से न पुकारा तो यह आपके जानी दुश्मन भी बन सकते हैं अर्थात अगर आपने इन्हें कल्लू, कलुआ, कल्लू राम, जामुनिया इत्यादि से संबोधित कर दिया तो आपकी ख़ैर नहीं। यह सिलसिला आज तक ऐसे ही चलता रहता लेकिन सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन ने इसे बदल दिया और अपनी एक फिल्म में ख़ुद का नाम "कालीया" रख लिया फ़िर क्या था हर काले पुरुष की छांती गर्व से चौड़ी हो गई। अब अगर कोई इन्हें " कालीया" बुला कर सम्बोधित करता था तो ये बिलकुल महानायक श्री अमिताभ बच्चन की तरह पलट कर उस व्यक्ति का अभिवादन करते थे। वो दिन है और आज का दिन है काले रंग के लोगों की इज़्ज़त ख़ुद की नज़रों में बढ़ गई।
अब मार्केट में "Fair & Lovely" क्रीम का शेयर बढ़ाने में भी इन्हीं लोगों का हाँथ था। क्रीम जब मार्केट में आई थी तो पुरुष हो या महिला हर काले रंग के व्यक्ति ने इस पर अपना हाँथ साफ़ किया ये बात अलग है कि न Fair हो पाए और न Lovely लेकिन क्रीम को इस प्रकार से प्रसिद्ध कर दिया कि महानायक श्री शाहरूख खान ने मर्दों के लिए बिलकुल नयी क्रीम लांच की Fair & Handsome पर नतीजा तो वही निकलना था न Fair होना था और न Handsome बनना था । काले रंग ने क्रीम पाउडर वालों की चांदी कर दी और सबने अरबों कमा लिए।
अब भईया काला रंग तो काला रंग ही है ऊपर वाले की देन इस पर चाहे जितनी सफेदी की चमकार घिस लो रहेगा तो काला ही।
-Ivan Maximus