आपको अपनी सारी चिंता, खुदा पर छोड़ देनी चाहिए। अगर आपने अपने पूरे विश्वास के साथ प्रभु यीशु मसीह को ग्रहण किया है तो?* आप आज से चिंता करना बिलकुल बंद कर दो। दुनियां के लोग क्या कह रहे हैं। चर्च के लोग क्या कह रहे हैं। इस बात की चिंता ना करो। खुदा के लिए आप धन्यवाद दो। *किसी भी बात की चिन्ता मत करो: परन्तु हर एक बात में तुम्हारे निवेदन, प्रार्थना और बिनती के द्वारा धन्यवाद के साथ परमेश्वर के सम्मुख उपस्थित किए जाएं। (फिलिप्पियों 4:6)* खुदा का वचन बता रहा है, की किसी भी बात की चिंता ना करो। अपने निवेदन खुदा तक लेकर जाओ, धन्यवाद करते हुए खुदा का, और खुदा को अपनी सारी बात बताओ। *तब परमेश्वर की शान्ति, जो समझ से बिलकुल परे है, तुम्हारे हृदय और तुम्हारे विचारों को मसीह यीशु में सुरिक्षत रखेगी॥ (फिलिप्पियों 4:7)* जब आप खुदा धन्यवाद करोगे, और चिंता करना छोड़ दोगे, तो खुदा की शांति आपको सुरक्षित रखेगी। *मेरे प्रिय भाई और बहनो, आज ये महीना का लास्ट दिन है। कल जब आप उठो, तो खुदा का धन्यवाद देना। और कल से कभी चिंता मत करना। खुदा को आपकी फिक्र है।*