shabd-logo

सा कला या विमुक्त्ये

19 मार्च 2016

188 बार देखा गया 188
featured image

कला संसार

"सा कला या विमुक्तेय" कला वह जो मुक्त कर दें l सजा दें जीवन को सुन्दरत्तम रूप में, छांव हो या धूप में सदैव तटस्थ रहे और ईश्वर को धन्यवाद कहे मन से l तन से स्वस्थ रहे, मन से मस्त रहे ओर करता रहे सृजन l 

सृजन वयक्ति व प्रकृति का कर्म व धर्म हैl शिशु का जन्म दम्पति का सर्वोत्तम सृजन हैl सजीव सृजन किसी भी दृष्टि से निर्जीव सृजन से कमतर नहीं हो सकता l ईश्वर व प्रकृति का सृजन सदैव सुन्दर होता है  l पेड़ , पहाड़, नदी, झरना व बादल आदि इत्यादि सभी सुन्दर है कभी असुन्दर नहीं होते l   मानव निर्मित कृत्रिम सृजन सुन्दर व असुन्दर होते है l 

मानव अपनी अपनी रूचि के अनुसार विषयों या विधाओं का चयन करते हैl  इसके बाद किसी माधयम से मन को सुख देने वाला कोई सृजन करते हैl साहित्य का सृजन अति प्राचीन हैl धीरे धीरे मानव सभ्यता के साथ नया कुछ करने के भाव ने अन्य कलाओं को जन्म का आधार दिया l मानव मन आज भी उसी भाव से अपनी सिध्द हस्त कला में प्रयासरत् हैl 

कला में आध्यातम भाव कम होता गया ओर बढता गया अर्थाभाव l इसी कारण जीवन मरण से मुक्त कर सकने वाली कला बन्धन कारी लगने लगी है l निर्णय आपका अपना कोनसी कला को चुने l श्रेष्ठ से श्रेष्ठत्तम सृजन कर सकने की अभिलाषा में ......l तथास्तु !

        -नारायण आसेरी, बीकानेर

अन्य डायरी की किताबें

3
रचनाएँ
jeengarsabha
0.0
जीनगरसहभा
1

जाग रहा है समाज—

13 मार्च 2016
0
4
2

     जीनगर समाज के राष्ट्रीय संगठन को लेकरपिछले एक माह से वाट्सअप व फेस बुक के माध्यम से चल रही मुहीम से बरसों से स्थिरसमाज में हलचल होने लगी है। सब की इच्छा है कि दूसरे समाजों की तरह हमारे समाज काभी राष्ट्रीय संगठन हो। ऐसा राष्ट्रीय संगठन जिसकी सभी जगह समान शाखाएं हो, जब सबको स्वीकारहो, जिसका सब लो

2

मैं मंजिल की ओर बढ़ता जा रहा

13 मार्च 2016
0
2
2

मैं मंजिल की ओर बढ़ता जा रहा,एक नया इतिहास गढ़ता जा रहा।वक्त गया ​बीत पर अफसोस नाजो बचा है जीत हेतु काफी हांइसका अब सदुपयोग करना है मुझेक्षण क्षण फिर भी फिसलता जा रहा।सबको लेके साथ आगे बढ़ना हैमुश्किलों के बावजूद चढ़ना हैबचना है फिसलने से हर पल मुझेपग पग पर संभलता जा रहा।बिन तुम्हारे कैसा होगा ये सफ

3

सा कला या विमुक्त्ये

19 मार्च 2016
0
1
0

कला संसार"सा कला या विमुक्तेय" कला वह जो मुक्त कर दें l सजा दें जीवन को सुन्दरत्तम रूप में, छांव हो या धूप में सदैव तटस्थ रहे और ईश्वर को धन्यवाद कहे मन से l तन से स्वस्थ रहे, मन से मस्त रहे ओर करता रहे सृजन l सृजन वयक्ति व प्रकृति का कर्म व धर्म हैl शिशु का जन्म दम्पति का सर्वोत्तम सृजन हैl सजीव सृ

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए