जीनगर समाज के राष्ट्रीय संगठन को लेकर
पिछले एक माह से वाट्सअप व फेस बुक के माध्यम से चल रही मुहीम से बरसों से स्थिर
समाज में हलचल होने लगी है। सब की इच्छा है कि दूसरे समाजों की तरह हमारे समाज का
भी राष्ट्रीय संगठन हो। ऐसा राष्ट्रीय संगठन जिसकी सभी जगह समान शाखाएं हो, जब सबको स्वीकार
हो, जिसका सब लोग
स्वत: ही अनुसरण करते हैं। जिसके जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक एक समान
कार्यक्रम हो । जो अपने आप में एक मिसाल हो। जो समाज के हित में बेहतरीन निर्णय
लेता हो। समाज के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हो। जिसका समाज हितेशी संविधान
हो। ऐसी अनेकों बातों को लेकर चर्चाएं होने लगी है। सबकी अपनी अपनी सोच के अनुसार
सुझाव आने लगे हैं। कुछ लोग मोबाइल से भी जानकारी चाहने लगे है। कि कब होगी
राष्ट्रीय बैठक कहां होगी । मैरा नाम लिखो इनको भी जोडो।
राष्ट्रीय बैठक में सामिल होने वालों की
सूची बढती जा रही है। 200 के करीब लोग
सुचीबद्ध हो चुके हैं। परन्तु अब बहुत से ऐसे स्थान बाकी है जहां 100 से ज्यादा समाज
के परिवार रहते हैं और वहां से कोई प्रतिनिधित्व नहीं आया है। ऐसे स्थानों के
चिन्हीकरण के लिए एक अलग से एक सर्वे अभियान चलाया है। प्रदेशवार, जिलेवार व तहसील
वार जीनगर समाज के परिवारों की संख्यात्म आंकड़ों का संकलन किया जा रहा है। ताकी
कोई स्थान जहां 50 से 100 परिवार है वहां
से एक या दो लोग प्रतिनिधि के रूप में सामने आये।
अब तक आये संख्यात्मक आंकड़े चौकाने वाले
हैं । राजस्थान के जालौर जिले की तहसील वार आंकड़े इस प्रकार है जालोर में 500 भीनमाल 600 सांचोर 300 सायला 100 जसवन्तपुरा100 रानीवाड़ा 100 आहोर 50 बागोड़ा मे 50 अन्य 20 लगभग 1800 परिवार जो अपने
आप में बड़ी संख्या है कई बड़े जिलों में इससे आधी संख्या भी नहीं है। जोधपुर में तो इतनी संख्या है कि उसे जिले की
बजाय एक प्रदेश मानकर कार्य करना पड़ेगा।
प्रतिनिधी सभा के लिए अनुपात को लेकर अब भी
में असमंज में हूं कि 50:1 या 100:1 रखा जाये।
राजस्थान के सभी जगह से आंकड़े आने के बाद ही प्रतिनिधीयों की संख्या का निर्धारण
किया जा सकेगा। फिलहार दोनों कार्यो को लेकर समाजबन्धु उत्साहित है। मैं सभी
सहयोगीयों का आदर के साथ हार्दिक धन्यावाद करते हुए निवेदन करना चाहुगां कि इस
कार्य को एक सकारात्मक अभियान के रूप में ले लोगों में जाग्रति हेतु जब भी कोई
सामाजिक संदर्भ में कार्यक्रम हो तो इस विषय पर चर्चा अवश्य करें लोगों के साथ
जानकारी को शेयर करते रहें।
अब तक आये इन प्रतिनिधियों में भी इस विषय
को लेकर आपसी चर्चा हो इसके लिए प्रतिनिधि सभा (राजस्थान) जैसे सभी प्रान्तों के
अलग अलग ग्रुप बनाने की आवश्यकता महसूस हो रही है। जिसमें केवल राष्ट्रीय संगठन के
चल रहे कार्यो के बारे चर्चाएं व विचार विमर्श चले । आपसी सकारात्मक संवाद हमें
जरूर अपने मंजिल की ओर ले जाएगा।
इसी आशा एवं विश्वास के साथ ।
आपका स्नेही — नारायण दास आसेरी, बीकानेर, मो.9414142641 पूर्व महासचिव
अ.भा. जीनगर समाज महासभा,
राजस्थान । निवास— जीनगर मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर, बीकानेर (राज.) 334401