shabd-logo

कवि द्विविधा

30 अप्रैल 2020

406 बार देखा गया 406

कलम शोर मचाती नहीं

शब्द गुनगुनाते नहीं

किताबें पड़ी हैं मगर,

किसी से पढ़ी जाती नहीं।

लेखक हो मशहूर

खर्चा पाते नहीं

लिखावट से इबादत की

महक अब आती नहीं।

कलम दुनिया बदल दें

ऐसा अब होता नहीं

प्रेमचंद लिए नए जूते

इसीलिए रोता नहीं।

' सत्य ' स्वयं गुरूर में

कलम चुभोता नहीं

अंतः कविता पेश है

कवि का भरोसा नहीं।

यथार्थ जैन की अन्य किताबें

किताब पढ़िए