shabd-logo

कोख का कष्ट

6 दिसम्बर 2016

220 बार देखा गया 220
featured image

सुनो मम्मी सुनो पापा तुम्हारी गुड़िया रानी हूँ

जो भैया की कलाई पर बंधे राखी सुहानी हूँ


मैं नन्हें दिल के सपनों से इसी आँगन में खेल ूंगी

नहीं मारो मुझे तुम कोख में दुनिया मैं देखूंगी

तुम्हारे प्यार के लम्हों की मैं भी इक निशानी हूँ


सुनो मम्मी सुनो पापा तुम्हारी गुड़िया रानी हूँ

जो भैया की कलाई पर बंधे राखी सुहानी हूँ


वो डॉक्टर चन्द रुपयों में मेरे अंगो को काटेगा

मैं भय से कांप जाती हूँ मुझे टुकड़ों में बाँटेगा

बहा देगा तुम्हारे खून को या फिर मैं पानी हूँ


सुनो मम्मी सुनो पापा तुम्हारी गुड़िया रानी हूँ

जो भैया की कलाई पर बंधे राखी सुहानी हूँ


मेरे बालों को दो छोटी सी चोटी से सजा देना

नज़र न लग सके माथे पे काजल भी लगा देना

अभी बचपन तो जीने दो तुम्हारी ही जवानी हूँ


सुनो मम्मी सुनो पापा तुम्हारी गुड़िया रानी हूँ

जो भैया की कलाई पर बंधे राखी सुहानी हूँ


मैं उलझे बाल सुलझाऊंगी माँ सर भी दबाऊँगी

सुनूँ पापा की आहट दौड़ कर पानी ले आऊँगी

करो पूरी लिखी तुमने अधूरी इक कहानी हूँ


सुनो मम्मी सुनो पापा तुम्हारी गुड़िया रानी हूँ

जो भैया की कलाई पर बंधे राखी सुहानी हूँ


यूँ रोकर पेट सहलाकर माँ ममता को नहीं बांधो

अगर मुझको बचाना है तो फिर मर्यादा भी लांघो

बिताया वक़्त तुमने साथ माँ यादें पुरानी हूँ


सुनो मम्मी सुनो पापा तुम्हारी गुड़िया रानी हूँ

जो भैया की कलाई पर बंधे राखी सुहानी हूँ


अगर बेटी नहीं होंगीं तो फिर बेटे नहीं होंगे

रुलाउंगी तुम्हें आंसू मगर खुशियों के ही होंगे

जो होंठो पर हंसी लाये वही आँखों का पानी हूँ


सुनो मम्मी सुनो पापा तुम्हारी गुड़िया रानी हूँ

जो भैया की कलाई पर बंधे राखी सुहानी हूँ


अगर डर है की बेटी संग में दौलत ले जायेगी

बुरी नज़रों से कैसे वो भला खुद को बचायेगी

सुनो मैं इक खजाना हूँ,कोई दरिया तूफानी हूँ


सुनो मम्मी सुनो पापा तुम्हारी गुड़िया रानी हूँ

जो भैया की कलाई पर बंधे राखी सुहानी हूँ


हुआ आकाश बेटी का हुई धरती ये बेटी की

खबर अखबार में पढ़ते रहे तुम रोज बेटी की

मुझे बहने दो मत रोको मैं नदिया की रवानी हूँ


सुनो मम्मी सुनो पापा तुम्हारी गुड़िया रानी हूँ

जो भैया की कलाई पर बंधे राखी सुहानी हूँ


वैभव दुबे

बी.एच.ई.एल

झाँसी


प्रियंका शर्मा

प्रियंका शर्मा

बहुत अच्छा , बहुत खूब ... कविता दिल से लिखी है

8 जुलाई 2017

1

शिक्षा का महत्व

6 अगस्त 2015
0
5
1

शिक्षा सागर मीठे जल काशिक्षा अम्बर बाहुबल काशिक्षा ज्ञान की प्यास बुझाएशिक्षा का अमृत जब छलकाशिक्षा बांधे प्रेम की डोरी मेंशिक्षा मिले माँ की लोरी मेंशिक्षा जीवन की प्रसन्नताशिक्षा स्नेह है आँचल काशिक्षा बेटियों का दर्पण हैशिक्षा बेटों का समर्पण हैशिक्षा का दीप आज जलेशिक्षा उजाला है कल काशिक्षा अप

2

मैं कृष्ण बना

14 अक्टूबर 2015
0
5
6

आप सभी कविगण व लेखकों से क्षमा चाहूँगाअत्यधिक व्यस्तता के कारण आप लोगों केबीच नहीं आ सका..आज अपनी पहली हास्य कविता जो 3 वर्ष पहले लिखी थी ,के साथ उपस्तिथ हूँ....इक रोज मैंने सोचा मैं कान्हा बन के जाऊँदिल का तार छेड़े ऐसी धुन मैं छेड़ जाऊँदृढ़ निश्चय पे अडिग हो है मन में मैंने ठानीकि गोपियों के साथ मैं

3

गजल

4 अक्टूबर 2016
0
2
0

4

कोख का कष्ट

6 दिसम्बर 2016
0
2
1

सुनो मम्मी सुनो पापा तुम्हारी गुड़िया रानी हूँजो भैया की कलाई पर बंधे राखी सुहानी हूँमैं नन्हें दिल के सपनों से इसी आँगन में खेलूंगीनहीं मारो मुझे तुम कोख में दुनिया मैं देखूंगीतुम्हारे प्यार के लम्हों की मैं भी इक निशानी हूँसुनो मम्मी सुनो पापा तुम्हारी गुड़िया रानी हूँजो भैया की कलाई पर बंधे राखी सु

5

एक ध्वज हो गया

7 अगस्त 2019
0
0
0

बिना रक्तपात वीर शिवा की तलवार काराणा जी के भाले का भी सम्मान हो गयारामबाण औषधि प्रयोग में ले आये जबअसाध्य रोग का संभव निदान हो गयाकई वर्षों पुराने एक विकट प्रसंग कादेश के दुलारे द्वारा समाधान हो गयाएक नागरिकता हुई एक ध्वज के तलेएक ही विधान एक संविधान हो गया

---

किताब पढ़िए