शब्द विस्तार कम हैं मेरा
लेकिन मैं लिखना जानता हूँ
बड़े-बड़े समुंद्रो का पानी खारा होता हैं
इतनी सी बात तो मैं भी जानता हूँ
छोटे कुँए का पानी पीना
ओर बताना कैसा लगता हैं
तुम स्वाद उसका खराब ही बताओगे
क्योंकि छोटा उसका आकार हैं
तुम मिठा पानी पीकर भी झुठ बोलते हो
इतनी सी बात तो मैं भी जानता हूँ
उभरता हुआ कवि - Devraj Dangi