दोस्तों आज मैं आपसे जीवन की एक ऐसी घटना का जिक्र करने वाला हूं, जिसने मेरी जिंदगी की सोच बदल दी। आज से काफी समय पहले मैं बहुत परेशान था। मेरी बिल्कुल टूट चुका था, थक चुका था। जीने की उम्मीद को चुका था। सिर्फ चारो ओर अंधेरा अंधेरा नजर आता था। जीने की कोई इच्छा नहीं कोई रोशनी नही कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। ईश्वर से सिर्फ मौत की भीख मांगता रहता। मैं इतना परेशान था की ना ही काम खोलने के पैसे ना कुछ उम्मीद। ऐसे समय मैं अपने गुरु जी पास पहुंचा। उनसे काफी बातचीत के बाद मैने उनसे से सवाल किया की गुरु जी इतनी समस्या और इतनी तकलीफ क्यों दे रहा है ? ईश्वर का मैंने का क्या बिगाड़ा है ? जो मैं इतना परेशान हूं,। मैं कौन हूं ? मैं क्या हूं? । इस पर गुरु देव पहले तो मुस्कराए और मेरी तरफ देखने लगे। कुछ देर शांत रहने के बाद बोले बेटा तेरे इस सवाल का उत्तर तुझे ढूढना होगा हां लेकिन इसके लिए आपको एक कहानी सुनाता हूं आपको।
इससे आगे का अंक अगले भाग में
दोस्तो अगर मेरी दास्तान पसंद आए तो लाइक जरुर कीजिएगा।
ज्योतिष संबंधित समस्या, हीलिंग से संबंधित, पैरानॉर्मल से संबंधित समस्या के समाधान के लिए संपर्क कर सकते है।
संपर्क सूत्र - +918826443249
व्हाट्स ऐप - +919818512804