shabd-logo

मजिंल

29 सितम्बर 2021

9 बार देखा गया 9
" मंजिल की चाहा करने निकली मै
  पर मंजिल ना मेरी मुझे मिली
कोई तो बताये ये क्यों हुआ
आखिर क्यों में यही पर रुकी
सोचा जो वो ना हुआ
मजिंल की चाह में, मै अपनों से दूर हुई
पर फिर भी मुझे
मेरी मजिंल नही मिली
ऐसा क्या हुआ कि मेरे रास्ते भटके
 और मै अपनी दिशा से भटकी
क्यों हुआ पर जो हुआ सो हुआ
पर मेरी मंजिल मुझे नही ही
मजिंल की चाह करने निकली मै
पर मंजिल ना मेरी मुझे मिली "
3
रचनाएँ
Bhumika की डायरी
0.0
यह किताब पूरी जीवन के बारें में है इस किताब में जीवन के महत्व और रिश्तों को बताया गया है

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए