चन्द्र वदन चंचल चितवन रूप सुहाना मेरी जोगन का
नम्र ह्रदय तारे सी चमक चांदनी सा वदन मेरी जोगन का।
हुस्न की मलिका है वो वहारों की रानी
वफा की देवी है वो मेरी दीवानी
इस मतलब फरोसी दुनिया में उसने समर्पित कर
अपने को मुझे बनी मेरी जिन्दगानी
हुस्न परी है वो रस से भरी रसदानी
मेरी दौलत शोहरत की है वो कहानी
दुनिया में क्या दम था मुझे हराने का
समर्पण से उसके हार मानी जगजानी
तममुक्त सव्रयुक्त मैं दीवाना रत्न जडित यौवन का
चन्द्र वदन चंचल चितवन रूप सुहाना मेरी जोगन का।
नमननननननननन