shabd-logo

गांव की गोरी

5 नवम्बर 2015

351 बार देखा गया 351

जब हो प्यार किसी गोरी से

बलखाती इठलाती गांव की गोरी से।

देख वो अपने प्यार को

दिल में बसे दिलदार को

नयनों में छिपे

वर्षों के इंतजार को

होठों पर मुस्कान लाए वो चोरी से

जब हो प्यार किसी गोरी से

बलखाती इठलाती गांव की गोरी से।

नखराली होती हैं उसकी अदायें

मतवाली होती हैं उसकी फिजायें

मगर बड़ी ही खूब होती हैं

उसकी रसताली कामुक सदायें

जो रखें समानता चांद चकोरी से

जब हो प्यार किसी गोरी से

बलखाती इठलाती गांव की गोरी से।

न भूले कभी अपना वो वायदा

न तोडे कभी अपना वो कायदा

प्यार की रास रसीली दुनिया में

न ले कोई अपना वो फायदा

क्योंकि बंध ही जाये वो सच्ची प्रीत की डोरी से

जब हो प्यार किसी गोरी से

बलखाती इठलाती गांव की गोरी से।

चाहत के लिये हद से वो गुजर जाये

इबादत के लिए रब से वो लड आये

अपनी वफा की दुनिया में

राहत के लिए सबसे वो झगड आये

सोनू का दिल चाहता है जुडना ऐसी हसीन किशोरी से

जब हो प्यार किसी गोरी से

बलखाती इठलाती गांव की गोरी से।

। रचनाकार::सोनू सागर उर्फ सुशील कुमार आर्य

article-image

सुशील कुमार आर्य की अन्य किताबें

1

गांव की गोरी

5 नवम्बर 2015
0
6
0

जब हो प्यार किसी गोरी सेबलखाती इठलाती गांव की गोरी से।देख वो अपने प्यार कोदिल में बसे दिलदार कोनयनों में छिपेवर्षों के इंतजार कोहोठों पर मुस्कान लाए वो चोरी सेजब हो प्यार किसी गोरी सेबलखाती इठलाती गांव की गोरी से।नखराली होती हैं उसकी अदायेंमतवाली होती हैं उसकी फिजायेंमगर बड़ी ही

2

मेरी जोगन

6 नवम्बर 2015
0
8
0

चन्द्र वदन चंचल चितवन रूप सुहाना मेरी जोगन कानम्र ह्रदय तारे सी चमक चांदनी सा वदन मेरी जोगन का।हुस्न की मलिका है वो वहारों की रानीवफा की देवी है वो मेरी दीवानीइस मतलब फरोसी दुनिया में उसने समर्पित करअपने को मुझे बनी मेरी जिन्दगानीहुस्न परी है वो रस से भरी रसदानीमेरी दौलत शोहरत की

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए