shabd-logo

नारी सशक्तिकरण और पुरूष

13 जनवरी 2018

174 बार देखा गया 174
स्त्री की भूमिका सदियों से सुंदरता, कोमलता, करूणा, प्रेम, अन्नपूर्णा की रही है दूसरी और पुरुष कठोर, शक्ति का प्रतीक, जीवन की हर मुश्किलों को झेलने वाला कहा गया है । कहते हैं --जिस परिवार में पुरुषों की संख्या ज्यादा होती है उस परिवार के लोग अपने आप को ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं अर्थात पुरुष संरक्षक और पालक की भूमिका निभाते हैं ।वैदिक काल से हमारा समाज व्यवस्थित चला आ रहा है जिसमें पुरूष कमाने वाला और घर की नारी घर को संभालने वाले की भूमिका निभाती है । गृहस्थी दोनों चलाते हैं । एक घर में रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करता है दूसरा जीविकोपार्जन के लिए घर से बाहर जाता है । उस समय पुरूष की किसी बीमरी या शारीरिक विकलांगता के कारण ही महिला को मजबूरी में घर से बाहर जाना पड़ता था । सदियों से चली आ रही इस सुचारु व्यवस्था को खुद पुरुषों ने ही भंग किया है । स्वयं पुरुषों का अपने दायित्वों से विमुख हो जाना ही स्त्रियों को घर की चारदीवारी से बाहर लाया है । आखिर क्या हुआ जो एक नारी घर के सुरक्षित माहौल को छोड़ कर घर की चारदीवारी से बाहर निकल आत्मनिर्भर बनने को मजबूर हुई ? इसका श्रेय पुरुषों पर ही जाता है । वैदिक काल में विवाह के वक्त पुरुष और नारी कुछ प्रतिज्ञायों में बंधते थे जब तक मनुष्य ने प्रतिज्ञाओं के अंदर रह कर जीवन निर्वाह किया तब तक कोई दुविधा नहीं हुई । जैसे-जैसे समय बीतता गया वैदिक काल का पतन हुआ समाज धर्म से विमुख होता गया और इसकी सजा नारी को भोगनी पड़ी । वैदिक काल में हमारे समाज में नारी को बहुत सम्मान प्राप्त होता था । नारी को गृह लक्ष्मी, अन्नपूर्णा, त्याग और करुणा की देवी के नाम से पुकारा जाता था मगर पुरुष की सत्तात्मक छवि ने नारी की इज्जत को तार-तार कर दिया । पुरूष मर्द होने का रौब जमाता । नारी पर घरेलू अत्याचार का अध्याय शुरु हो गया । स्त्री घर की चारदीवारी में रहती थी इसलिए आर्थिक रूप से सक्षम न होने के कारण पुरुषों के अत्याचारों का शिकार होती थी । 'भला है बुरा है जैसा भी है मेरा पति सिर्फ देवता है' । पुरूष के अत्याचारी और गलत होने पर भी नारी यही राग अलापती थी । मानसिक, शारीरिक अत्याचारों ने ही नारी को चार दिवारी लांघने को मजबूर कर दिया और यहाँ से शुरू हुआ महिला सशक्तिकरण की आवाज का आगाज़ इसका परिणाम यह हुआ नारी गृहणी वाली छवि को त्याग कामकाजी महिला बन गई । उसने अब दूसरी महिलाओं को जागरूक करना शुरू कर दिया और एक नारी दूसरी नारी की प्रेरक बन कर सामने आई । फलस्वरूप अब प्रत्येक महिला आर्थिक आजा़दी चाहने लगी और पुरुषवादी मानसिकता वाले समाज से मुक्ति चाहने लगी । समाज में गृहस्थ जीवन की गांठे खुलने लगी । महिला अब आजादी चाहने लगी । महिलाएँ हर व्यवसाय से जुड़ने लगीँ । महिलाओं ने धीरे-धीरे पुरुषों के रोजगार के अवसरों पर कब्जा करना शुरू कर दिया । महिलाएँ पुरुषों से अच्छी कर्मचारी साबित होने लगीं । आज नारी हर क्षेत्र में आगे हैं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है या यूं भी कह सकते हैं कि उससे आगे निकल गई है । आज की नारी सक्षम और सशक्त है । आज के संदर्भ में उसको लाचार कहना अतिशयोक्ति होगा । आज मंज़र ऐसा है कि पुरुष महिलाओं से प्रताड़ित हैं उनको रोजगार के अवसर कम मिलते हैं क्योंकि कार्यस्थल पर भी स्त्री को पुरुषों से ज्यादा सक्षम और मेहनती माना जाता है । यहाँ एक प्रश्न यह उठता है कि क्या महिलाएँ को सशक्तिकरण की आवश्यकता है । वह स्वयं में इतनी शक्तिशाली है उसे सशक्तिकरण की क्या आवश्यकता । नारी आज हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे है । आज भी यह आलम है शीश झुकता है पुरूषों का नारी के आगे घर में रखा था बांधकर जिसको उसने आज बंधी बना है उसी के आगे ।।

नीरू मोहन'वागीश्वरी' की अन्य किताबें

1

यह कैसी शिक्षा

12 जनवरी 2018
0
1
1

विषय – नई शिक्षा नीति नीति चाहे नई हो या पुरानी उसका उद्देश्य केवल विद्यार्थियों का सर्वाँगिण विकास होना चाहिए । क्योंकि आज जिनके भविष्य को हम संवारने की बात कर रहें है वही कल देश के भविष्य के निर्माता की भूमिका निभाएँगे । कहा भी गया है कि भवन निर्माण करते समय अगर एक भी ईंट गलत लग जाती है तो भवन का

2

नारी सशक्तिकरण और पुरूष

13 जनवरी 2018
0
0
0

स्त्री की भूमिका सदियों से सुंदरता, कोमलता, करूणा, प्रेम, अन्नपूर्णा की रही है दूसरी और पुरुष कठोर, शक्ति का प्रतीक, जीवन की हर मुश्किलों को झेलने वाला कहा गया है । कहते हैं --जिस परिवार में पुरुषों की संख्या ज्यादा होती है उस परिवार के लोग अपने आप को ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं अर्थात पुरुष संरक

3

अंकों और विषय चयन का दबाव ज़रूरी

29 मई 2018
0
1
0

कहानी के माध्यम से संदेशयुक्त लेख ****बच्चों पर पढ़ाई और अंकों का दबाव न डालें । ****** पिताजी की इच्छा है कि रोहन दसवीं में कॉमर्स विद् मैथ्स ले ……। रोहन का दसवीं का परीक्षा परिणाम निकलने वाला है । घर में सन्नाटा छाया हुआ है । नेट पर परिणाम की घोषणा हो चुकी है । रोहन घर आता है । माँ पूछती है… रो

4

प्रतिभा पलायन क्यों ज़रा सोचिए

30 मई 2018
0
0
0

लेख प्रतिभा पलायन क्यों… ज़रा सोचिए ******************* *देश के हित को सोचकर ही , हम सब को आगे बढ़ना है | प्रतिभा पलायन नहीं निष्कर्ष, हिंदुस्तान में ही अपना सर्वस्व कायम रखना है | प्रतिभा संपन्न व्यक्ति ही किसी समाज या राष्ट्र की वास्तविक संपदा होती है| इन्हीं की दशा एवं दिशा पर देश का भविष्य न

5

विद्यार्थियों में गिरते जीवन मूल्य

23 जुलाई 2018
0
1
1

कहते हैं जो विद्यार्थी शिक्षक का सम्मान नहीं करते उन्हें ज्ञान प्राप्त नहीं होता यह बात अब आई गई सी लगती है । आज विद्यार्थियों में गिरते मूल्यों का एक मुख्य कारण उनके स्वयं के अभिभावक है । ऐसा क्यों …? प्रताड़ित आज विद्यार्थी नहीं समस्त शिक्षक हैं जो देश का भविष्य निर्माण करते हैं इस विषय पर लिखने

6

मेरा भारत 2020

12 अगस्त 2018
0
2
0

मेरा भारत 2020 (लेख) परतंत्र भारत में नहीं जन्मे न देखी है परतंत्रता भारतीय होकर भी दोस्तों पाश के बंधनों में जकड़ी है हमारी स्वयं की विचारशीलता जी हाँ मित्रों आज स्थिति यह है कि हम स्वतंत्र होते हुए भी परतंत्र हैं । परतंत्र हैं अपने ही विचारों के अपनी ही सोच के

7

स्वतंत्र भारत मेरा भारत

14 अगस्त 2018
0
2
0

वीरों को शत्-शत् नमन करते हुए समस्त देशवासियों को 72वें स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ! ***स्वतंत्र भारत… मेरा भारत*** लेख स्वतंत्र है भारत देश हमारा इस मिट्टी के हम वासी हैं । भारत देश की शान की खातिर हर राही के हम साथी हैं । सीमा की रक्षा पर जो वीर तैनात हैं भारतवासी हैं । उनके हर कतरे

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए