shabd-logo

Nadan

5 मार्च 2022

21 बार देखा गया 21

अंधकार से भरे जीवन में अभी भी एक कोना दीप्तिमान है,

रोज की उधेड़बुन के बीच अभी भी सुकून की दरकार है ,

कई सपने टूटे पर अभी भी बहुत से सपने उड़ने को बेकरार हैं,

यूं तो इस चंचल मन पर कई चोटों के निशान हैं पर

 अभी भी ये मन नादान है दोबारा उड़ने को तैयार है।

Aditi Sharma की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए