shabd-logo

पुस्तक लेखन प्रतियोगिता अगस्त

2 अगस्त 2022

16 बार देखा गया 16

कहानी घर घर की

एक बार एक गाँव में एक आदमी रहता था । जिसका नाम टीटू था । उसकी शादी हो चुकी थी और एक छोटा बेटा था ।    वो बहुत कंजूस किस्म का व्यक्ति था। उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया और बेटा अपने पास रख लिया । कुछ समय पश्यात उसने दूसरी औरत से विवाह कर लिया। वो उसके बेटे मोंटू को बहुत प्यार करती और उसका धयान रखती थी । एक साल बाद उसे भी एक बेटा हुआ उसका प्यार उसके प्रति बढ़ गया और वो मोंटू का जरा भी धयान नहीं रखती थी। वो अपने बेटे को स्कूल में भेजती और उससे घर के सारे काम करवाती और उसे खाना भी बहुत कम देती थी । वो सिन प्रति दिन कमजोर होने लगा । पर तब भी उसे उस पर तरस न आया । उसने एक दिन उस पर चोरी का आरोप लगाया और उसे उसके प8ट के हाथों ही घर से निकलवा दिया । वो रोटा हुआ घर से निकल गया । रास्ते में उसे भूख लगी उसने एक फल वाले से फल मांगे पर उसने बिना पैसे के देने से मन कर दिया । एक अमीर व्यक्ति की गाड़ी वहाँ पर रुक गई उसने लोगो को उसकी गाड़ी को थोड़ा धका देने को कहा पर कोई उसकी मदत करने न गया । मोंटू ने उसकी बात सुनी और उसकी गाड़ी को धक्का देने में मदत करने लगा । उसकी गाड़ी चल पड़ी । उसने गाड़ी को थोड़ा आगे जा कर रोक और उसके बारे में पुश उसने अपनी सारी आप बीती सुनाई ये सुन कर उस अमीर आदमी को बहुत दुःख हुआ और वो मोंटू को अपने साथ ले गया । उसकी पत्नी भी मोंटू को देख कर बहुत खुश थी क्योंकि उनकी कोई औलाद नहीं थी । उन्होंने मोंटू को एक अच्छे स्कूल में पढ़ाया मोंटू बहुत समझदार था। अब वो बड़ा हो गया । उसने अब उस अमीर व्यक्ति का सारा कारोबार संभल लिया। अब उस अमीर व्यक्ति ने उसका विवाह कर दिया । अब वो ख़ुशी से रहने लगा । उसने अपने खुद के कमाये हुए पैसो से उसने एक प्लाट ख़रीदा और वह एक घर बना कर किराये पर दे दिया । उसके घर में एक बेटी हुई । और वो उससे बहुत प्यार करता । और उसकी हर मांग को पूरा करता । और अपनी नयी फॅमिली का धयान रखता । 



Krishna की अन्य किताबें

4
रचनाएँ
Krishna की डायरी
0.0
में कृष्णा आप सभी में नमस्कार करता हु। और अपनी किताब के बारे में बताता हूं मेरी किताब में जीवन की सच्ची घटनाओ का उलेख है जिससे की आप कोई गलती न करे और कदर करे समय की ।
1

पुस्तक लेखन प्रतियोगिता अगस्त कहानी घर घर की

31 जुलाई 2022
2
1
2

कहानी गजर घर की लेखकः कृष्णा एक गाँव में तीन भाई अपने माता-पिता के साथ रहते थे । वे सभी बहुत खुशहाल जीवन बिता रहे थे । दो भाई बाहरवी तक ही पढ़े लिखे थे और एक भाई उनसे बहुत पड़ा लिखा था । तीनो ने अपना का

2

पुस्तक लेखन प्रतियोगिता अगस्त घर घर की कहानी

1 अगस्त 2022
0
1
0

नमस्ते , एक शहर में अमीरचाँद नाम का व्यक्ति रहता था । वो बहुत अमीर था । उसका एक बेटा था वो बहुत खर्चालु था वो दिन के बहुत पैसे खर्च करता था। उसके पिता ने उसे पैसो के महत्व के बारे में बहुत बताया और कह

3

पुस्तक लेखन प्रतियोगिता अगस्त

2 अगस्त 2022
0
1
0

कहानी घर घर की एक बार एक गाँव में एक आदमी रहता था । जिसका नाम टीटू था । उसकी शादी हो चुकी थी और एक छोटा बेटा था ।    वो बहुत कंजूस किस्म का व्यक्ति था। उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया और बेटा अपने पास रख

4

पुस्तक लेखन प्रतियोगिता अगस्त

4 अगस्त 2022
0
0
0

कहानी घर घर की माँ  की कहानी 1 एक शहर में एक माँ और उसके 6 पुत्र और एक पुत्री थी। 4 पुत्रो और पुत्री की शादी हो चुकी थी। और 2 हे बाकि थे उसमे से एक की भी शादी हो गई। बड़े पुत्र के 3 बेटे और 1 बेटी थी ।

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए