आसरा इस जहां का मिले ना मिले...
आसरा इस जहां मिले ना मिले
"माँ" तेरा सहारा सदा चाहिए
मेरी धीमी है चाल और पथ है विशाल
मेरी धीमी है चाल और पथ है विशाल
हर तरफ मुसीबत है तू ही सम्हाल
पैर मेरे थके हैं चले ना चले
पैर मेरे थके हैं चले ना चले
मेरे दिल में इशारा तेरा चाहिए....
आसरा इस जहां का मिले ना मिले
"माँ" तेरा सहरा सदा चाहिए..
यहां खुशियां हैं कम और ज्यादा है गम
यहां खुशियां हैं कम और ज्यादा है गम
जहां देखो वहां है भरम ही भरम
मेरी खुशियों की कलियाँ खिले ना खिले
मेरी खुशियों की कलियाँ खिले ना खिले
मेरे मन मे बसेरा तेरा चाहिए....
आसरा इस जहां का मिले ना मिले
"माँ" तेरा सहारा सदा चाहिए...
कभी अनुराग है कभी वैराग है
तेरे चरणों में माता ये संसार है
मेरी चाहत की दुनियां बसे ना बसे
मेरे मन में बसेरा तेरा चाहिए
आसरा इस जहां का मिले ना मिले
"माँ" तेरा सहारा सदा चाहिए
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
.