shabd-logo

रोशनी एक बहादुर लड़की । भाग 21।

6 सितम्बर 2023

14 बार देखा गया 14
परी रोशनी का फोन लेकर अपनी संघर्ष भैया से बात करती है कहती है भैया आपको पता है इस कॉलेज की टीचर  बहुत अच्छी है उन्होंने मुझे घूमने के लिए बाजार ले आई है मेरे लिए ढेर सारे खिलौने खरीदी मेरे लिए नए कपड़े भी खरीदे मिठाइयां भी खिलाई और इतना ही नहीं वह हमारी मां भी बन गई है और वह आपकी भी मा बनेगी मैं उन्हें अपनी मां बुला सकती हूं आप भी उन्हें अपनी मां बुलाए टीचर बहुत अच्छी हैं ।


संघर्ष परी की बातें बहुत ख़ामोशी से सुनता है और कहता है मैं तुम्हारी टीचर  से जरूर मिलूंगा संघर्ष कि यह बात सुन परी काफी खुश होती है लेकिन संघर्ष काफी घबरा रहा होता है उसे लगता है कहीं परी उससे दूर न चली जाए आखिर यह रोशनी मैंम उसकी लगती क्या है रोशनी के पास हमारी परी की तस्वीर कैसे आई कहीं यह सच में तो नहीं  यह परी की मां है अगर ऐसा हुआ तो वह परी को अपने साथ लेकर जाएंगे और मैं अकेला रह जाऊंगा अपनी बहन की बगैर मैं नहीं रह सकता मैं ऐसा नहीं होने दूंगा इस बात का पता कभी नहीं चलने दूंगा की परी हमारी सगी बहन नहीं है किसी को नहीं कभी भी नहीं अपनी मन में बड़बड़ाता है 

अब वह यह दिन रात सोचता है यह परी आखिर क्यों नृत्य कॉलेज ही गई
उसे इस बात का डर हमेशा सताता है कि अब परियों से दूर हो जाएगी वह कहता है नहीं मैं अपने परी को किसी दूसरे कॉलेज में दाखिला दिलवाऊंगा उसे कॉलेज में नहीं रहने दूंगा मैं ऐसा करूंगा जरूर करूंगा हां यह ठीक रहेगा

परी जब जब अब संघर्ष को फोन करती है उसमें ज्यादातर बातें वह रोशनी की करती है रोशनी से मिलकर उसे काफी अच्छा लगता है और वह संघर्ष को भी बुलाती है रोशनी से मिलने के लिए पर कोई ना कोई बहाना करके संघर्ष हर बार उससे मिलने की बात टाल देता है एक बार परी रोशनी से कहती है रोशनी मैडम जी आप ही चलिए ना हमारे घर हमारे भैया से मिल लीजिएगा उन्हें बहुत काम होता है इसलिए वह नहीं आ पा रहे हैं चलिए ना परी के बार-बार जीद करने पर रोशनी उसके घर उसके भाई से मिलने जाती है लेकिन जब वह घर पहुंचती है तो संघर्ष घर पर नहीं रहता है वह अपने काम पर कहीं गया होता है रोशनी कहती है चलो अभी मैं जा रही हूं फिर कभी आकर तुम्हारे भैया से मिल लूंगी पर परी करती है नहीं मैंम कुछ देर रुक जाइए हमारे भैया आते ही होंगे रोशनी रुक के इंतजार करती है इंतजार करते-करते शाम हो जाती है शाम होने पर जब संघर्ष अपने घर लौटता है तो अपने परी को देखकर काफी खुश होते है

इधर परी रोशनी को लेकर अपना घर दिखाने के लिए उन्हें घर के अंदर ले आती है कहती है मैं पहले आप मेरा घर देख लीजिए उसके बाद भैया से मिलवाते हैं जब वह घर में जाती है तो वहां पर वह परी की तस्वीर  देखती है वह परी की बचपन की तस्वीर थी परी की बचपन की तस्वीर देखकर वह अचंभित रह जाती है क्योंकि वह उसकी परी की तस्वीर रहती है 
उसे पूरी तरीके से भरोसा हो जाता है यह उसी की बेटी परी है वह प्यार भरी नजरों से परी को देखते हैं परी का मस्तक चूमती है परी को खूब खिलाती है बहुत लाड प्यार करती है
अब परी रोशनी को अपनी संघर्ष भैया से मिलाती है कहती है यह हमारे संघर्ष भैया और संघर्ष भैया यह हमारी रोशनी मैम
रोशनी ढेर सारी बातें करती है रोशनी से बातें करके संघर्ष को भी काफी अच्छा लगता है 
बातों ही बातों में रोशनी साहस करके संघर्ष से पुछती है आप के घर में कौन कौन रहता है संघर्ष बताया मैं और मेरी बहन परी इसके अलावा हमारा इस दुनिया में कोई नहीं फिर रोशनी पुछती है क्या परी आपकी संगी बहन है इस बार भी संघर्ष कहता है है 
इसके रोशनी कहती है हमारी भी एक बेटी थी जो 5 साल पहले एक मेले में खो गई थी मैंने बहुत ढूंढा पर वह नहीं मिली लेकिन उसकी एक तस्वीर मेरे पास है तस्वीर दिखाते हुए उसे कहती है और वही तस्वीर आपके घर में भी है मैंन परी से पूछा तो वह कहीं यह हमारी तस्वीर यह कैसे हो सकता है आपकी बहन की तस्वीर मेरे बेटी की तस्वीर से कैसे मिल सकती है
इस बार तो संघर्ष को काफी गुस्सा आ जाता है वह कहता है हमने एक बार कहा ना वह हमारी बहन है सगी बहन उसका नाम परी है उसके बाद वह किसी की बेटी नहीं है सिर्फ हमारी बहन है कृपया करके आप यहां से चली जाइए और फालतू में मेरा दिमाग मत खाइए वैसे भी मैं दिन भर काम करके बहुत थक चुका हू

लेकिन रोशनी बार-बार गिड़गिड़ाती है संघर्ष से कहती है मुझे मालूम है यह हमारी बेटी है प्लीज हमारी बेटी को हमें वापस दे दो आपका बहुत उपकार होगा बेटा भगवान आपको सलामत रखेंगे ढेर सारी खुशियां देंगे प्लीज हमारी बेटी को हमें वापस दे दो मुझे पता है यह हमारी बेटी है आप झूठ बोल रहे हैं 5 सालों में ऐसा कोई दिन नहीं हुआ जब मैं अपनी बेटी को याद नहीं किया और तो और मैं हर बर्थडे पर उसके लिए उपहार भी लाती हूं क्योंकि मुझे भरोसा था मेरी परी जरूर मिलेगी और जब वह आज मिल गई तो आप कहते हैं वह हमारी बेटी है ही नहीं वह सिर्फ आपकी बहन है हमें हमारी बेटी वापस दे दो बेटा
संघर्ष कहता है मैंने कहा नहीं एक बार आपसे यह आपकी बेटी नहीं है यह किसी मेले में मुझे नहीं मिली बल्कि यह मेरी सगी बहन है आप यहां से चली जाइए और कभी हमारी बहन से मत मिलिइगा 
रोशनी उदास होकर वहां से चली जाती है और घर जाकर प्रमोद और माधुरी चाची से वह सारी बातें बताती है और कहती है मुझे हर हालत में मेरी बेटी वापस चाहिए और इधर संघर्ष अपनी परी से कहता है तू कभी भी नृत्य कॉलेज अब नहीं जाएगी अपनी रोशनी मैंम से नहीं मिलेगी वादा कर लेकिन परी कहती है क्यों रोशनी मैंम तो बहुत अच्छी है फिर भी आप उनसे मिलने के लिए क्यों मना कर रहे हैं मैं तो मिलुगी उनसे वह तो मेरी मां भी है वह मुझे ढेर सारे खिलौने लाती हैं और तो और वह मेरा बहुत ख्याल रखती हैं परी का यह बात सुन संघर्ष को गुस्सा आ जाता है और वह एक थप्पड़ लगा देता है लेकिन थप्पड़ लगाने के बाद उसे बहुत अफसोस होता है और वह अपने हाथों को गर्म लोहे से जलता है यह देखकर परी आती है और कहती है ठीक है संघर्ष भैया आप रहते हो तो मैं रोशनी बहन से कभी नहीं मिलेगी और अगर वह मुझसे बातें भी करेंगे तो मैं उनसे नहीं करूंगी और तो और मैं कॉलेज भी नहीं जाऊंगी अब तो आप खुश है ना अपने भैया के लिए क्या मैं इतना भी नहीं कर सकती वैसे भी मुझे आपसे प्यार इस दुनिया में कोई नहीं आप ही मेरी दुनिया हो यह कहकर वह मुस्कुराती है उसका मुस्कुराना चेहरा देख संघर्ष भी मुस्कुराता है और दोनों खुश होते हैं 
क्रमशः
22
रचनाएँ
रौशनी इक बहादुर लड़की
0.0
यह कहानी पुरी तरह काल्पनिक है अगर यह कहानी किसी व्यक्ति विशेष जाती समुदाय से मिलती है तो यह मात्र एक संयोग होगा मुझे विश्वास है कि यह कहानी आप लोगों Pको उतनी ही पसंद आएगी जितनी की बाकी की कहानियां पसंद आती है यह कहानी है एक लड़की की जो मध्यम वर्गी परिवार से संबंधित है बचपन में ही उसके पिता को अपाहिज हो जाने के कारण पूरे घर की जिम्मेदारी उसके कंधों के आ जाती है और वह अपनी सूझबूझ से और कठिन परिश्रम करके अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करती है
1

नारी का साहस

16 अगस्त 2023
11
1
1

हमेशा हंसती मुस्कुराती मासूम सी बड़ी चंचल एक प्यारी लड़की जिसका नाम है रोशनी कपड़े की दुकान में काम करती है महीने का 9000 तनख्वाह मिलता है और बड़ी ईमानदारी से वह अपने काम को करती है इस तनख्वाह के साथ

2

रोशनी इक बहादुर लड़की ।भाग 2 ‌।

21 अगस्त 2023
3
2
0

अतः रोशनी बहुत उदास होती है लेकिन वह कहती है कि मेरे परिवार वाले एक दिन मुझसे जरूर मिलेंगे मैं उन्हें ढूंढ लूंगी कहीं भी हो मैं उन्हें जरूर ढूंढ दूंगी केशव चाचा भी कहते हैं हिम्मत रखो रोशनी

3

रोशनी एक बहादुर लड़की ।भाग 3।

21 अगस्त 2023
1
0
0

रोशनी को इस बात की खुशी है कि उसके परिवार वाले मिल गए लेकिन इस बात का इतना ही दुख है कि रिंकी की यह हालत है और आलोक कभी घर नहीं लौटा वह अपने परिवार वालों से मिलने का निश्चय करती है और कहती है रिंकी तू

4

रोशनी इक बहादुर लड़की । भाग 4 ।

24 अगस्त 2023
0
0
0

रोशनी की मां भावुक हो जाती है रोशनी की आंखों में भी खुशी के आंसू आ जाते हैं सुमन रोशनी को गले से लगा लेती है रोशनी बचपन से ही सुमन के गले लगे को तड़प रही होती है यह सब देखकर

5

रोशनी इक बहादुर लड़की ।भाग 5।

24 अगस्त 2023
1
0
0

ढूंढते ढूंढते रोशनी एक दिन अहमदाबाद पहुंच जाती है अहमदाबाद की एक स्टील कंपनी में उसका भाई काम कर रहा होता है अब वह अपने भाई आलोक को देखती हैं और दौड़ते दौड़ते उसके पास जाती है पूछती है भाई तू कैस

6

रोशनी इक बहादुर लड़की ।भाग 6।

25 अगस्त 2023
0
0
0

बड़े दिनों बाद मोहनदास और सुमन के घर में खुशियां आई है लेकिन इस खुशी के मौके पर भी मोहनदास पुरी तरीके से खुश नहीं है क्योंकि वह जानते हैं रोशनी स्वाभिमानी लड़की है जैसे ही घर की हालात में सुधार आ

7

रोशनी इक बहादुर लड़की भाग 7

25 अगस्त 2023
0
0
0

रोशनी जब साम को घर आती है और वहां रिंकी को न देख मां से पुछती है मां रिंकी कहा है मा कहती है रिंकी अपने घर गरी है रोशनी पुछती है मां आपने उसे रोका नहीं आपको उसे रोकना चाहिए था मां वह मुसिबत

8

रोशनी बहादुर लड़की। भाग 8।

26 अगस्त 2023
1
0
0

तभी अचानक नृत्य कॉलेज से फोन आता है कल्पना घबराई हुई आवाज में रोशनी तुम कहां हो तुम जल्दी से कॉलेज आ जाओ यहां एक बड़ी दुर्घटना हो गई है सड़क दुर्घटना में पल्लवी की आंखें चली गई है उसे हमने अस्पता

9

रोशनी इक बहादुर लड़की ।भाग 9।

26 अगस्त 2023
1
0
0

कल्पना और सभी छात्रों के लिए गौरव की बात होती है सब बहुत खुश होते हैं सबसे बड़ी बात रोशनी कोमा से बाहर आ गई होती है और दूसरी बड़ी बात कॉलेज जीत चुका होता है सब खुश होते हैं चाची बहुत ज्यादा खुश होती ह

10

रोशनी इक बहादुर लड़की ।भाग 10।

27 अगस्त 2023
0
0
0

परी बिल्कुल रोशनी पर गई थी अब ज्यादातर समय रोशनी का परी के साथ बितने लगा परी को पकड़ रोशनी बहुत खुश थी रोशनी को नहलाना खिलाना उसके साथ खुद खेलने घर की सारी कम और नृत्य कॉलेज सब रोशनी बहुत अच्छे से संभ

11

रोशनी इक बहादुर लड़की ।भाग 11।

28 अगस्त 2023
0
0
0

अगले दिन सुबह होते ही परी सबसे पहले उठ कर दैनिक किरिया कलाप कर मेला जाने के लिए तैयार हो गई वह दादी के पास जाती है उन्हें उनके कपड़े तो कभी चप्पल देते हुए कहती हैं आप लोग कितने धिरे काम करते हो

12

रोशनी इक बहादुर लड़की भाग। 12।

29 अगस्त 2023
0
0
0

इधर परी भी कुछ दिन रोती बिलखती है अपने घर जाने के लिए लेकिन धिरे धिरे वह अपने घर वालों को भुलाने लगती है उस दस साल के बच्चे ने हर सम्भव प्रयास किया परी को उसके घर वाले से मिलाने में ललेकिन अब व ह

13

रोशनी एक बहादुर लड़की। । भाग 13।

29 अगस्त 2023
0
0
0

रोशनी हर दिन की भांति आज भी घर का पूरा काम करके अपने परी को ढूंढने इस मेले वाले स्थान पर जाती है और जाते वक्त उसने रास्ते में एक औरत को देखा वह औरत रेल की पटरी पर खड़ी थी रेल की पटरी पर खड़े होकर वह अ

14

रोशनी इक बहादुर लड़की ।भाग 14।

3 सितम्बर 2023
1
1
1

रोशनी नृत्य कॉलेज के कुछ बच्चों के साथ घुमने के लिए इक गांव में जाती है सारे बच्चे बड़े उत्सुकता से ग्रामीण क्षेत्रों को देख रहे थे क्योंकि नृत्य कॉलेज शहर में स्थित था तो ज्यादातर बच्चे शहर के ही थे

15

रोशनी एक बहादुर लड़की ।भाग 15।

3 सितम्बर 2023
0
0
0

रात होती है पूरे बच्चे सो रहे होते हैं और सोते वक्त ही सोचते हैं रोशनी दीदी ने कहा था पूरे गांव को अच्छी तरीके से दिखाएंगे अभी तो हम लोग कल के ही आए हैं लेकिन आज वह जाने की बात कर रही थी आखिर ऐसा क्यो

16

रोशनी एक बहादुर लड़की ।भाग 16।

4 सितम्बर 2023
0
0
0

दिव्या की मां जिनका नाम मंजरी है मंजरी और रोशनी दोनों मिलकर गांव की औरतों की स्थिति सुधारने के लिए पहला कदम बढ़ा देती है यह देखकर दिव्या और बाकी बच्चे काफी खुश होते हैं अब दिव्या को पूरी तरीके से विश्

17

रोशनी इक बहादुर लड़की ।भाग 17।

4 सितम्बर 2023
1
0
0

सरपंच हर पल कोई न कोई परेशानी रोशनी के लिए खड़ा करता ही रहता है लेकिन हर बार रोशनी अपनी बहादुरी से हर समस्या का समाधान निकाल कर बड़ी होशियारी से वह इस लड़ाई को जारी रखती है रोशनी खुल्लम-खुल्ला सरपंच क

18

रोशनी इक बहादुर लड़की ।भाग 18।

5 सितम्बर 2023
3
1
1

अब दिव्या अपने गांव से बहुत दूर शहर आ चुकी है रोशनी के साथ रोशनी की नृत्य कॉलेज में उसका दाखिला हो जाता है वह पूरी दिलो जान से नृत्य सीखने लगती है रोशनी उसका बहुत ख्याल रखती है वह भी रोशनी से बहुत प्य

19

रोशनी एक बहादुर लड़की ।भाग 19।

5 सितम्बर 2023
0
0
0

परी की बर्थडे के बाद रोशनी अखबार में एक खबर छपवाती है इस खबर में लिखा होता है गरीब बच्चों को निशुल्क केशव नृत्य कॉलेज में नृत्य सिखाया जाएगा यह खबर परी भी पढती है जब शाम को उसका भाई संघर्ष घर आता है त

20

रोशनी इक बहादुर लड़की ।भाग 20।

5 सितम्बर 2023
0
0
0

घर जाती है और अपने पर्स में अपनी परी की तस्वीर नहीं पाती है तो वह बेचैन हो जाती है वह पूरे घर में ढुढती है पर वह तस्वीर कहीं नहीं मिलती है तो वह प्रमोद से पुछती है क्या आपने मेरे पर्स से परी की तस्वीर

21

रोशनी एक बहादुर लड़की । भाग 21।

6 सितम्बर 2023
1
0
0

परी रोशनी का फोन लेकर अपनी संघर्ष भैया से बात करती है कहती है भैया आपको पता है इस कॉलेज की टीचर बहुत अच्छी है उन्होंने मुझे घूमने के लिए बाजार ले आई है मेरे लिए ढेर सारे खिलौने खरीदी मेरे लिए नए

22

रोशनी इक बहादुर लड़की ।भाग 22।

6 सितम्बर 2023
1
0
0

कई दिनों से कॉलेज में परी को ना देख रोशनी उससे मिलने उनके घर जाती है लेकिन जब रोशनी परी के घर जाती है तो परी रोशनी से बात ही नहीं करती है परी कहती है मेरे भैया ने आपसे बात करने के लिए मना किया है इसलि

---

किताब पढ़िए