shabd-logo

साल 2021 ने जगाई नए साल 2022 की उम्मीदें

27 दिसम्बर 2021

31 बार देखा गया 31

1 साल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतनी बड़ी घटनाएं कम ही होती है जैसे कि इस साल हुई 6 जनवरी 2021 को वाशिंगटन के कैपिटल में भीड़ ने दरवाजे तोड़ते हुए घुसकर जिस तरह कोहराम मचाया जिस तरह निर्वाचित सदस्य गणों को हमलावरों से बचते और उपराष्ट्रपति को सुरक्षा के लिए बेसमेंट में छुपते देखा गया था उन सब से पूरी दुनिया स्तंभ रह गई थी ट्रंप अमेरिका के इकलौते ऐसे राष्ट्रपति हुए हैं जिन्हें दो बार मां भी योग का सामना करना पड़ा राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप तो विदा हो चुके हैं पर अमेरिकी समाज में ट्रंप वाद आज प्रभावी है और नए साल में वह कैसा रोक लेते हैं नहीं कह सकते हैं कोविड-19 से इस साल दुनिया भर में 5300000 से अधिक मौतें हुई हैं जबकि विगत अप्रैल-मई में इसकी दूसरी लहर से भारत में लगभग 200000 मौतें हुई हैभारत में महामारी की वह अद्भुत फ्रूटी श्मशान में चिंताओं की उठती लपटें ऑक्सीजन के अभाव से जूझते अस्पताल एक बेड पाने के इंतजार में अस्पताल के कॉरिडोर में अंतिम सांस लेते मरीज गुरुद्वारों में ऑक्सीजन हासिल करते बीमार लोग श्रद्धालुओं से भरी हुई अखबारों के कुछ पोस्ट घर लौटने की कोशिश करते हजारों प्रवासी मजदूर और बसों में एक सीट पाने की कोशिश में विफल होने पर पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करते लोगों के बीवी कारण उन्होंने बताया कि महामारी ने किस तरह भारत को उसके घुटनों पर ला दिया था लेकिन भारत ने अपनी क्षमता दिखाई साल के अंत तक 141 करोड से ज्यादा दक्षिण की दोस्त लोगों को लगाई गई हालांकि वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले अभी आबादी का 61 फ़ीसदी ही है ऐसे ही विगत अगस्त में अफगानिस्तान के हालात ने पूरी दुनिया को हिला दिया था तालिबान द्वारा काबुल पर कब्जा जमा लेने से सैकड़ों भयभीत अफगान नागरिक ना केवल देश से भागने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे बल्कि उनमें से अनेक लोग अमेरिकी सैन्य विमान में लटकने की कोशिश कर रहे थे बाहरी शासकों के डर से देश छोड़कर भागने के विरुद्ध इतिहास में बहुत मिल जाएंगे लेकिन अफगानिस्तान के लोग तो अपने ही शासकों के डर से देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे उनके भय ने अफगानिस्तान में वर्ष 2000 में तालिबान के बर्बर शासन की याद दिला दी थी इस साल अमेरिकी सेना को जिससे दुनिया में सबसे ताकतवर माना जाता है वियतनाम युद्ध के बाद सबसे करारा झटका लगा वे तालिबान से हार गए तालिबान के खिलाफ 20 साल पहले चले युद्ध में अमेरिका के $1000000 खर्च हुए और अपने करीब 3500 सैनिकों की जान गंवानी पड़ी इससे बड़ी विडंबना और क्या होगी कि काबुल में उन्हें तालिबान की सरकार गठन में अमेरिका की भूमिका रही तालिबान के मंत्रिमंडल में कई आतंकवादी है जिनमें से 2 पर एफबीआई ने 50 लाख और एक करोड़ का इनाम रखा था अफगानिस्तान में हार के बाद अमेरिका के सर्वोच्च स्थापित करने को आतुर वार्डन ने लोकतंत्र पर पहली बैठक वर्चुअल का आयोजन किया जिसमें 100 देशों के नेता थे लेकिन अमेरिका के दर्जनभर रणनीति साझेदारों को ही लोकतंत्र के कोई चिंता ना होने अफगान नागरिकों को तालिबान की दया पर छोड़ देने और बांग्लादेश की अनदेखी कर आतंकवाद के समर्थन पाकिस्तान को बैठक में आमंत्रित करने के फैसले से साफ है कि उस बैठक का आयोजन एक मजाक की था भारत में अभी तक इतना लंबा किसान आंदोलन नहीं था जितना लंबा इस साल देखने को मिला कड़ी धूप डरती ठंड और मुसलमान बारिश के बीच किसान डटे रहे उन पर राष्ट्रीय विरोधी और खालिस्तान होने के आरोप लगे आंदोलन के दौरान करीब 700 किसानों की मौत हुई तो कुछ एक्स यू वी से कुचलकर मारे गए लेकिन आखिरकार वे सफल हुए और अब तक के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने रुख से पीछे हटना पड़ा और किसानों की मांगें माननी पड़ी कृषि कानून चाहे रणनीति के तहत वापस लिया गया हो या विधानसभा चुनाव को देखते हुए मजबूरी में इसमें नीति नीतियों को सबक तो दे ही दिया अगर किसी कानून पहले ही वापस ले लिए जाते तो शायद इतने किसानों की जानना जाती है विगत जनवरी में लाल किले में जो दृश्य देखे गए वह ना देखे जाते और ना ही सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन पर इतना विभाजन दिखता अगर राजनीति की बात करें तो पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में खेलो होवे का नारा लगाते हुए ओवरहिल चेयर पर बैठी ममता बनर्जी नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अजय होने का मिथक घबराकर इस साल ना सिर्फ शानदार जीत अर्जित की बल्कि विपक्षी खेमे में भी अर्थ पूर्ण संदेश दिया टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो की स्पर्धा में नीरज चोपड़ा को मिली स्वर्ण पदक जो एथलीट में भारत को मिला पहला स्वर्ण पदक है और भारतीय हॉकी टीमों को 41 साल बाद मिले कांस्य पदक में हम देशवासियों को खुश होने का एक अवसर मिला लेकिन सवाल यह है कि 1 पॉइंट 3 लाख अरब का देश ओलंपिक में 13 स्वर्ण पदक हासिल क्यों नहीं कर सकता ग्राम प्रधान के पद पर एक तिहाई महिला आरक्षण का फैसला स्वागत योग्य है इसके अलावा भी केंद्रीय कैबिनेट संसद सिविल सेवा नगर पालिका क्षेत्र रक्षा बल और मनोरंजन उद्योग में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी आजादी के 75 साल बाद भी कन्या भूषण हत्या ऑनर किलिंग दहेज हत्या और सामूहिक बलात्कार के बढ़ते मामले और खाप पंचायतों के फरमान निराश करते हैं

Noor Mohammad की अन्य किताबें

1

लोक और तंत्र का रिश्ता

20 दिसम्बर 2021
1
0
1

<p>फ्रीडम हाउस नामक संस्था के अनुसार पिछले साल दुनिया के 73 देशों में लोकतंत्र कमजोर पड़ा इनमें दुनि

2

मेरा सैनिक मेरा अभियान

21 दिसम्बर 2021
0
0
0

<p>छोड़कर घर का सुख जो सीमा पर जाता है दुश्मन की छाती पर तिरंगा गाड़ आता है वह हमारे देश का वीर सैनि

3

साल 2021 ने जगाई नए साल 2022 की उम्मीदें

27 दिसम्बर 2021
0
0
0

<p>1 साल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतनी बड़ी घटनाएं कम ही होती है जैसे कि इस साल हुई 6 जनवरी 2021 को

4

दलबदल का दौर

12 जनवरी 2022
0
0
0

विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में दलबदल का सिलसिला कायम हो जाने पर हैरानी नहीं यह तय है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड से लेकर गोवा मणिपुर और पंजाब मैं यह सिलसिला और तेज होगा दलबदल कि इस ब

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए