shabd-logo

दलबदल का दौर

12 जनवरी 2022

20 बार देखा गया 20

विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में दलबदल का सिलसिला कायम हो जाने पर हैरानी नहीं यह तय है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड से लेकर गोवा मणिपुर और पंजाब मैं यह सिलसिला और तेज होगा दलबदल कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है इसलिए और भी नहीं क्योंकि राजनीतिक दल खुद से बढ़ाओ देते हैं कई बार तो वह दूसरे दलों के नेताओं को अपने दल में इसलिए भी लाते हैं ताकि यह संदेश दिया जा सके कि उनके पक्ष में हवा चल रही है यह बात और है कि इसके आधार पर यह अनुमान लगाना मुश्किल होता है कि कौन दल बढ़त हासिल करने जा रहा है क्योंकि अक्सर नेता अपना टिकट कटने के अंदेशे में पाला बदलते हैं विचारधारा उनके लिए कपड़े की तरह होती है वह उसे न केवल बहुत आसानी से बदल लेते हैं बल्कि उसके लिए सुविधाजनक तर्क भी कर लेते हैं बतौर उदाहरण उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दलितों पिछड़ों बेरोजगार नौजवानों आदि की अपेक्षा का आरोप लगाते हुए भाजपा छोड़ दी वे तत्काल प्रभाव से समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए स्वामी प्रसाद बसपा से भाजपा में आए थे करीब 5 साल तक मंत्री रहने के बाद अचानक उन्हें याद आया कि वह जिस सरकार में मंत्री है उसने दलितों पिछड़ों नौजवानों और व्यापारियों की उपेक्षा हो रही है पता नहीं मैं उन लोगों में शामिल थे या नहीं जिनका टिकट कटना था लेकिन इसमें संदेह नहीं कि ऐसे कई विधायक और मंत्री हैं जिन्हें इस बार भाजपा अपना उम्मीदवार नहीं बनाने वाली अगले कुछ दिनों में ऐसे नेता अन्य दिलों में दिखे तो हैरानी नहीं यह भी स्पष्ट है कि अन्य दलों के कुछ नेता भाजपा की राह पकड़ सकते हैं चंद दिनों पहले सपा के संस्थापक सदस्य शत्रु दो प्रकाश ने भाजपा के साथ पकड़ा इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का चेहरा माने जाने इमरान मसूद सपा के साथ हो गए जैसा उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है वैसे ही विधानसभा वाले अन्य राज्यों में भी पंजाब गोवा और उत्तराखंड में कहीं नेता इधर-उधर होने शुरू हो गए हैं जब सत्ता की मलाई सर्वोपरि हो तब फिर विचारधारा केवल 18 ही होती है नेता यह आज लेने में इसलिए समर्थ हो जाते हैं क्योंकि जाति मजहब में बटा मतदाता भी दल बदलू को पुरस्कृत करता है इसी कारण दलबदलू मंत्री ऐसे झूठे आरोप के साथ सामने आते हैं कि उनके लोगों की अपेक्षा हो रही थी साफ है कि ऐसे नेता मंत्री होकर भी जाति बिरादरी की राजनीति से ऊपर नहीं उठ पाते और वह पूरे समाज के लिए काम करने के बजाय अपने लोगों के हित साधते हैं

Noor Mohammad की अन्य किताबें

1

लोक और तंत्र का रिश्ता

20 दिसम्बर 2021
1
0
1

<p>फ्रीडम हाउस नामक संस्था के अनुसार पिछले साल दुनिया के 73 देशों में लोकतंत्र कमजोर पड़ा इनमें दुनि

2

मेरा सैनिक मेरा अभियान

21 दिसम्बर 2021
0
0
0

<p>छोड़कर घर का सुख जो सीमा पर जाता है दुश्मन की छाती पर तिरंगा गाड़ आता है वह हमारे देश का वीर सैनि

3

साल 2021 ने जगाई नए साल 2022 की उम्मीदें

27 दिसम्बर 2021
0
0
0

<p>1 साल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतनी बड़ी घटनाएं कम ही होती है जैसे कि इस साल हुई 6 जनवरी 2021 को

4

दलबदल का दौर

12 जनवरी 2022
0
0
0

विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में दलबदल का सिलसिला कायम हो जाने पर हैरानी नहीं यह तय है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड से लेकर गोवा मणिपुर और पंजाब मैं यह सिलसिला और तेज होगा दलबदल कि इस ब

---

किताब पढ़िए