3 नवंबर, 2022, गुरुवार
रात्रि 01:40 बजे
आज सुबह नाश्ता करने के बाद फिर से वही रोज के काम अर्थात अध्ययन में जुट गया था। दोपहर 3 बजे के लगभग एक सुखद समाचार मिला। एनवीएस शिक्षक भर्ती की परीक्षा तिथि की अधिसूचना जारी हो गयी थी। परीक्षा 28 नवंबर से 2 दिसम्बर तक होनी है। हमारे लिए यह ख़बर एक तरफ तो सुखद था तो दूसरी तरफ थोडी़ निराशाजनक भी, क्योंकि अभी पीएच.डी. प्रवेश की तैयारी करते रहने से एनवीएस के सामान्य पेपर की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दे पाया था। लेकिन फिर भी परीक्षा की खुशी के आगे टिक नहीं सकी। अब परीक्षा रूपी जंग में कुछ कर दिखाने का समय आ गया था। तैयारी को और धार देनी थी इसलिए रात्रि-भोजन के बाद लगातार 1 बजे तक पढ़ता रहा। 'शब्द इन' पर दैनन्दिनी भी लिखनी थी इसलिए थोडा़ अध्ययन को विराम देकर दैनन्दिनी लिखने लगा।
"मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती"
अंजनी कुमार शर्मा