
बॉलीवुड में वैसे तो काफी लव बर्ड्स हैं, मगर इन दिनों चरचा का विषय टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी बने हुए हैं, इसकी खास वजह यह है की यह दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं, जो युवाओं को फिटनेस की ओर प्रेरित करते हैं। टाइगर श्रॉफ जहाँ मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे हैं ,वहीं दिशा पटानी के पिता पुलिस फोर्स में (DSP) हैं। इन दोनों ने हाल ही में अपना न्यू ईयर श्रीलंका में सेलिब्रेट किया और साथ में यादगार पल बिताए । आइये देखते हैं इन दोनों की श्रीलंका वेकेशन की कुछ तस्वीरें जिससे इन्टरनेट पर बवाल मचा हुआ है ।
दिशा पटानी युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय हैं, एम.एस धोनी फ़िल्म से दिशा ने मानो युवाओं के दिल पर कब्ज़ा कर लिया हो, उनकी खुबसूरती के दीवानों Read Full Article....
दिशा पटानी युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय हैं, एम.एस धोनी फ़िल्म से दिशा ने मानो युवाओं के दिल पर कब्ज़ा कर लिया हो, उनकी खुबसूरती के दीवानों की गिनती दिन पर दिन जैसे बढ़ती ही जा रही हो । दिशा पटानी को युवा 'नेशनल क्रश' भी कहते हैं, क्योंकि उनकी खूबसूरती के दीवाने पूरे भारत में हैं | दिशा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह तस्वीर डालते हुए लिखा 'स्वर्ग' |
सच में जिस जगह दिशा खड़ी हैं, वह स्वर्ग से कम नहीं लग रही है और दिशा पटानी भी किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रहीं है |