मकर संक्रांति भारत का एक मात्र ऐसा त्यौहार है, जिसे भारत के विभिन्न प्रदेशों में विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है । आज हम आपको बताते हैं इस त्यौहार से जुड़े कुछ रोचक
‘मकर संक्रांति’ का यह त्यौहार हर साल जनवरी के महीने में 14वे या 15वे दिन आता है । इस दिन सूरज धनु राशि को छोड़ मकर राशि में जाता है, इसलिए भी इस त्यौहार को मकर संक्रांति कहा जाता है । यह भारत का ऐसा एक मात्र त्यौहार है जिसका हर अलग प्रदेश में अलग नाम है और इस त्यौहार को हर प्रदेश में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है । ‘मध्य प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र’ में तो इस त्यौहार को ‘मकरसंक्रांति’ या ‘संक्रांत’ के नाम से ही जानते हैं, लेकिन कुछ प्रदेश ऐसे भी हैं जहाँ इन्हें अलग नाम से भी जाना जाता है । तो आइये जानते हैं की इस त्यौहार को किस प्रदेश में किस तरह से मनाया जाता है ।
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना
मकर संक्रांति को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 4 दिन तक मनाया जाता है -
पहला दिन - इस त्यौहार के पहले दिन को ' भोगी ' कहा जाता है । इस दिन वहाँ के लोग घर का पुराना सामान बेच कर या बाहर फेक कर बाजार से नया सामान ले कर आते हैं, शाम ढ़लते ही लोग घर के बाहर Read More...
पोंगल , तमिलनाड
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की तरह तमिलनाडु में भी इस त्यौहार को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है । इस त्यौहार को वहाँ 'पोंगल' के नाम से जाता है, इस त्यौहार Read More...
लोहड़ी, पंजाब
Related Article .....