अब तक प्रिया प्रकाश वारियर की खूबसूरती की हवा इंटरनेट पर थमी भी नहीं थी की मानुषी छिल्लर की इन हॉट तस्वीरों ने ज़ोर पकड़ लिया। यह बात तो लगभग सभी लोगों को पता होगी की मानुषी छिल्लर ने पिछले साल ही मिस वर्ल्ड का टाईटल जीत कर पुरे विश्व में अपना और अपने देश भारत का नाम रोशन किया है। मानुषी एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं जिनका फिल्मों और ग्लैमर से दूर दूर तक कोई नाता नहीं है। मानुषी के माता पिता दोनों ही डॉक्टर हैं। उनके माता पिता चाहते थे की मानुषी मेडिकल क्षेत्र में ही जाए पर विधाता को कुछ और ही मंज़ूर था, उनकी खूबसूरती उन्हे ग्लैमर की दुनिया में ले आई।
आइये देखते है मानुषी छिल्लर की वायरल तस्वीरें : Miss world manushi chhillarm