shabd-logo

तुमने ऐसा क्यों किया ?

18 अक्टूबर 2019

487 बार देखा गया 487

यह कविता मेरी दूसरी पुस्तक " क़यामत की रात " से है . इसमें प्रेम औ रदाम्पत्य जीवन के उतार-चढ़ाव पर जीवनसाथी द्वारा साथ छोड़ देने पर उत्पन्न हुए दुःख का वर्णन है .


तुमने ऐसा क्यों किया


जीवन की इस फुलवारी में, इस उम्र की चारदीवारी में।

आकर वसंत भी चले गये, पतझड़ भी आकर चले गये।

जब साथ ना सॉंसों ने छोड़ा, उम्मीद ने भी दम ना तोड़ा।

तुम हाथ छुड़ाकर चले गये, पर तुमने ऐसा क्यों किया?


जीवन बस मीठा शहद नहीं, जीवन विष का प्याला भी है।

कहीं फूल बिछे हैं राहों में, कहीं पत्थर और ज्वाला भी है।

सुख और दुःख आते-जाते हैं, ढंग जीवन का निराला भी है।

तुम साथ चले बस थोड़ी दूर, पर तुमने ऐसा क्यों किया?


तुमसे किस बात का अब शिकवा, हम तुमको समझ ना पाये थे।

कलियों संग भाग्य ने कॉंटे दिये, मैंने वो सब अपनाये थे।

जब अपनों ने मुझको छोड़ा, तुम अपने बनकर आये थे।

फिर करके पराया छोड़ गये, पर तुमने ऐसा क्यों किया?


यदि दुःख ही मुझको देना था, तो अपना बनकर ना देते।

इतने दुःख सहे हैं जीवन में, कि थोड़े और भी सह लेते।

अपने विश्वास के दीपक से, मैं लड़ता था अंधियारों से।

दीपक वो बुझाकर चले गये, पर तुमने ऐसा क्यों किया?


मैं पुतला नहीं हूँ माटी का, जो टूटकर बिखर जाऊॅंगा।

खुद को समेट लूँगा फिर से, दीपक जो बुझा जलाऊॅंगा।

छोड़ा जिस मोड़ पे तुमने मुझे, उससे आगे बढ़ जाऊॅंगा।

तब तुम अतीत रह जाओगे, पर तुमने ऐसा क्यों किया?


इस समय की अविरल धारा में, जीवन आगे ही चलता है।

हैं जीवन पथ में मोड़ बहुत, पर जीवन आगे बढ़ता है।

पर एक दिन ऐसा आता है, जीवन आईना दिखाता है।

वो आईना तुमसे पूछेगा, कि तुमने ऐसा क्यों किया?

~~~~~******~~~~~

Kayamat Ki Raat

1

तुमने ऐसा क्यों किया ?

18 अक्टूबर 2019
0
0
0

यह कविता मेरी दूसरी पुस्तक " क़यामत की रात " से है . इसमें प्रेम औ रदाम्पत्य जीवन के उतार-चढ़ाव पर जीवनसाथी द्वारा साथ छोड़ देने पर उत्पन्न हुए दुःख का वर्णन है .तुमने ऐसा क्यों किया जीवन की इस फुलवारी में, इस उम्र की चारदीवारी में।आकर वसंत भी चले गये, पतझड़ भी आकर चले गय

2

पत्थर

28 अक्टूबर 2019
0
0
0

पता नहीं ये जो कुछ भी हुआ, वो क्यों हुआ ?पता नहीं क्यों मैं ऐसा होने से नहीं रोक पाया ?मैं जानता था कि ये सब गलत है।लेकिन फिर भी मैं कुछ नहीं कर पाया।आखिर मैं इतना कमजोर क्यों पड़ गया ?मुझमें इतनी बेबसी कैसे आ गयी ?क्यों मेरे दिल ने मुझे लाचार बना दिया ?क्यों इतनी भावनाएं हैंइस दिल में ?क्यों मैंने अ

3

मन

6 नवम्बर 2019
0
0
0

क्यों ये मन कभी शांत नहीं रहता ?ये स्वयं भी भटकता है और मुझे भी भटकाता है।कभी मंदिर, कभी गॉंव, कभी नगर, तो कभी वन।कभी नदी, कभी पर्वत, कभी महासागर, तो कभी मरुस्थल।कभी तीर्थ, कभी शमशान, कभी बाजार, तो कभी समारोह।पर कहीं भी शांति नहीं मिलती इस मन को।कुछ समय के लिये ध्यान हट जाता है बस समस्याओं से।उसके

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए