shabd-logo

*वह नही जानती थी कि वह कौन है* ?

11 सितम्बर 2023

12 बार देखा गया 12

दोस्तों के साथ खेलते हुए
पसीने से तरबतर
प्यास से व्याकुल
एक बच्ची
पहुंच जाती है नलकूप पर
पीने लगती है पानी
बुझाने लगती है प्यास
तभी होता है एक सज्जन को
उसके दलित होने का आभास

आखिरकार उसने पूछ लिया
तुम कौन हो?
वह बच्ची
डरी सहमी हुई खड़ी थी चुपचाप और निरुत्तर
वह नहीं जानती थी
कि वह कौन है?
वह नहीं जानती थी
कि दलित होना होता है कितना बड़ा अपराध
और वह दलित है

उसे नहीं मालूम
कि दलितों को नहीं है सार्वजनिक स्थलों के उपभोग का अधिकार
उसे नहीं मालूम
कि दलितों के छूने से हो जाते हैं सार्वजनिक स्थल अपवित्र,अछूत

उसे नहीं मालूम कि उसके छूने से हो गया है नलकूप अपवित्र
और इसीलिए
किया जा रहा है बार-बार उसे अपमानित
प्रताड़ित
घूरा जा रहा है बार-बार उसे
और किया जा रहा है दंडित
किसी संगीन अपराधी की तरह
डर भय से सहमी
तीन साल की वह बच्ची
रन्नो
अंततः
दम तोड़ देती है

लाज है कि आती नहीं
जाति है कि जाती नहीं
अघाती नही
उबियाती नही
ऊंच-नीच
जात-पात के
रक्तपात से!!

Narendra Sonkar की अन्य किताबें

मीनू द्विवेदी वैदेही"

मीनू द्विवेदी वैदेही"

बहुत सुंदर लिखा आपने सर 👌 आप मुझे फालो करके मेरी कहानी पर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏

11 सितम्बर 2023

1

*'कुमार सोनकरन' का दोहार्द्धशतक*

11 सितम्बर 2023
0
0
0

01. वे नरेन्द्र पशुतुल्य हैं, क्या ब्राह्मण क्या सूद। अंतस  में  जिनके  नहीं, मानवता मौजूद।। 02. खून मांस भी एक है , जाति योनि भी एक। फिर नरेन्द्र हैं क्यों नही,सभी आदमी एक।। 03. जिस मिट्टी के

2

*बिटिया टीईटी पास है*

11 सितम्बर 2023
0
0
0

रामू! रामू हाॅं बाबू मेहमान आयें हैं मेहमान अच्छऽ बाबू! कहते हुए साथ में कुछ कुर्सियाॅं और बिछौना लिए रामू आता है करते हुए मेहमानों का अभिवादन लगाता है कुर्सियाॅं और बिछौना बोलता है मे

3

*वह नही जानती थी कि वह कौन है* ?

11 सितम्बर 2023
1
2
1

दोस्तों के साथ खेलते हुए पसीने से तरबतर प्यास से व्याकुल एक बच्ची पहुंच जाती है नलकूप पर पीने लगती है पानी बुझाने लगती है प्यास तभी होता है एक सज्जन को उसके दलित होने का आभास आखिरकार उसने

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए