shabd-logo

*बिटिया टीईटी पास है*

11 सितम्बर 2023

5 बार देखा गया 5

रामू! रामू
हाॅं बाबू
मेहमान आयें हैं
मेहमान
अच्छऽ बाबू! कहते हुए
साथ में कुछ कुर्सियाॅं
और बिछौना लिए
रामू आता है
करते हुए मेहमानों का अभिवादन
लगाता है कुर्सियाॅं और बिछौना
बोलता है
मेहमानों को बैठने के लिए
मेहमान बैठते हैं
रामू अंदर जाता है
लाता है
पानी से भरी गिलासें
प्लेट में खोये से बनी मिठाईयाॅं
और टेबल
रखता है मेहमानों के बीच
बाबू बोलते हैं.... (मेहमानों से)
कि सा'ब पानी पीजिए
मेहमान बोलते हैं
कि पहले लड़के को बुलाइए
हम लड़का देखने के बाद ही पानी पियेंगे
अच्छऽ....(बाबू नम्र स्वर में)

लड़का तो यही है.... (बाबू बोलते हैं)
अच्छऽ....(मेहमान बोलते हैं)

तो बेटा आपका नाम क्या है?
शिवचंद (वैसे रामू रामू सब बुलाते हैं)
अच्छऽ

तो बेटा कितने भाई-बहन हो
अकेला हूं

तो बेटा क्या करते हो;किसी जाॅब में हो ?
नही,गृहस्थी का काम-काज देखता हूं और किसानी
अच्छऽ

और कहाॅं तक पढ़ाई किये हो बेटा?
आठवीं का नाम सुनते ही
कि उठते हैं शेखी बघारते हुए
बड़े शान से यह कहते हुए मेहमान
कि मेरी बिटिया टीईटी पास है
और चल देते हैं
रौब झाड़ते हुए
किसी दूसरे लड़के की तलाश में
रामू मुॅंह ताकता खड़ा रहा बाबू का

और बाबू सोचते हुए कि काश! रामू को पढ़ाया होता!!

Narendra Sonkar की अन्य किताबें

1

*'कुमार सोनकरन' का दोहार्द्धशतक*

11 सितम्बर 2023
0
0
0

01. वे नरेन्द्र पशुतुल्य हैं, क्या ब्राह्मण क्या सूद। अंतस  में  जिनके  नहीं, मानवता मौजूद।। 02. खून मांस भी एक है , जाति योनि भी एक। फिर नरेन्द्र हैं क्यों नही,सभी आदमी एक।। 03. जिस मिट्टी के

2

*बिटिया टीईटी पास है*

11 सितम्बर 2023
0
0
0

रामू! रामू हाॅं बाबू मेहमान आयें हैं मेहमान अच्छऽ बाबू! कहते हुए साथ में कुछ कुर्सियाॅं और बिछौना लिए रामू आता है करते हुए मेहमानों का अभिवादन लगाता है कुर्सियाॅं और बिछौना बोलता है मे

3

*वह नही जानती थी कि वह कौन है* ?

11 सितम्बर 2023
1
2
1

दोस्तों के साथ खेलते हुए पसीने से तरबतर प्यास से व्याकुल एक बच्ची पहुंच जाती है नलकूप पर पीने लगती है पानी बुझाने लगती है प्यास तभी होता है एक सज्जन को उसके दलित होने का आभास आखिरकार उसने

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए