shabd-logo

विश्व सुंदरी रूप

18 अगस्त 2022

16 बार देखा गया 16
एक भगवान शंकर का सेवक रहता है उसका नाम भस्मासुर रहता है वह भगवान शंकर की बहुत सेवा करता है तो भगवान शंकर उस पर प्रसन्न हो जाते हैं भगवान शंकर थोड़े ही पूजा से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं वही हाल भस्मासुर के साथ भी हुआ भगवान ने बोला भस्मासुर मैं तुम्हारे पर बहुत प्रसन्न हूं जो तुमको वरदान मांगना हो मुझसे मांग ले फिर भस्मासुर बोला भगवान अगर आप पर प्रसन्न है तो मुझे अमर होने का वरदान दे दीजिए फिर भगवान शंकर भोले मैं अमर होने का वरदान नहीं दे सकता क्योंकि सृष्टि के खिलाफ है तुमको और जो भी दूसरा वरदान मांगना है तो मांग ले तो फिर भस्मासुर सोच समझकर बोला अगर मुझे वरदान देना चाहते हैं तो दूसरा वरदान मुझे यह दे दीजिए कि मैं जिसके सर पर अपनी तर्जनी उंगली रखो वह जलकर के भस्म हो जाए फिर भगवान शंकर ने कहा एवंमस्त जाओ ऐसा ही होगा उसके बाद भस्मासुर बहुत प्रसन्न हुआ वह अब कैलाश से निकलकर जाने लगा कि पहले जिसके सर पर हाथ रखकर से परीक्षालु की वरदान सही है कि गलत है जब भस्मासुर कैलाश से निकलकर कुछ आगे बढ़ता है तो सब मनुष्य उसको देख कर के भागने लगते हैं तभी भस्मासुर को नारद जी मिल जाते हैं तो भस्मासुर नारद जी को बोलता है कि मैं तुम्हारे सर पर हाथ रखना चाहता हूं कि मेरे वरदान की परीक्षा हो जाए फिर नारद जी बोलते हैं अनजान बनते हुए कैसा वरदान है तो भस्मासुर बोला की भगवान शंकर ने मुझे वरदान दिया है कि तुम जिसके सर पर हाथ रखोगे वह भस्म हो जाएगा सबसे पहले आप ही मिले हो मैं आप ही के सर पर हाथ रखकर वरदान की परीक्षा लेना चाहता हूं फिर नारद जी डर गए और भस्मासुर को बोले मैं तुमको एक सलाह देता हूं 
मेरे सर पर हाथ रख कर के तुम को कुछ नहीं मिलेगा अगर मैं जो बताता हूं वैसा करो तो तुमको एक सुंदर स्त्री मिल जाएगी फिर भस्मासुर बोला वह कैसे फिर नारद जी बोले मेरी सलाह मानो तुम जाओ शंकर जी के सर पर हाथ रखो अगर जल गए तो ठीक है तुम पार्वती से शादी कर लेना अगर नहीं जले तो बोल देना कि तुम्हारा वरदान झूठा है तुमको इससे अच्छी सलाह कोई नहीं दे सकता है इसके लिए मेरी मानो और तुम वापस कैलाश पर जाओ और शंकर जी के सर पर पहले हाथ रख के तुम अपने वरदान की परीक्षा ले लो मेरे सन्यासी के ऊपर हाथ रखोगे तुम को क्या फायदा मिलेगा
फिर भस्मासुर को लगता है कि नारद जी ठीक बोल रहे हैं उसके बाद भस्मासुर वापस कैलाश पर लौट जाता है और शिव जी को बोलता है कि मैं तुम्हारे सर के ऊपर हाथ रख कर तुम्हारे वरदान की परीक्षा लेना चाहता हूं उसके बाद भगवान शंकर उधर से भागने लगते हैं 
फिर भस्मासुर भगवान शंकर का पीछा करता है भगवान शंकर भागते भागते बैकुंठ लोक विष्णु जी के पास चले जाते हैं और विष्णु जी से अपने वरदान की सारी बात बता दे फिर विष्णु जी बोलते हैं आप एक काम करो अंदर छुप जाओ मैं भस्मासुर को देखता हूं फिर भगवान विष्णु देखते हैं कि भस्मासुर इधर आ रहा है तो भगवान विष्णु एक सुंदर स्त्री का भेष बनाते हैं जो कि विश्व सुंदरी रहती है
भस्मासुर जैसे ही पहुंचता है विश्व सुंदरी भगवान विष्णु उसको बोलते हैं इधर कहां जा रहे हो तो भस्मासुर बोला मैं शिव जी को ढूंढ रहा हूं उसके बाद भस्मासुर विश्व सुंदरी बनी विष्णु भगवान को एकटक देखने लगता है और बोलता है मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं फिर वह सुंदरी बोलती है मैं तुमसे शादी नहीं करना चाहती हूं फिर भस्मासुर बोलता है मेरे पास सब कुछ है मैं स्वर्ग लोख से धरती तक सारा सब कुछ मेरा है तुम मुझसे शादी करोगी तो मैं तुमको तीनो लोग की मालकिन बना दूंगा 
फिर विश्व सुंदरी बोलती है कि मैं उसी से शादी करूंगी जो नित्य में मेरा बराबर का साथ देगा फिर भस्मासुर बोलता है मैं नाच में तुम्हारा साथ देने के लिए तैयार हूं निरहुआ सुंदरी थोड़ी देर तक इधर-उधर का नित्य करने के बाद वह सर पर हाथ रख के नित्य करने लगती है फिर भस्मासुर को याद नहीं रहता है मैं सर पर हाथ रखने से मैं भस्म हो जाऊंगा उसके बाद वह भी अपने सर पे हाथ रख कर के नाचने जाता है ज्यो सर पर हाथ रखता है वह  भस्म हो जाता है उसके बाद भगवान शंकर बाहर आते हैं तब विश्वास जी भगवान शंकर से बोलते हैं वरदान देते समय कम से कम सोच समझ लीजिएगा लेकिन भगवान शंकर किसको कभी भी थोड़े भक्ति प्रसन्न होकर के वरदान दे देते हैं क्योंकि देवों के देव महादेव बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाने वाले देव हैं

Yogendra yadav की अन्य किताबें

5
रचनाएँ
शिव की अपार महिमा
0.0
भगवान शिव को सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाला देव माना जाता है क्योंकि भोलेनाथ इतना जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं कभी-कभी तो बिना पूजा किए ही प्रसन्न हो जाते हैं एक बार की बात है एक कथा जाती है एक भक्त भगवान शिव के मंदिर में पूजा करने के लिए जाता है जब वह जल फल फूल सब चढ़ाता है पूजा करने के बाद वह जब घंटा बजाने के लिए हाथ ऊपर करता है तो देखता है सोने का घंटा है तो उसके मन में पाप छा जाता है सोचता है या घंटा चुरा लेता हूं लेकिन वह घंटा खोलने के लिए उसका हाथ वहां तक नहीं पहुंचता है फिर वह शिवलिंग के ऊपर चढ़ जाता है शिवलिंग के ऊपर चढ़ने के बाद वह वह घंटा खोलने की कोशिश करने लगता है लेकिन तभी भगवान शंकर प्रकट हो जाते हैं और उसको बोलते हैं लोग तो हमें फल फूल ही चढ़ाते हैं लेकिन तुमने तो खुद अपने आप को ही हमको चढ़ा दिया इस बुक में ऐसे ही भोले भक्तों की कहानी है की शिव भक्तों ने कम परिश्रम मे भगवान शिव को पा लिया
1

भगवान से पहले भक्त

18 अगस्त 2022
0
0
0

एक बार रावण भगवान शंकर की कैलाश पर बहुत तपस्या करता है हो इतना ज्यादा तपस्या करता है कि वह 10000 सालों तक तपस्या करता रहता है लेकिन फिर भी भगवान शंकर प्रसन्न नहीं होते भगवान सोचते हैं कि एक तो पहले से

2

विश्व सुंदरी रूप

18 अगस्त 2022
0
1
0

एक भगवान शंकर का सेवक रहता है उसका नाम भस्मासुर रहता है वह भगवान शंकर की बहुत सेवा करता है तो भगवान शंकर उस पर प्रसन्न हो जाते हैं भगवान शंकर थोड़े ही पूजा से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं वही हाल भस

3

शिव की अपार महिमा

18 अगस्त 2022
0
0
0

एक बार की बात है भगवान शंकर और पार्वती मां कहीं जाते रहते हैं तो माता पार्वती बोलती हैं कि मैं मृत्युलोक में थोड़ा कुछ मनुष्यों की परीक्षा लेना चाहती हूं तो भगवान शंकर भोले तुम कैसी परीक्षा लेना चाहती

4

चंद्र देव की कथा

20 अगस्त 2022
0
0
0

यह कहानी है चंद्र देव की है जिन्होंने दक्ष की 27 कन्याओं से विवाह किया था लेकिन चंद्र देव जी सिर्फ रोहिणी को ही मानते थे बाकी से वह हमेशा थोड़ा कुपित ही रहते थे फिर उन कन्याओं ने यह बात जाकर के दक्ष ज

5

शिवभक्त चंद्रसेन

20 अगस्त 2022
0
0
0

एक बार चंद्रसेन भगवान शिव की आराधना कर रहे थे तभी वहां से एक गोप बालक अपनी मां के साथ गुजराकुछ गोप बालक का नाम था श्रीकर जब श्री करने चंद्रसेन को भगवान शिव की भक्ति में लीन देखा तो उसके मन में भी

---

किताब पढ़िए