shabd-logo

स्वाधीन कलम

27 मई 2017

99 बार देखा गया 99
साथियों कलम की शक्ति और ताकत से तो सम्पूर्ण जगत बख़ूबी रूबरू और वाकिफ़ है। बात उस कलम की हो रही है जो समाज को बिना किसी गुलामी के सही दिशा दिखा सके । आधुनिक जगत में अत्यधिक विसंगतियां फ़ैल चुकी है इंसाह मात्र स्वार्थ तक ही सीमित है सही और गलत का फैसला जटिल हो चूका है। मेरा मानना है की यदि कवि अपनी कलम का निर्भयता से प्रयोग करे जो समाज हो एक नई दिशा मिल सकती है ।

अवधेश पाण्डेय की अन्य किताबें

किताब पढ़िए