5 सितम्बर 2015
हिंदी में अनेक प्रयोग हुए हैं पर ''शब्दनगरी'' अपूर्व है . अदभुत है. इसकी युवा- टीम की परिकल्पना और लक्ष्य भी प्रशसनीय है.'शब्दनगरी' से हिंदी और गतिशील होगी और सुंदर रचनाएँ भी लोगों तक पहुंचेंगी . ''शब्दनगरी'' का एक नागरिक बन कर मुझे खुशी हो रही है .
8 जून 2016