मित्रो,
अखिल भारतीय कवि सम्मलेन में सुप्रसिद्ध कवियों की उपस्थिति में अमर उजाला द्वारा आयोजित रियलिटी शो अतुल माहेश्वरी अमर वाणी--2015 सम्मान समारोह, विगत 03 मई 2015 को शहर के नवोदित कवियों व काव्यपाठ के रसिक श्रोताओं के मध्य काव्यपाठ की बौछारों के साथ संपन्न हुआ I इसमें सर्वश्रेष्ठ कवियों की श्रेणी में विजेता रहे, ज़हीर कानपुरी तथा मोहम्मद नूरैन खान I इस अवसर पर मशहूर शायर वसीम बरेलवी, शकील जमाल, कवि के डी शर्मा हाहाकारी, गीतकार सोम ठाकुर, विष्णु सक्सेना, कवि यशपाल यश, गीतकार अंसार कंबरी, मदन मोहन समर, डॉo श्लेष गौतम, शकील जमाली, हास्य कवि लटूरी सिंह लट्ठ, रामकिशोर वर्मा और कवियत्री अना देहलवी ने अपनी कविताओं से खूब रंग जमाया I प्रतिभागी कवियों में सर्वश्रेष्ठ दोनों कवियों को 11 -11 हज़ार रूपए तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौक़े पर बातचीत में, मशहूर शायर वसीम बरेलवी ने कहा, "शायर बनाए नहीं जाते, ये तो ऊपर वाले की देन हैं। वो किसी भी शायर के लिए, सब्र, आदाब, तहज़ीब, तजुर्बा और खुदा की बंदगी को बेहद ज़रूरी बताते हैं।
प्रसिद्ध गीतकार विष्णु सक्सेना कहते हैं कि वो प्रेम के बहाने परिवार जोड़ने की मुहिम में जुटे हैं। वो कहते हैं, "तपती हुई ज़मी है, जलधार बांटता हूँ, पतझर के रास्तों पर बहार बांटता हूँ।