तोतली आवाज़ में
जब पहली दफ़ा
"अम्मा!" कहा था
माँ ने-
गद्गद् होकर
बेशुमार चूमा था
आज भी
तस्वीर को चूम लेता हूँ
नैनो के आँसुओं से
चेहरा धो लेता हूँ
आज भी वो
मीठी पारी की
दरक़रार है
जो
हर लाड़ले की
पहली सरकार है
22 अक्टूबर 2015
तोतली आवाज़ में
जब पहली दफ़ा
"अम्मा!" कहा था
माँ ने-
गद्गद् होकर
बेशुमार चूमा था
आज भी
तस्वीर को चूम लेता हूँ
नैनो के आँसुओं से
चेहरा धो लेता हूँ
आज भी वो
मीठी पारी की
दरक़रार है
जो
हर लाड़ले की
पहली सरकार है
9 फ़ॉलोअर्स
सहायक प्राध्यापक, स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, सतीश चन्दर धवन राजकीय महाविद्यालय, लुधियाना, पंजाब, ई मेल - sangamve@gmail.com, चलभाष - 094636-03737D
धन्यवाद
24 अक्टूबर 2015
"तोतली आवाज़ में जब पहली दफ़ा "अम्मा!" कहा था........... अति सुन्दर !
23 अक्टूबर 2015