shabd-logo

ऐसी मृत्यु भी तो ठीक नहीं होती

30 दिसम्बर 2024

5 बार देखा गया 5

गहरी नींद में  मत सोना दोस्तों,
अपनी चेतना को मत खोना दोस्तों,
गहरी नींद  भी तो ठीक नहीं होती,
ऐसी मृत्यु भी तो ठीक नहीं होती ।

क्या  पता कभी नींद में,
धर्म, जातीं का सांप काट ले,
जहर से मौत भी तो ठीक नहीं होती,
ऐसी मृत्यु भी तो ठीक नहीं होती ।

मंदिर-मस्जिद और गली-रोड़,
कांट रहे है, ये जहरीले सांप,
बेसमय मौत भी तो ठीक नहीं होती ,
ऐसी मृत्यु भी तो ठीक नहीं होती ।

इस जहर का तोड़ हमें धुंधना होगा,
ऐसी मृत्यु से सबको बचाना होगा,
बिना इलाज मौत भी तो ठीक नहीं होती,
ऐसी मृत्यु भी तो ठीक नहीं होती ।

1
रचनाएँ
ऐसी मृत्यु भी तो ठीक नहीं होती
0.0
ऐसी मृत्यु भी तो ठीक नहीं होती

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए