shabd-logo

अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ में है मुकाबला... कौन रहेगा आगे?

16 मार्च 2018

105 बार देखा गया 105
featured image

मार्च में अब तक जो फिल्में रिलीज हुई हैं उन्होंने निराश ही किया है। परी का बिजनेस अपेक्षा से कम रहा। हेट स्टोरी, 3 स्टोरीज़ जैसी फिल्मों की अपील बहुत सीमित है। इन फिल्मों का व्यवसाय इतना नहीं रहा कि थिएटर वाले चैन से सो सके।

वैसे भी मार्च का महीना फिल्म व्यवसाय के लिए खास नहीं रहता। इन दिनों परीक्षाओं का मौसम रहता है। बच्चे और युवा थिएटर से दूर रहते हैं। ऐसे में उनके मॉम और डैड भी सिनेमा से दूरी बना लेते हैं।


मार्च में अब तीन शुक्रवार बचे हैं। 16 को

की रेड, 23 को रानी मुखर्जी की हिचकी और 30 को

की

का प्रदर्शन होना बाकी है। यदि फिल्म व्यवसाय की दृष्टि से देखा जाए तो

और बागी 2 से अच्छे कलेक्शन की उम्मीद है।

रानी मुखर्जी की 'हिचकी' भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, लेकिन 80 करोड़ या 100 करोड़ तक जाना इस फिल्म के बस की बात नहीं है।

मार्च की सबसे बड़ी हिट किसके नाम होगी? ऐसे में रेड और बागी 2 का ही नाम ध्यान में आता है। यानी मुकाबला अजय और टाइगर के बीच है। रेड और बागी 2 में से कौन सी फिल्म बड़ी हिट होगी?

अजय की रेड फिलहाल रेस में थोड़ी पिछड़ी नजर आ रही है क्योंकि जो बागी 2 का माहौल ट्रेलर रिलीज होने के बाद बना है वो रेड का नहीं बन पाया है। लग ही नहीं रहा है कि अजय की कोई फिल्म प्रदर्शित होने वाली है। लेकिन इसी कारण रेड को हम पिछड़ा हुआ नहीं मान सकते।

ये बात तय है कि रेड के मुकाबले बागी 2 की ओपनिंग ज्यादा तगड़ी लगने वाली है, लेकिन वीकडेज़ पर फिल्म का अच्छा प्रदर्शन उसकी क्वालिटी पर निर्भर करता है। ऐसे में जो फिल्म अच्छी होगी वो लंबी रेस का घोड़ा बॉक्स ऑफिस पर साबित होगी।


बागी 2 के एक्शन ने सभी को रोमांचित किया है। यह फिल्म सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स दोनों जगह बेहतर शुरुआत लेगी। रेड में कंटेंट महत्वपूर्ण है। यह 80 के दशक में पड़े एक चर्चित छापे पर आधारित कहानी है।

इसमें अजय देवगन और सौरभ शुक्ला जैसे दमदार कलाकार हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है जो आमिर और नो वन किल्ड जेसिका जैसी फिल्में बना चुके हैं।

फिलहाल तो बागी 2 का माहौल लग रहा है, लेकिन रेड को भी कमतर नहीं आंका जा सकता।

Subhi Arora की अन्य किताबें

1

गोरखपुर उपचुनाव : योगी आदित्यनाथ की 'घर' में होगी कड़ी परीक्षा

10 मार्च 2018
0
0
0

उपचुनाव की निगरानी में 13 हजार अर्धसैनिक बल, पीएसी व सिपाहियों को लगाया गया है और ड्यूटी में सभी से पूरी मुस्तैदी बरतने को कहा गया है। मतदान मे छह पोलिंग बूथ की निगरानी ड्रोन से होगी। संवेदनशील बूथ पर अर्धसैनिक बलों के साथ पीएसी के जवान तैनात होंगे।गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध प

2

जब सचिन तेंडुलकर ने पाकिस्तान की तरफ से खेला था

11 मार्च 2018
0
0
0

15 नवंबर 1989. ये वो तारीख है जब सचिन रमेश तेंडुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज़ किया था. लेकिन ये पहली बार नहीं था जब वो इंटरनेशनल क्रिकेटर्स से भरी किसी टीम का हिस्सा बने थे. ऐसा पहले भी हो चुका था. तकरीबन दो साल पहले वो ऐसा कर चुके थे. जिस टीम का वो हिस्सा बने थे वो

3

पैर कट गया तो डॉक्टर ने कटे हुए पैर को ही बना दिया मरीज़ का तकिया

11 मार्च 2018
0
0
0

19 मार्च 2017. नई-नई सरकार के नए-नए मुख्यमंत्री, महंत से मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ शपथ ले रहे थे. 3 दिन पहले तक किसी को मालूम भी नहीं था कि ऐसा होने वाला है.9 अप्रैल 2017. महीने भर से भी कम समय बिताने के बाद योगी आदित्यनाथ ने बताया की सियासी विरासत में उन्हें एक बेहद

4

सत्ता किसी की भी हो, इस शख्स़ ने किसी के आगे सरेंडर नहीं किया

12 मार्च 2018
0
0
0

बात ग़ालिब से शुरू करते हैं. उनका मशहूर शे’र और उससे जुड़ा किस्सा तो सबको याद ही होगा, जिसमें उन्होंने बहादुर शाह ज़फर के दरबारी शायर शेख इब्राहिम जौक़ को पहले ‘शाह का मुसाहिब’ होने का ताना मारा था और फिर बात बदल कर हीरो बन गए थे. बादशाह के दरबार में पेशी होने पर ये शेर लिख क

5

हसीन जहां, मोहम्मद शमी और हम

12 मार्च 2018
0
0
0

2 बच्चों की मां, एक मुसलमान औरत, अपने पति को तलाक देती है. फिर एक क्रिकेटर से शादी करती है. उसका करियर एक मॉडल के तौर पर शुरू हुआ था. उसे अपने मन का पहनना-ओढ़ना पसंद था. औरत का नाम है हसीन जहां. उसके पति का नाम मशहूर क्रिकेटर मोहम्मत शमी.बीते 7 मार्च को हसीन ने शमी के ऊपर

6

अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ में है मुकाबला... कौन रहेगा आगे?

16 मार्च 2018
0
0
0

मार्च में अब तक जो फिल्में रिलीज हुई हैं उन्होंने निराश ही किया है। परी का बिजनेस अपेक्षा से कम रहा। हेट स्टोरी, 3 स्टोरीज़ जैसी फिल्मों की अपील बहुत सीमित है। इन फिल्मों का व्यवसाय इतना नहीं रहा कि थिएटर वाले चैन से सो सके। वैसे भी मार्च का महीना फिल्म व्यवसाय के लिए ख

7

पत्नी के निधन के बाद भटकते मिले 'नोबेल विजेता'

16 मार्च 2018
0
0
0

न्यूयॉर्क। नोबेल पुरस्कार विजेता जापानी रसायन विशेषज्ञ ई-इची नेगिशी पत्नी के देहांत के बाद उत्तरी इलीनॉय के ग्रामीण इलाके में बुधवार को भटकते पाए गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेगिशी की गुमशुदगी की रिपोर्ट के नौ घंटे बाद भटकते मिले। पुलिस ने आज बताया कि ने

8

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर नए शो की शुरुआत से पहले फिर लड़ पड़े हैं

19 मार्च 2018
0
0
0

'हमसफर' और 'जिंदगी गुलजार है' नाम दिमाग में आ रहा है तो रुकिए. क्योंकि ये सीरियल ज्यादा तगड़े हैं.दुनिया के किसी भी देश के पास ये खूबियां नहीं हैं. सिवाय अपने पड़ोसी पाकिस्तान के.आप उन मंदिरों के बारे में जानते हैं जो हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में हैं? डॉल्फिन को बचाने क

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए