shabd-logo

गोरखपुर उपचुनाव : योगी आदित्यनाथ की 'घर' में होगी कड़ी परीक्षा

10 मार्च 2018

185 बार देखा गया 185
featured image

article-image

उपचुनाव की निगरानी में 13 हजार अर्धसैनिक बल, पीएसी व सिपाहियों को लगाया गया है और ड्यूटी में सभी से पूरी मुस्तैदी बरतने को कहा गया है। मतदान मे छह पोलिंग बूथ की निगरानी ड्रोन से होगी। संवेदनशील बूथ पर अर्धसैनिक बलों के साथ पीएसी के जवान तैनात होंगे।

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि जिले में तैनात सभी पुलिस अधिकारी, सीओ, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व सिपाहियों की चुनाव ड्‍यूटी लगाई गई है।

article-image

उधर, शुक्रवार शाम पांच बजे चुनावी प्रचार बंद होने क बाद दूसरे जिलों से आए सभी स्टार प्रचारक वापस चले गए। प्रत्याशियों और समर्थकों ने अब डोर-टू-डोर प्रचार तेज कर दिया है। प्रशासन ने जिले की सीमाओं को सील कराने के साथ शराब की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। चेक पोस्ट पर बैरियर लगाने के साथ वाहनों की तलाशी तेज कर दी गई है।


गोरखपुर जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रौतेला ने आज बताया कि सभी होटल और लॉज की चेकिंग कराकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दूसरे जिले का कोई नेता शहर में न रुके तथा पकड़े जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रविवार को मतदान के दिन तक जिले एवं उसकी सीमा से सटे आठ किलोमीटर के दायरे में शराब की सभी दुकानें बंद कराने के निर्देश दिए गए हैं।


रौतेला ने बताया कि दिव्यांगों के लिए इस उपचुनाव में 577 मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था की गई हैं। वोट डालने के दौरान उनके साथ एक सहायक मौजूद रहेगा। इसके अलावा मतदान का सीधा प्रसारण वेबकास्टिंग के जरिए लखनऊ व गोरखपुर एनआईसी में देखी जा सकती है।

उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में कुल 2141 मतदान स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। 64 बूथों पर आब्जर्बर के साथ 33 कम्पनी अर्धसैनिक बल मौजूद रहेंगे। 970 सेंटरों से वेबकास्टिंग, वीडियो की व्यवस्था रहेगी।


चुनाव व्यवस्था की निगरानी के लिए छह ड्रोन कैमरे, 14 इंसपेक्टर, 313 सबइंसपेक्टर, 250 एसआईयूटी, 266 मुख्य आरक्षी, 2600 सिपाही, 5600 होमगार्ड्‍स, 33 कम्पनी अर्धसैनिक बल और 10 सीओ को तैनात किया गया है। इस उपचुनाव में कुल मतदान केन्द्र 970, मतदेय स्थल 2141, क्रिटिकल बूथ 148 है।

जिले के मतदाता पहली बार वोटर वीवीपैट के माध्यम से यह जान सकेंगे कि उनका मत किस प्रत्याशी को गया है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होने वाले इस चुनाव में पहली बार यहां वीवीपैट के माध्यम से पर्चियां निकलेंगी और मतदाता यह जान सकेंगे कि उनका वोट किस प्रत्याशी को गया है।


प्रशासन ने इसके लिए 2141 ईवीएम मंगायी है जिसमें वीवीपैट लगा होगा। सबसे पहले इसका इस्तेमाल नगालैंड के चुनाव 2013 में हुआ। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट बनाने की मशीन बनाने और इसके लिए पैसे मुहैया कराने के आदेश केन्द्र सरकार को का दिए थे। चुनाव आयोग ने 2014 में तय किया कि अगले चुनाव यानी साल 2019 के चुनाव में सभी मतदान केन्द्रों पर वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा।


गौरतलब है कि ईवीएम से पूर्व में हुए वोटिंग को लेकर राजनीति क दलों ने गंभीर प्रश्न खड़े किए थे और ईवीएम की सेटिंग में मतों की हेराफेरी करने का आरोप लगते रहे हैं, मगर वीवीपैट लगने के बाद हेराफेरी की आशंका समाप्त हो जाएगी। गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में कैम्पियरगंज, सहजनवा, पिपराइच, गोरखपुर शहर और गोरखपुर ग्रामीण पांच विधानसभा आते हैं, जिसमें लगभग कुल 20 लाख मतदाता हैं जो कुल जिले की जनसंख्या का 64 प्रतिशत हैं।


Subhi Arora की अन्य किताबें

1

गोरखपुर उपचुनाव : योगी आदित्यनाथ की 'घर' में होगी कड़ी परीक्षा

10 मार्च 2018
0
0
0

उपचुनाव की निगरानी में 13 हजार अर्धसैनिक बल, पीएसी व सिपाहियों को लगाया गया है और ड्यूटी में सभी से पूरी मुस्तैदी बरतने को कहा गया है। मतदान मे छह पोलिंग बूथ की निगरानी ड्रोन से होगी। संवेदनशील बूथ पर अर्धसैनिक बलों के साथ पीएसी के जवान तैनात होंगे।गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध प

2

जब सचिन तेंडुलकर ने पाकिस्तान की तरफ से खेला था

11 मार्च 2018
0
0
0

15 नवंबर 1989. ये वो तारीख है जब सचिन रमेश तेंडुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज़ किया था. लेकिन ये पहली बार नहीं था जब वो इंटरनेशनल क्रिकेटर्स से भरी किसी टीम का हिस्सा बने थे. ऐसा पहले भी हो चुका था. तकरीबन दो साल पहले वो ऐसा कर चुके थे. जिस टीम का वो हिस्सा बने थे वो

3

पैर कट गया तो डॉक्टर ने कटे हुए पैर को ही बना दिया मरीज़ का तकिया

11 मार्च 2018
0
0
0

19 मार्च 2017. नई-नई सरकार के नए-नए मुख्यमंत्री, महंत से मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ शपथ ले रहे थे. 3 दिन पहले तक किसी को मालूम भी नहीं था कि ऐसा होने वाला है.9 अप्रैल 2017. महीने भर से भी कम समय बिताने के बाद योगी आदित्यनाथ ने बताया की सियासी विरासत में उन्हें एक बेहद

4

सत्ता किसी की भी हो, इस शख्स़ ने किसी के आगे सरेंडर नहीं किया

12 मार्च 2018
0
0
0

बात ग़ालिब से शुरू करते हैं. उनका मशहूर शे’र और उससे जुड़ा किस्सा तो सबको याद ही होगा, जिसमें उन्होंने बहादुर शाह ज़फर के दरबारी शायर शेख इब्राहिम जौक़ को पहले ‘शाह का मुसाहिब’ होने का ताना मारा था और फिर बात बदल कर हीरो बन गए थे. बादशाह के दरबार में पेशी होने पर ये शेर लिख क

5

हसीन जहां, मोहम्मद शमी और हम

12 मार्च 2018
0
0
0

2 बच्चों की मां, एक मुसलमान औरत, अपने पति को तलाक देती है. फिर एक क्रिकेटर से शादी करती है. उसका करियर एक मॉडल के तौर पर शुरू हुआ था. उसे अपने मन का पहनना-ओढ़ना पसंद था. औरत का नाम है हसीन जहां. उसके पति का नाम मशहूर क्रिकेटर मोहम्मत शमी.बीते 7 मार्च को हसीन ने शमी के ऊपर

6

अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ में है मुकाबला... कौन रहेगा आगे?

16 मार्च 2018
0
0
0

मार्च में अब तक जो फिल्में रिलीज हुई हैं उन्होंने निराश ही किया है। परी का बिजनेस अपेक्षा से कम रहा। हेट स्टोरी, 3 स्टोरीज़ जैसी फिल्मों की अपील बहुत सीमित है। इन फिल्मों का व्यवसाय इतना नहीं रहा कि थिएटर वाले चैन से सो सके। वैसे भी मार्च का महीना फिल्म व्यवसाय के लिए ख

7

पत्नी के निधन के बाद भटकते मिले 'नोबेल विजेता'

16 मार्च 2018
0
0
0

न्यूयॉर्क। नोबेल पुरस्कार विजेता जापानी रसायन विशेषज्ञ ई-इची नेगिशी पत्नी के देहांत के बाद उत्तरी इलीनॉय के ग्रामीण इलाके में बुधवार को भटकते पाए गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेगिशी की गुमशुदगी की रिपोर्ट के नौ घंटे बाद भटकते मिले। पुलिस ने आज बताया कि ने

8

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर नए शो की शुरुआत से पहले फिर लड़ पड़े हैं

19 मार्च 2018
0
0
0

'हमसफर' और 'जिंदगी गुलजार है' नाम दिमाग में आ रहा है तो रुकिए. क्योंकि ये सीरियल ज्यादा तगड़े हैं.दुनिया के किसी भी देश के पास ये खूबियां नहीं हैं. सिवाय अपने पड़ोसी पाकिस्तान के.आप उन मंदिरों के बारे में जानते हैं जो हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में हैं? डॉल्फिन को बचाने क

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए