shabd-logo

पैर कट गया तो डॉक्टर ने कटे हुए पैर को ही बना दिया मरीज़ का तकिया

11 मार्च 2018

177 बार देखा गया 177
featured image


19 मार्च 2017. नई-नई सरकार के नए-नए मुख्यमंत्री, महंत से मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ शपथ ले रहे थे. 3 दिन पहले तक किसी को मालूम भी नहीं था कि ऐसा होने वाला है.

9 अप्रैल 2017. महीने भर से भी कम समय बिताने के बाद योगी आदित्यनाथ ने बताया की सियासी विरासत में उन्हें एक बेहद लचर और टूटा हुआ हेल्थकेयर सिस्टम मिला है. इसे वो जल्द से जल्द ठीक करेंगे और उत्तर प्रदेश के मरीजों को तरेंगे.

30 अगस्त 2017. गोरखपुर, योगी आदित्यनाथ का लोकसभा क्षेत्र, में एक महीने में 69 बच्चे मर गए. ऑक्सीजन की कमी के चलते.

3 अक्टूबर 2017. योगी आदित्यनाथ के केरल आने से ठीक पहले केरल सरकार ने एक ट्वीट करते हुए आदित्यनाथ को न्योता दिया कि वो केरल आएं और और वहां के अस्पतालों का निरीक्षण करें और समझें कि अस्पताल कैसे चलाये जाते हैं.

6 अक्टूबर 2017. योगी आदित्यनाथ ने केरल सरकार को जवाब दिया कि उल्टा केरल को उत्तर प्रदेस से सीखना चाहिए कि हेल्थकेयर सिस्टम कैसे चलाया जाता है. यूपी के सामने केरल का सिस्टम चाय कम पानी है.

इस पूरी टाइमलाइन को देखा जाए तो दो बातें लगती हैं. पहली ये कि सपा सरकार ने स्वास्थ्य की देख रेख की व्यवस्था बहुत खराब हालत में बीजेपी सरकार को सौंपी थी लेकिन वो इतनी भी लचर नहीं थी कि केरल के हेल्थकेयर सिस्टम से खराब हो. (जैसा कि आदित्यनाथ ने कहा.) दूसरी बात ये हो सकती है कि 19 मार्च से 6 अक्टूबर के बीच योगी सरकार ने लचर व्यवस्था को इतने दिनों में दुरुस्त कर लिया. कम से कम इतना तो दुरुस्त कर ही लिया कि वो केरल से काफ़ी बेहतर हो गई और उन्होंने लेफ़्ट की सरकार की धज्जियां उड़ा के रख दीं. मैं, दूसरे वाले ऑप्शन की ज़्यादा संभावना मानता हूं क्यूंकि ‘विकास’ ही इस सरकार का कीवर्ड है.

6 महीनों में इतना भयानक ओवरहॉल के बाद 5 महीने बीत चुके हैं. और आज सामने एक तस्वीर आ गई. उत्तर प्रदेश के हेल्थकेयर सिस्टम का फीडबैक फॉर्म समझिये. ‘अगस्त में बच्चे मरते ही हैं…’ जैसे कथन के बाद एक और नमूना. झांसी की घटना. लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी से 315 किलोमीटर दूर जिला. जिले का बड़ा सा सरकारी मेडिकल कॉलेज. महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज. वो झांसी की रानी जिनके बारे में कहा जाता है कि लड़ते-लड़ते उनकी एक आंख और सर का वो हिस्सा कट कर गिर गया था लेकिन वो लड़ती रहीं. उसी मेडिकल कॉलेज का वीडियो. एक आदमी लेटा हुआ है. उसका पैर कट चुका है. और उसके पैर का वो हिस्सा जो काटकर अलग किया गया है, वो उसके सर के नीचे तकिये का काम कर रहा है!

ये ‘पड़ा हुआ आदमी’ 25 साल का घनश्याम है. झांसी के एक स्कूल की बस में क्लीनर है. बस शनिवार को एक एक्सीडेंट की चपेट में आ गई थी और पलट गई थी. इस वक़्त बस में बच्चे भी बैठे हुए थे. 6 बच्चे घायल हुआ और घनश्याम का पैर कट गया. मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में उसे लाया गया. और वहां जो हुआ, सामने है. ज़ख़्मी क्लीनर को जैसे ही वार्ड में लाया गया, उसका इलाज चालू हो गया. इस दौरान ये ज़रूरी था कि मरीज का सर ऊपर रखा रहे. वहां और कोई चीज़ मौजूद नहीं थी इसलिए उन्होंने उसके कट चुके पैर को ही उसके सर के नीचे रख दिया.

जब इस घटना के बारे में आस-पास बात होने लगी तो चीफ़ मेडिकल सुप्रिन्टेंडेंट हरीश चन्द्र ने 4 डॉक्टर्स को सस्पेंड कर दिया. इसमें सीनियर रेज़िडेंट डॉक्टर भी शामिल है. इसकी आगे की जांच के लिए एक कमिटी भी बनाई गई है.

Subhi Arora की अन्य किताबें

1

गोरखपुर उपचुनाव : योगी आदित्यनाथ की 'घर' में होगी कड़ी परीक्षा

10 मार्च 2018
0
0
0

उपचुनाव की निगरानी में 13 हजार अर्धसैनिक बल, पीएसी व सिपाहियों को लगाया गया है और ड्यूटी में सभी से पूरी मुस्तैदी बरतने को कहा गया है। मतदान मे छह पोलिंग बूथ की निगरानी ड्रोन से होगी। संवेदनशील बूथ पर अर्धसैनिक बलों के साथ पीएसी के जवान तैनात होंगे।गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध प

2

जब सचिन तेंडुलकर ने पाकिस्तान की तरफ से खेला था

11 मार्च 2018
0
0
0

15 नवंबर 1989. ये वो तारीख है जब सचिन रमेश तेंडुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज़ किया था. लेकिन ये पहली बार नहीं था जब वो इंटरनेशनल क्रिकेटर्स से भरी किसी टीम का हिस्सा बने थे. ऐसा पहले भी हो चुका था. तकरीबन दो साल पहले वो ऐसा कर चुके थे. जिस टीम का वो हिस्सा बने थे वो

3

पैर कट गया तो डॉक्टर ने कटे हुए पैर को ही बना दिया मरीज़ का तकिया

11 मार्च 2018
0
0
0

19 मार्च 2017. नई-नई सरकार के नए-नए मुख्यमंत्री, महंत से मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ शपथ ले रहे थे. 3 दिन पहले तक किसी को मालूम भी नहीं था कि ऐसा होने वाला है.9 अप्रैल 2017. महीने भर से भी कम समय बिताने के बाद योगी आदित्यनाथ ने बताया की सियासी विरासत में उन्हें एक बेहद

4

सत्ता किसी की भी हो, इस शख्स़ ने किसी के आगे सरेंडर नहीं किया

12 मार्च 2018
0
0
0

बात ग़ालिब से शुरू करते हैं. उनका मशहूर शे’र और उससे जुड़ा किस्सा तो सबको याद ही होगा, जिसमें उन्होंने बहादुर शाह ज़फर के दरबारी शायर शेख इब्राहिम जौक़ को पहले ‘शाह का मुसाहिब’ होने का ताना मारा था और फिर बात बदल कर हीरो बन गए थे. बादशाह के दरबार में पेशी होने पर ये शेर लिख क

5

हसीन जहां, मोहम्मद शमी और हम

12 मार्च 2018
0
0
0

2 बच्चों की मां, एक मुसलमान औरत, अपने पति को तलाक देती है. फिर एक क्रिकेटर से शादी करती है. उसका करियर एक मॉडल के तौर पर शुरू हुआ था. उसे अपने मन का पहनना-ओढ़ना पसंद था. औरत का नाम है हसीन जहां. उसके पति का नाम मशहूर क्रिकेटर मोहम्मत शमी.बीते 7 मार्च को हसीन ने शमी के ऊपर

6

अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ में है मुकाबला... कौन रहेगा आगे?

16 मार्च 2018
0
0
0

मार्च में अब तक जो फिल्में रिलीज हुई हैं उन्होंने निराश ही किया है। परी का बिजनेस अपेक्षा से कम रहा। हेट स्टोरी, 3 स्टोरीज़ जैसी फिल्मों की अपील बहुत सीमित है। इन फिल्मों का व्यवसाय इतना नहीं रहा कि थिएटर वाले चैन से सो सके। वैसे भी मार्च का महीना फिल्म व्यवसाय के लिए ख

7

पत्नी के निधन के बाद भटकते मिले 'नोबेल विजेता'

16 मार्च 2018
0
0
0

न्यूयॉर्क। नोबेल पुरस्कार विजेता जापानी रसायन विशेषज्ञ ई-इची नेगिशी पत्नी के देहांत के बाद उत्तरी इलीनॉय के ग्रामीण इलाके में बुधवार को भटकते पाए गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेगिशी की गुमशुदगी की रिपोर्ट के नौ घंटे बाद भटकते मिले। पुलिस ने आज बताया कि ने

8

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर नए शो की शुरुआत से पहले फिर लड़ पड़े हैं

19 मार्च 2018
0
0
0

'हमसफर' और 'जिंदगी गुलजार है' नाम दिमाग में आ रहा है तो रुकिए. क्योंकि ये सीरियल ज्यादा तगड़े हैं.दुनिया के किसी भी देश के पास ये खूबियां नहीं हैं. सिवाय अपने पड़ोसी पाकिस्तान के.आप उन मंदिरों के बारे में जानते हैं जो हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में हैं? डॉल्फिन को बचाने क

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए