shabd-logo

हसीन जहां, मोहम्मद शमी और हम

12 मार्च 2018

191 बार देखा गया 191
featured image

2 बच्चों की मां, एक मुसलमान औरत, अपने पति को तलाक देती है. फिर एक क्रिकेटर से शादी करती है. उसका करियर एक मॉडल के तौर पर शुरू हुआ था. उसे अपने मन का पहनना-ओढ़ना पसंद था. औरत का नाम है हसीन जहां. उसके पति का नाम मशहूर क्रिकेटर मोहम्मत शमी.

बीते 7 मार्च को हसीन ने शमी के ऊपर घरेलू हिंसा और ‘एडल्ट्री’ के आरोप लगाए. एडल्ट्री यानी विवाह के बाद, शादी में रहते हुए, पति या पत्नी के अलावा किसी और से प्रेम या सेक्स सबंध होना. कानूनन एक पुरुष और एक औरत सहमति से कभी भी सेक्स सबंध बनाएं, तो इसमें कुछ गलत नहीं है.

मगर हसीन के आरोप यहां ख़त्म नहीं होते. उनके मुताबिक़ शमी ने:

1. उनकी हत्या करने की कोशिश की
2. परिवार के साथ मिलकर उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया.
3. उनको अपने भाई के साथ सोने के लिए फ़ोर्स किया.
4. मैच फिक्सिंग की.

article-image
हसीन जहां ने कुछ लड़कियों की तस्वीरें और उनके नाम भी सार्वजनिक कर दिए थे.

शमी की खूब लानत-मलानत हुई. खासकर तब, जब हसीन ने उनके कुछ चैट्स की तस्वीरें पोस्ट करते हुए बताया कि ये उनके पति द्वारा अन्य लड़कियों से की गई बातें हैं. बातें शारीरिक संबंधों की ओर इशारा करती हैं. ऋतिक और कंगना वाले केस की तरह ये मुद्दा टीवी का फेवरेट हो गया. हम पॉपकॉर्न लेकर तैयार हो गए.

मसला कोर्ट में पहुंच गया है. ज़ाहिर है, कोई जीतेगा, कोई हार जाएगा. मगर सोशल मीडिया पर दोनों की हार हो चुकी है.

शमी की पत्नी पर तो पहले ही एक बुरी औरत होने का ठप्पा लग चुका था. वो तलाकशुदा, बिना बाजू के ड्रेस पहनने वाली औरत जो थी. किसी ने उनको वेश्या, किसी ने दुष्चरित्र, किसी ने गैर-इस्लामिक बोल दिया था. संस्कृति और धर्म के रखवालों के बीच हसीन जहां कोई अदब से लिया जाने वाला नाम नहीं था. ऐसे में ये भले ही चौंकाने वाली बात न हो, मगर जी खराब करने वाली बात जरूर है कि उनके आरोपों को एक बड़ा वर्ग झूठा, बेबुनियाद और एक बेचारे मासूम पुरुष का करियर बर्बाद करने की साजिश बता रहा है.

हसीन जहां को लेकर तरह-तरह के जजमेंट दिए जा रहे हैं. मगर एक में मैं खास रूचि ले रही हूं. वो है खुद के बचाव में मोहम्मद शमी का कहना, “उसका दिमाग बहकाया गया है. उसे भड़काया गया है.”

1

मैंने ये नहीं माना है कि हसीन की कही हुई हर बात सही है. और तब तक न मानूंगी जब तक कोर्ट में ये साबित न होगा कि शमी ने घरेलू हिंसा की और उनकी अपने भाई के साथ सोने के लिए कहा. मगर एक पुरुष का एक महिला के लिए ये कहना कि उनकी पत्नी ये सब किसी के प्रभाव में आकर कर रही हैं कि मायने जरा ज्यादा हैं. इसमें ये बात भी छिपी है कि हसीन का खुद कोई दिमाग या आवाज़ नहीं है. वो कोई मासूम सी बच्ची हैं जिन्हें भड़का दिया गया है. वरना वो तो ऐसी न थीं.

article-image
मुहम्मद शमी अपने परिवार के साथ.

2

शमी कहते हैं कि मसला घर पर आराम से बैठकर सुलझ सकता है. और उसे इसी तरह सुलझाया जाएगा. अजीब है कि देश का प्रतिनिधित्व कर रहा एक इंसान यदि बीवी को पीटने वाला निकलता है, तो उसका मसला आराम से घर पर बैठकर सुलझाने वाला कैसे रह सकता है. अगर किसी भी पत्नी का पति उसे पीटता हो, तो क्या पत्नी की तरफ से उसे ‘आराम से सुलझाने’ और ‘शादी को बचाने’ की गुंजाइश रहनी चाहिए? इमोशनल फ्रंट पर शमी के इस तरह खेल ने में मुझे भड़की हुई औरत को ‘चुप कराने’ की भरसक कोशिश कर रहे पौरुष की बू आती है.

3

बीते साल शमी ने अपनी पत्नी के साथ एक फोटो डाली थी. जिसमें हसीन एक बिना बाजू वाले ड्रेस में थीं. उनके कंधे दिख रहे थे. फोटो पर बड़ा बवाल कटा. उस वक़्त शमी ने आगे आकर कहा कि उनकी पत्नी के चरित्र पर सवाल न उठाए जाएं. देश भर ने उसे पत्नी की रक्षा करने वाले स्वीट हसबंड की तरह देखा. शमी आज भी उसी इमेज पर खेल रहे हैं. ABP से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वो अपनी पत्नी और बच्ची की ‘इमेज’ की रक्षा करते रहेंगे. जैसे हसीन ने अपने पति के स्क्रीनशॉट डालकर खुद की छवि के लिए कुछ खराब किया हो. जिस चश्मे से मैं देख रही हूं, ये हसीन नहीं, खुद शमी की छवि है जो खराब होती दिख रही है.

article-image
मुहम्मद शमी और हसीन जहां. एक वक्त इस तस्वीर के लिए शमी और उनकी बीवी ट्रोल हुए थे.

4.

हमने बचपन से ये सीखा कि बुरे काम करने वालों का कोई धर्म नहीं होता. मगर सोशल मीडिया पर आपका काम अच्छा है या बुरा, आपके धर्म से ही तय होता है. एक दंपत्ति के बीच झड़प होना कोई धार्मिक मसला नहीं है. मगर लोगों ने शमी के इस बर्ताव को उनके मुसलमान होने का दोष दिया है. कुछ ने कहा है इन्हें आदत है एक से ज्यादा पत्नियां रखने की. कुछ ने चुटकुला बनाते हुए कहा कि अफेयर करने की जरूरत ही क्या थी. यूं ही चार औरतें रख लेता.

5.

कुछ ने कहा कि शमी इन बेजा बातों पर ध्यान न दें. वो अपने खेल, अपने करियर पर फोकस करें. कभी-कभी मुझे लगता है कि पुरुषवाद और देशप्रेम एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. लोगों के मुताबिक़ शमी का वैवाहिक जीवन बाद में और उनका करियर पहले आना चाहिए. क्योंकि वो देश के लिए खेल रहे हैं. जैसे देश, दाम्पत्य और औरत से बड़ा है. जैसे कथित रूप से पिटने वाली औरत देश का हिस्सा है ही नहीं.

article-image
शमी मीडिया से कहते रहे हैं कि ये उनका खेल बिगाड़ने की साजिश है.

6.

मगर एक बात उससे भी ज्यादा मजेदार है. लोगों ने शमी की कथित सेक्स चैट्स के स्च्रीनशॉट्स देखे, उससे अगर कुछ भी साबित होता है तो वो शमी के विवाहोत्तर संबंध हैं. मगर लोगों ने स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद घरेलू हिंसा आर हत्या की कोशिश जैसे कई संगीन आरोप भी सच मान लिए. जैसे किसी इंसान के बुरे होने का पैमाना उसका कई लोगों के साथ सेक्स की इच्छा होना है.

7.

और हर विवाद की तरह इस विवाद में भी वो समय आ गया है कि हम सोचें कि क्या हसीन हमें बिग बॉस के अगले सीजन में दिखेंगी. ये तो हमें नहीं मालूम. मगर हां, हसीन की तस्वीरों की गैलरी जरूर देख सकते हैं आप. आज, अभी.

article-image
हसीन जहां पर सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणियां हो रही हैं. ‘कांट मिस’ बहुत कुछ कहता है.

हसीन जहां और शमी के बीच का विवाद किसी भी दंपत्ति के लिए बुरा है. और किसी भी न्यूज चैनल के लिए एक आदर्श स्थिति. ऊपर की सात बातें कहने के पीछे मेरा मकसद किसी तरह की दलील देना नहीं है. मेरा मकसद बस इतना है कि समाज में रहने वाले एक मनुष्य की तरह हम देखें कि सोच, समझ और जजमेंट के तौर पर इस विवाद में हम कहां खड़े हैं.




Subhi Arora की अन्य किताबें

1

गोरखपुर उपचुनाव : योगी आदित्यनाथ की 'घर' में होगी कड़ी परीक्षा

10 मार्च 2018
0
0
0

उपचुनाव की निगरानी में 13 हजार अर्धसैनिक बल, पीएसी व सिपाहियों को लगाया गया है और ड्यूटी में सभी से पूरी मुस्तैदी बरतने को कहा गया है। मतदान मे छह पोलिंग बूथ की निगरानी ड्रोन से होगी। संवेदनशील बूथ पर अर्धसैनिक बलों के साथ पीएसी के जवान तैनात होंगे।गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध प

2

जब सचिन तेंडुलकर ने पाकिस्तान की तरफ से खेला था

11 मार्च 2018
0
0
0

15 नवंबर 1989. ये वो तारीख है जब सचिन रमेश तेंडुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज़ किया था. लेकिन ये पहली बार नहीं था जब वो इंटरनेशनल क्रिकेटर्स से भरी किसी टीम का हिस्सा बने थे. ऐसा पहले भी हो चुका था. तकरीबन दो साल पहले वो ऐसा कर चुके थे. जिस टीम का वो हिस्सा बने थे वो

3

पैर कट गया तो डॉक्टर ने कटे हुए पैर को ही बना दिया मरीज़ का तकिया

11 मार्च 2018
0
0
0

19 मार्च 2017. नई-नई सरकार के नए-नए मुख्यमंत्री, महंत से मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ शपथ ले रहे थे. 3 दिन पहले तक किसी को मालूम भी नहीं था कि ऐसा होने वाला है.9 अप्रैल 2017. महीने भर से भी कम समय बिताने के बाद योगी आदित्यनाथ ने बताया की सियासी विरासत में उन्हें एक बेहद

4

सत्ता किसी की भी हो, इस शख्स़ ने किसी के आगे सरेंडर नहीं किया

12 मार्च 2018
0
0
0

बात ग़ालिब से शुरू करते हैं. उनका मशहूर शे’र और उससे जुड़ा किस्सा तो सबको याद ही होगा, जिसमें उन्होंने बहादुर शाह ज़फर के दरबारी शायर शेख इब्राहिम जौक़ को पहले ‘शाह का मुसाहिब’ होने का ताना मारा था और फिर बात बदल कर हीरो बन गए थे. बादशाह के दरबार में पेशी होने पर ये शेर लिख क

5

हसीन जहां, मोहम्मद शमी और हम

12 मार्च 2018
0
0
0

2 बच्चों की मां, एक मुसलमान औरत, अपने पति को तलाक देती है. फिर एक क्रिकेटर से शादी करती है. उसका करियर एक मॉडल के तौर पर शुरू हुआ था. उसे अपने मन का पहनना-ओढ़ना पसंद था. औरत का नाम है हसीन जहां. उसके पति का नाम मशहूर क्रिकेटर मोहम्मत शमी.बीते 7 मार्च को हसीन ने शमी के ऊपर

6

अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ में है मुकाबला... कौन रहेगा आगे?

16 मार्च 2018
0
0
0

मार्च में अब तक जो फिल्में रिलीज हुई हैं उन्होंने निराश ही किया है। परी का बिजनेस अपेक्षा से कम रहा। हेट स्टोरी, 3 स्टोरीज़ जैसी फिल्मों की अपील बहुत सीमित है। इन फिल्मों का व्यवसाय इतना नहीं रहा कि थिएटर वाले चैन से सो सके। वैसे भी मार्च का महीना फिल्म व्यवसाय के लिए ख

7

पत्नी के निधन के बाद भटकते मिले 'नोबेल विजेता'

16 मार्च 2018
0
0
0

न्यूयॉर्क। नोबेल पुरस्कार विजेता जापानी रसायन विशेषज्ञ ई-इची नेगिशी पत्नी के देहांत के बाद उत्तरी इलीनॉय के ग्रामीण इलाके में बुधवार को भटकते पाए गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेगिशी की गुमशुदगी की रिपोर्ट के नौ घंटे बाद भटकते मिले। पुलिस ने आज बताया कि ने

8

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर नए शो की शुरुआत से पहले फिर लड़ पड़े हैं

19 मार्च 2018
0
0
0

'हमसफर' और 'जिंदगी गुलजार है' नाम दिमाग में आ रहा है तो रुकिए. क्योंकि ये सीरियल ज्यादा तगड़े हैं.दुनिया के किसी भी देश के पास ये खूबियां नहीं हैं. सिवाय अपने पड़ोसी पाकिस्तान के.आप उन मंदिरों के बारे में जानते हैं जो हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में हैं? डॉल्फिन को बचाने क

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए