जैविक_कृषि || अमृत पानी बनाने की विधि || - १६ किलो ताजा देशी गाय का गोबर - १६ किलो देशी गाय का मूत्र (पुराना भी चलेगा) - १६ किलो पानी - ४०० ग्राम गुड़ - २०० ग्राम तालाब किनारे की गीली मिट्टी इनको मिलाकर पाँच दिन तक एक पात्र मे रखना | छटवें दिन १६० किलो पानी में घोल बनाकर फसल में देना | यह एक एकड़ जमीन का घोल है | तीन माह में तीन बार देना | यह घोल फसल में टानिक का काम करेगा | जमीन जीवाणुओं से भरीपूरी हो जायेगी |
मुझे खुद नहीं पता की मै कौन हूँ? कैसा हूँ? कहाँ से आया हूँ? कहाँ पे जाऊंगा?अरे दीवानो मुझे पहचानो कहाँ से आया मैं हिन् कौन?????पता लग जाए तो मुझे बता देना!आभार।D