shabd-logo

अपने साथ हुई बुरी चीज़ों को याद न करे

18 दिसम्बर 2019

6636 बार देखा गया 6636

नमस्ते ,


हमेशा ऐसा होता हे की हम अपने साथ हुए बुरे हादसों या बुरी यादो को भूल नहीं पाते,बहुत से लोगो की ये शिकायत रहती हे की हम भूलना चाहते पर भूल नहीं पाते ,ऐसे में हम क्या करे,हम इंसान हे और ये बहुत ही स्वाभाविक हे की हर इंसान में जज़्बात होते हे और कुछ लोग तो ज्यादा ही जज़्बाती होते हे उनके साथ यदि कोई मानसिक या शारीरिक घटना होती हे तो वे भूल नहीं पाते, पर नियंत्रण सिर्फ हमारे हाथ में होना चाहिए ,यदि हम किसी बात को बार बार सोचते हे तो उसे न सोचना भी हमारे ही हाथ में हे,


क्या कोई चीज़ हमारे साथ ज़िंदगी भर रह सकती हे क्या मरने के बाद भी वो हमारे साथ जा सकती हे इसका दावा कोई नहीं कर सकता फिर बुरी यादो को क्यों हम अपने पास सहेज कर रखते हे,


शायद हम उन बातो को न भुला पाए क्योंकि हम इंसान हे ऊपर से जज़्बाती भी ,लेकिन हम इतना कर सकते हे की उसे याद करना बंद कर दे अपने आप को किसी भी अच्छे कामो में व्यस्त रखे बुरे खयालो को इग्नोर करे आप ये हमेशा याद रखे की ये जीवन हे इसमें अच्छी और बुरी सभी घटनाये होना ही हे ,बस हमे इन दोनों चीज़ो से नहीं घबराना हे, आप ये भी तो देखिये की आपके जीवन में कुछ अच्छा भी होता हे तो उसे याद करके बार बार खुश नहीं होते लेकिन कोई बुरी घटना होने पर बार बार दुखी जरूर होते हे .

इसलिए में आपको बस इतना कहना चाहूंगी की हर चीज़ को नज़रअंदाज़ करना होगा तभी इस जीवन में सही दिशा की और जा सकोगे वार्ना रास्ता भटक जाओगे .

धन्यवाद

शिल्पा करोसिया की अन्य किताबें

1

जीवन

17 दिसम्बर 2019
0
0
0

<!-- wp:paragraph -->नमस्ते, कैसे हे आप सब लोग मुझे आज बहुत ख़ुशी हो रही हे की आज में अपनी पहली पोस्ट लिखने जा रही हु में आशा करती हु की आप सब लोगो को मेरे विचार अच्छे लगेंगे और आप मुझे सपोर्ट करेंगे और मुझे प्रोत्साहित करेंगे द

2

अपने आप को किसी से छोटा न समझे

17 दिसम्बर 2019
0
1
0

नमस्ते ,दोस्तों भगवान ने हम सभी को एक जैसा बनाया हे,इंसान बड़ा या छोटा अपने कर्मो से होता हे या फिर कही न कही उसकी काबिलियत में कुछ कमी होती हे तो वह अपने आप को दुसरो से छोटा समझने लगते पर अपनी कमियों को दूर नहीं करते और निराश हो ज

3

अपने साथ हुई बुरी चीज़ों को याद न करे

18 दिसम्बर 2019
0
1
0

नमस्ते , हमेशा ऐसा होता हे की हम अपने साथ हुए बुरे हादसों या बुरी यादो को भूल नहीं पाते,बहुत से लोगो की ये शिकायत रहती हे की हम भूलना चाहते पर भूल नहीं पाते ,ऐसे में हम क्या करे,हम इंसान हे और ये बहुत ही स्वाभाविक हे की हर इंसान में जज़्बात होते हे

4

कभी अपने दिल की भी सुनो

24 दिसम्बर 2019
0
1
0

<!-- wp:paragraph -->वास्तव में हमे जो करने की इच्छा हे वो हम नहीं कर पाते और जो समय हमसे करवाता हे ,हम फिर थक हार कर वही करने लगते हे ,जहा सभी लोग भागते दिखाई देते हे बस वही भागने लगते हे ...............रुको .................और सोचो इस रेस में हम कहा जाकर रुकेंगे

---

किताब पढ़िए