नमस्ते ,
दोस्तों भगवान ने हम सभी को एक जैसा बनाया हे,इंसान बड़ा या छोटा अपने कर्मो से होता हे या फिर कही न कही उसकी काबिलियत में कुछ कमी होती हे तो वह अपने आप को दुसरो से छोटा समझने लगते पर अपनी कमियों को दूर नहीं करते और निराश हो जाते हे ,आज के इस दुनिया मेंकोई भी इंसान सर्व गुण संपन्न नहीं होता सभी में कोई न कोई बुराई और अच्छाइया होती हे ,यदि किसी इंसान में कोई टेलेंट होता हे तो हम सोचते हे की हमारे अंदर ये चीज़ क्यों नहीं हे और हम निराश हो जाते हे लेकिन हम ये क्यों नहीं सोचतेजो हमारे अंदर हे उसके अंदर न हो ये बात सोचकर हम पॉजिटिव क्यों नहीं सोचते .
बस आपको यही समझना हे की हम अपने आप में परफेक्ट हे कोई हमारे जैसा नहीं हे हमे अपनी कमियों को दूर करके अपने लक्ष्य की और बढ़ना होगा अपने अंदर छुपे हुनर को पहचनना होगा तभी आप एक अच्छे इंसान बन पाएंगे .