नमस्ते,
कैसे हे आप सब लोग मुझे आज बहुत ख़ुशी हो रही हे की आज में अपनी पहली पोस्ट लिखने जा रही हु में आशा करती हु की आप सब लोगो को मेरे विचार अच्छे लगेंगे और आप मुझे सपोर्ट करेंगे और मुझे प्रोत्साहित करेंगे
दोस्तों हमे जीवन ईश्वर ने दिया हे इसे वरदान बनाना या अभिशाप बनाना सिर्फ हमारे हाथ में हे में आपको जीवन के बारे में कोई लेक्चर नहीं देने वाली हु में बस कम शब्दों में जीवन के बारे में बस इतना बताना चाहती हु की हमे अपने जीवन को वरदान बनाना हे में जानती हु के आज के युग में लगभग सभी लोगो के जीवन का कोई न कोई उद्देश्य अवश्य होता हे परन्तु आज भी कुछ लोग अपने जीवन को व्यर्थ बना रहे हे जो भी लोग मेरी इस पोस्ट को पढ़ रहे हे में उन्हें यही बताना चाहूंगी की आप सभी लोग अपने जीवन का कोई न कोई उद्देश्य ज़रूर रखिये क्योंकि जीवन को बिताने के लिए उद्देश्यों का होना बहुत ज़रूरी हे और जीवन सफल बनाने के लिए उसे ईमानदारी से उन उद्देश्यों को पूरा करना बहुत ज़रूरी हे ,क्योंकि ये जीवन हे इतनी आसानी से काटने वाला नहीं हे ,जीना हे तो जीवन की अहमियत को समझो ये ज़िंदगी आपको खुद ही बता देगी की आपको जीना कैसे हे ,इसलिए इस जीवन के प्रति ईमानदार बनो तो ये जीवन आपको खुद ही जीना सीखा देगा
कृपया आप मेरे विचारो को प्रोत्साहित करे और मेरा हौसला बढ़ाये अगर आप मेरे विचारो से सहमत हे तो पोस्ट को ज़रूर पसंद करे में अपने विचार आपके साथ शेयर करती रहूंगी .
धन्यवाद्