shabd-logo

जीवन

17 दिसम्बर 2019

6984 बार देखा गया 6984

नमस्ते,

कैसे हे आप सब लोग मुझे आज बहुत ख़ुशी हो रही हे की आज में अपनी पहली पोस्ट लिखने जा रही हु में आशा करती हु की आप सब लोगो को मेरे विचार अच्छे लगेंगे और आप मुझे सपोर्ट करेंगे और मुझे प्रोत्साहित करेंगे


दोस्तों हमे जीवन ईश्वर ने दिया हे इसे वरदान बनाना या अभिशाप बनाना सिर्फ हमारे हाथ में हे में आपको जीवन के बारे में कोई लेक्चर नहीं देने वाली हु में बस कम शब्दों में जीवन के बारे में बस इतना बताना चाहती हु की हमे अपने जीवन को वरदान बनाना हे में जानती हु के आज के युग में लगभग सभी लोगो के जीवन का कोई न कोई उद्देश्य अवश्य होता हे परन्तु आज भी कुछ लोग अपने जीवन को व्यर्थ बना रहे हे जो भी लोग मेरी इस पोस्ट को पढ़ रहे हे में उन्हें यही बताना चाहूंगी की आप सभी लोग अपने जीवन का कोई न कोई उद्देश्य ज़रूर रखिये क्योंकि जीवन को बिताने के लिए उद्देश्यों का होना बहुत ज़रूरी हे और जीवन सफल बनाने के लिए उसे ईमानदारी से उन उद्देश्यों को पूरा करना बहुत ज़रूरी हे ,क्योंकि ये जीवन हे इतनी आसानी से काटने वाला नहीं हे ,जीना हे तो जीवन की अहमियत को समझो ये ज़िंदगी आपको खुद ही बता देगी की आपको जीना कैसे हे ,इसलिए इस जीवन के प्रति ईमानदार बनो तो ये जीवन आपको खुद ही जीना सीखा देगा

कृपया आप मेरे विचारो को प्रोत्साहित करे और मेरा हौसला बढ़ाये अगर आप मेरे विचारो से सहमत हे तो पोस्ट को ज़रूर पसंद करे में अपने विचार आपके साथ शेयर करती रहूंगी .

धन्यवाद्



शिल्पा करोसिया की अन्य किताबें

1

जीवन

17 दिसम्बर 2019
0
0
0

<!-- wp:paragraph -->नमस्ते, कैसे हे आप सब लोग मुझे आज बहुत ख़ुशी हो रही हे की आज में अपनी पहली पोस्ट लिखने जा रही हु में आशा करती हु की आप सब लोगो को मेरे विचार अच्छे लगेंगे और आप मुझे सपोर्ट करेंगे और मुझे प्रोत्साहित करेंगे द

2

अपने आप को किसी से छोटा न समझे

17 दिसम्बर 2019
0
1
0

नमस्ते ,दोस्तों भगवान ने हम सभी को एक जैसा बनाया हे,इंसान बड़ा या छोटा अपने कर्मो से होता हे या फिर कही न कही उसकी काबिलियत में कुछ कमी होती हे तो वह अपने आप को दुसरो से छोटा समझने लगते पर अपनी कमियों को दूर नहीं करते और निराश हो ज

3

अपने साथ हुई बुरी चीज़ों को याद न करे

18 दिसम्बर 2019
0
1
0

नमस्ते , हमेशा ऐसा होता हे की हम अपने साथ हुए बुरे हादसों या बुरी यादो को भूल नहीं पाते,बहुत से लोगो की ये शिकायत रहती हे की हम भूलना चाहते पर भूल नहीं पाते ,ऐसे में हम क्या करे,हम इंसान हे और ये बहुत ही स्वाभाविक हे की हर इंसान में जज़्बात होते हे

4

कभी अपने दिल की भी सुनो

24 दिसम्बर 2019
0
1
0

<!-- wp:paragraph -->वास्तव में हमे जो करने की इच्छा हे वो हम नहीं कर पाते और जो समय हमसे करवाता हे ,हम फिर थक हार कर वही करने लगते हे ,जहा सभी लोग भागते दिखाई देते हे बस वही भागने लगते हे ...............रुको .................और सोचो इस रेस में हम कहा जाकर रुकेंगे

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए