‘राधिका … राधिका … ’ कृष्णकांत जी ने आंखें खुलते ही पुकारा मगर तुरन्त ही संभल गए और इधर-उधर देखा। कोई नज़र नहीं आया। घड़ी देखी जो कालिमा लिए सुबह के 3.30 बजा रही थी। फिर यकायक कृष्णकांत जी की आंखों से अश्रुओं का झरना फूट पड़ा।
दो दिन पहले ठीक यही समय था, 3.30 बजे जब राधिका जी ने अपने जीवन की सांसों के खाते में से बची आखिरी सांस भी ले ली थी। जीवन की सांसों का खाता एक ऐसा खाता है जिसकी कोई पासबुक नहीं है, कोई स्टेटमेंट नहीं, जिसमें कोई भी ऋण नहीं दे सकता है और न ही ओवरड्राफ्ट की सुविधा है, जमा सांसों पर ब्याज भी नहीं मिलता। यहां तक कि भीख में भी सांसें नहीं मिलतीं। अजब खाता है सांसों का।
उदास कृष्णकांत जी उठ कर बालकनी में आ खड़े हुए। अश्रु-भरी आंखों से आसमां की तरफ देखा। चांद नहीं था मगर तारे थे। चांद तो कुछ दिन बाद फिर निकल आएगा मगर उनके जीवन के चांद को स्थायी ग्रहण लग चुका था। बहुत देर तक आसमां में देखते रहे कि कहीं राधिका जी नज़र आ जाएं। अश्रुओं के बोझ से आंखें थक गईं और अश्रुओं के वेग से पलकें बंद नहीं हो पा रहीं थीं। पहले आंखों के थकने पर नींद आ जाया करती थी मगर आज ऐसा नहीं था। घड़ी में देखा अभी 3.45 ही हुए थे। कृष्णकांत जी वापिस अन्दर गए। मोबाइल और ईयरफोन उठा कर फिर बाहर आ गए। यूट्यूब पर किशोर के उदास गाने ढूंढे और एक गाने को चुन कर चला दिया। हालांकि यह गीत वह स्वयं गाना चाहते थे मगर गला कल से ही रुंधा हुआ था। गीत बजने लगा-
‘हम और तुम थे साथी, अभी है कल की बात, आज सफर में तुमने क्यों, छोड़ दिया मेरा साथ – हम और तुम थे साथी, अभी है कल की बात, आज सफर में तुमने क्यों छोड़ दिया मेरा साथ ..’
गीत इतना ही बजा था कि कृष्णकांत जी जोर-जोर से सिसकियां लेने लगे। रात के सन्नाटे में सिसकियां गूंज रही थीं मगर सो रही दुनिया उनसे बेखबर थी। गीत बजता चला गया। सिसकियों का तूफान जब कम हुआ तो गीत के बोल जो बज रहे थे वे थे –
‘कैसे है ये अँधेरे ढलते नहीं, कैसे है ये अँधेरे ढलते नहीं, मीलों तलक उजाले मिलते नहीं, हमारे तुम्हारे, हमारे तुम्हारे, जीवन में कैसे आई, ये अंधियारी रात, आज सफर में तुमने क्यों, छोड़ दिया मेरा साथ – जी चाहता है छोड़ दूं दुनिया तेरी …’ गाना बज रहा था कि अचानक एक तेज़ आवाज़ ने कृष्णकांत जी को झंझोड़ा। मुड़ कर देखा तो बिटिया खड़ी थी। कृष्णकांत जी ने कानों से ईयरफोन निकाल लिया।
‘पापा, आपको नींद नहीं आई। आप सो जाओ नहीं तो तबियत खराब हो जाएगी। कल से आप सोए नहीं’ अनन्या ने कृष्णकांत जी के गालों पर जमे हुए आंसुओं को अपने हाथों से पोंछते हुए कहा। कृष्णकांत जी ने अनन्या को देखा और संकेत से बताया कि वह अभी अंदर आते हैं। अनन्या चली गई। कृष्णकांत जी ने फिर से ईयरफोन लगा लिया।
‘तूने कभी कहा था, मर के भी हम, तूने कभी कहा था, मर के भी हम, तुमसे कभी न होंगे दूर सनम, हमारे तुम्हारे, हमारे तुम्हारे, जीवन की हर डगर पे, हाथों में होंगे हाथ, बीच सफर में क्यों तुम, छोड़ चले मेरा साथ’
गाना धीरे-धीरे समाप्त हो गया था। कृष्णकांत जी बहुत देर तक बालकनी में खड़े रहे मानो कह रहे हों ‘मैं तब तक इन्तज़ार करूंगा राधिका, जब तक तुम वापिस नहीं आओगी। तुम सृष्टि के निर्माता के पास गई हो। उसके पास सभी स्पेयर पार्ट्स हैं, एकदम ऑरिजिनल। अशुद्ध हो चुके रक्त को नये रक्त से बदल देगा। वह तुम्हारी हर तकलीफ को दूर करेगा। हर बीमारी को ठीक करेगा। ठीक करा कर लौट आना राधिका, लौट आना।’
तभी पंछियों के कलरव की पहली तान सुनाई दी और फिर धीरे-धीरे सभी पंछी कलरव करने लगे। भोर होने को थी। काले आकाश की कालिमा धुंधली पड़ने लगी थी। आकाश में कहीं-कहीं नील लगी सफेदी दिखने लगी थी। कृष्णकांत जी के काले बालों में से सफेदी उजाले की भांति झांकने लगी थी और उन बालों के आकाश में अब कृष्णकांत जी कोई कालिमा नहीं लाना चाहते थे। कृष्णकांत जी ने अपने बालों में हाथ फेरा।
‘अब मैं अपने बालों को रंग कर क्या करूंगा? होने दो सभी बालों को श्वेत। होने दो। श्वेत ही सत्य है’ सोचते हुए कृष्णकांत जी अन्दर चले गए।
‘पापा …’ अनन्या ने आकर कृष्णकांत जी को एक कटोरा दिया जिसमें पंछियों के लिए बाजरे के दाने थे।
‘ओह …’ कृष्णकांत जी को याद आया कि राधिका जी रोज सुबह पंछियों को बाजरा खिलाया करतीं और वे पंछियों को दाना डालने छत पर चले गए।
कृष्णकांत जी दाना डालने लगे। मगर पंछी छत की मुंडेर पर बैठे रहे। वे दाना चुगने नहीं उतर रहे थे। कहते हैं पशु-पक्षियों को इंसानी जीवन और मृत्यु का बहुत अधिक आभास होता है। आज राधिका जी नहीं थीं, ऐसा कभी नहीं हुआ था कि राधिका जी स्वयं दाना डालने न आई हों। घर के कामों में कितनी भी व्यस्त क्यों न हों मगर पंछियों के लिए दाना डालना नहीं भूलतीं। हां, समय आगे-पीछे हो सकता था।
‘पंछियो, अब से मैं ही दाना डाला करूंगा। स्वीकार करो’ कृष्णकांत जी मानो पंछियों से निवेदन कर रहे हों। पंछियों ने कृष्णकांत जी के निवेदन को स्वीकार किया और धीरे-धीरे उड़ते हुए दाना चुगने लगे। मानो रुकी हुई जिन्दगी की गाड़ी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही हो।
‘पापा, पापा, मैं अब घर जा रही हूं, बच्चों को स्कूल छोड़ना होगा। आप आ जाओ, नाश्ता कर लो’ अनन्या ने कृष्णकांत जी को पुकारा।
‘आ ही रहा हूं अनन्या’ कहते हुए छत से उतर कर सीढ़ियों में आते हुए कृष्णकांत जी ने कहा।
‘राहुल और रागिनी बहू दोनों ड्यूटी से वापिस आने वाले होंगे’ कृष्णकांत जी ने बैठते हुए कहा।
‘हां पापा, ऐसी स्थिति में भी उन्हें छुट्टी नहीं मिल सकी, बहुत जरूरी काम था इसलिए थोड़ी देर जाना पड़ा’ कहते हुए अनन्या ने नाश्ता परोसा और फटाफट निकल गई। माँ के देहावसान के बाद वह वहीं रुकी हुई थी।
कृष्णकांत जी नाश्ता कर ही रहे थे कि चाबी से दरवाजा खुलने की आवाज़ आई। वे समझ गए कि राहुल और रागिनी आए थे। इत्तफाक से वे दोनों एक ही कम्पनी में काम कर रहे थे। वैसे तो उन्होंने छुट्टियां ले रखी थीं परन्तु कम्पनी के किसी अत्यधिक जरूरी प्रोजेक्ट के लिए उन्हें विशेष रूप से बुलाया गया था।
‘मार्निंग’ दोनों ने अंदर आते हुए कहा। कृष्णकांत जी ने दोनों की तरफ एक उदासी-भरी मुस्कान से देखा और फिर उठकर खाली हो चुका चाय का प्याला और प्लेट रखने किचन में चले गए। एक ही दिन में कृष्णकांत जी आत्मनिर्भर हो गए थे। इससे पहले राधिका जी पत्नी-धर्म निभाते हुए उन्हें यह सब करने का अवसर ही नहीं देती थीं या यूं कहिए कि कृष्णकांत जी को यह सब करने की आदत ही नहीं थी। अब की बार द्वार पर घंटी बजी।
‘कौन?’ कृष्णकांत जी ने पूछा।
‘हम हैं पंडित जी’ पंडित जी ने जवाब दिया। सुनकर कृष्णकांत जी ने द्वार खोल कर प्रणाम किया।
‘कृष्णकांत जी, मैं आप और आपके परिवार के दुःख को भलीभांति समझता हूं। आपके परिवार में आया दुःख मानो शांत झील में फेंके गए पत्थर से उपजी तरंगों के समान है जो पत्थर गिरने के केन्द्र के चारों तरफ वृत्ताकार जल वल्लरियों की भांति फैल जाती हैं। सबसे पहली वल्लरी गहरी दिखती है बाद की वल्लरियां हल्की होती जाती हैं। वैसे ही जिस परिवार में दुःख की घड़ी आती है वहां ज्यादा शोक होता है, दूर के सगे-संबंधियों में शोक की लहरें हल्की होती जाती हैं।
मैं एक कर्मकाण्डी पंडित हूं। आपने अपने जीवन में जितने दुःख देखे हैं, मैंने उससे कई गुना दुःख देखे हैं। कुछ अवसरों पर मैं भी विचलित हुआ हूं। यही जीवन है। हमारे जीवन में आयु ही है जो समय के साथ चलती रहती है। अंतर केवल यह है कि समय के लिए कोई फिनिश लाइन नहीं है मगर आयु के लिए फिनिश लाइन होती है जिसे छूते ही इस धरती की यात्रा पूर्ण कर आत्मा इंसान का शरीर त्याग कर परमात्मा में विलीन होने चली जाती है जिसे हम मृत्यु की संज्ञा देते हैं।
आप साहस का परिचय दें और परिजनों के संग फिर से आगे बढ़ें जिस प्रकार प्रवाहित होता हुआ जल यदि कहीं रुक जाता है तो रुके हुए अंश को वहीं छोड़कर आगे की यात्रा पर चलने लगता है। आप परिवार में बड़े हैं। बच्चों के लिए हौसले का उदाहरण बनिए’ पंडित जी ने कहा।
‘मैं टूट गया हूं। फिलहाल मुझमें इतना हौसला नहीं है’ कृष्णकांत जी के चेहरे पर उदासी-भरी लाचारी थी।
‘स्वयं को संभालिए। चलिए, अब पारिवारिक परंपरा का निर्वाह करते हुए आप नित्य-प्रति गीता का सस्वर पाठन करें। आपके परिवार में जो भी संबंधी आए हुए हैं उन्हें बुलाइए, आज मैं इसका श्रीगणेश करवाता हूं’ पंडित जी ने आदेशात्मक स्वर में कहा।
‘राहुल …’ कृष्णकांत जी ने आवाज दी।
‘जी पापा’ राहुल एक ही आवाज में चला आया। कृष्णकांत जी ने पंडित जी को इशारा किया।
‘बेटा, इस दुःख की घड़ी में जो सगे-संबंधी यहां रुके हुए हैं, उन्हें बुला लाओ’ पंडित जी ने राहुल से कहा।
‘जी, अभी बुलाकर लाता हूं’ कहते हुए नीचे की मंजिल पर चला गया जहां कुछ नजदीकी सगे-संबंधी रुके हुए थे। राहुल ने वहां पहुंच कर उन्हें सूचना दी कि पंडित जी आ चुके हैं। वे भी लगभग तैयार थे और प्रतीक्षा कर रहे थे। मालूम होते ही वे भी चल पड़े।
सभी ने पंडित जी के पास पहुंच कर उन्हें प्रणाम किया और बैठ गए। पंडित जी के हाथों में गीता प्रबोधिनी थी। सभी को संबोधित करते हुए पंडित जी ने कहा –
‘आप में से कुछ लोग आयु में मुझसे बड़े हैं। आपने अपने जीवन में गीता पाठ अवश्य किया होगा। कुछ युवा पीढ़ी के हैं जो इससे परिचित बेशक न हों मगर नाम अवश्य सुना होगा। आज से यहां गीता प्रबोधनी का सस्वर पाठन होगा। आप सभी बारी-बारी से पाठन कर सकते हैं। इसमें जीवन का सार है। उदाहरण के तौर पर मैं इसके अध्याय 9 के श्लोक संख्या 6 की बात करता हूं जिसमें भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं-
यथाकाशस्थितो नित्यं वायुः सर्वत्रगो महान्।
तथा सर्वाणि भूतानि मत्स्थानीत्युपधारय ।।6।।
जैसे सब जगह विचरने वाली महान् वायु नित्य ही आकाश में स्थित रहती है, ऐसे ही सम्पूर्ण प्राणी मुझमें ही स्थित रहते हैं – ऐसा तुम मान लो।
इसकी व्याख्या करता हूं। जैसे वायु आकाश से ही उत्पन्न होती है, आकाश में ही स्थित रहती है तथा आकाश में ही लीन हो जाती है अर्थात् आकाश को छोड़कर वायु की स्वतंत्र सत्ता है ही नहीं, ऐसे ही सम्पूर्ण प्राणी भगवान् से ही उत्पन्न होते हैं, भगवान् में ही स्थित रहते हैं तथा भगवान् में ही लीन हो जाते हैं अर्थात् भगवान् को छोड़कर प्राणियों की स्वतंत्र सत्ता है ही नहीं – इस बात को साधक दृढ़ता से स्वीकार कर ले तो उसे ‘सब कुछ भगवान् ही हैं’ इस वास्तविक तत्त्व का अनुभव हो जाएगा।’
गीता प्रबोधनी के सस्वर पाठन का आरंभ कृष्णकांत जी करेंगे। आप जब तक चाहे करें। आपके रुकने पर आप में से उस पाठन को आगे बढ़ाएं। गीता प्रबोधनी समाप्त होने तक यह सिलसिला जारी रहे’ कहते हुए पंडित जी ने कृष्णकांत जी को गीता प्रबोधनी सौंप दी और सस्वर पाठन का आग्रह किया।
‘गीता-प्रबोधनी, अथ प्रथमोऽध्यायः – पहला अध्याय – धृतराष्ट्र उवाच – धर्मक्षेत्रे कुरुक्षेत्रे समवेता युयुत्सवः। मामकाः पाण्डवाश्चैव किमकुर्वत संजय।।1।। – धृतराष्ट्र बोले – हे संजय! ….’ कृष्णकांत जी ने पाठन आरंभ किया। संस्कृत में लिखे गए श्लोकों के उच्चारण में उन्हें परेशानी हो रही थी, हिन्दी में अर्थ और व्याख्या सरल थी। उन्होंने प्रयास किया और पाठन जारी रहा। सभी भगवान् को स्मरण कर श्रवण में लीन हो गए।
कुछ समय पश्चात् कृष्णकांत जी का कण्ठ अवरुद्ध हो आया। उन्हें राधिका जी की कही बात याद आई जब वे कहा करतीं कि आप सारा दिन भागदौड़ करते हैं और मनोरंजन के लिए टीवी के सामने बैठ जाते हैं या फिल्म देखने की इच्छा रखते हैं। थकान दूर करने के लिए आप मनोरंजन का सहारा लें इसमें कोई हर्ज नहीं है, मगर मनोरंजन के साथ-साथ बढ़ती आयु में पुस्तकों को भी अपना साथी बनाएं। अकेलेपन को दूर करने, दुःख को सहने की शक्ति प्राप्त करने के लिए उत्तम पुस्तकों को पढ़ा करें। गीता पढ़ें, रामायण पढ़ें, कबीर को पढ़ें, मुंशी प्रेमचन्द को पढ़ें, महापुरुषों की जीवनियां पढ़ें, आदि आदि।
मगर वह राधिका जी की बात को हंस का टाल देते और कहते कि अब पढ़ाई-वढ़ाई की बातें मत करो। वह समय बीत चुका जब स्कूल से लेकर कॉलेज तक पढ़ा ही करते थे। अब तो व्यावहारिक जीवन जीना है। कृष्णकांत जी का तर्क सुनकर राधिका जी चुप हो जातीं मगर गाहे-बगाहे उन्हें पुस्तकों को साथी बनाने की सलाह देती रहतीं। बच्चों के बहाने उन्हें पुस्तक मेलों में ले जाया करतीं और वहां से सदाबहार पुस्तकें भी खरीद लातीं।
‘क्या करोगी इन पुस्तकों का? तुम खुद ही इन्हें एक दिन कबाड़ में बेच दोगी। समय तो होता नहीं तुम्हारे पास, कब पढ़ोगी?’ कृष्णकांत जी टोकते मगर राधिका जी सुनकर मुस्कुरा देतीं और कहतीं – ‘हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने हैं नहीं तो यह पीढ़ी क्या सोचेगी कि हम विरासत में इन्हें क्या देकर गए?’ यह सुनकर कृष्णकांत जी चुप कर जाते।
गीता प्रबोधनी का सस्वर पाठन जारी था। कृष्णकांत जी के लिए यह मानो एक औपचारिकता-भर होती मगर आज वह यह सोचकर गंभीर थे कि इसे पढ़ने से संभवतः राधिका जी की आत्मा को शांति मिलेगी। उनकी एक इच्छा पूर्ण होगी कि मैं पुस्तक पढ़ूं।
दोपहर के भोजन का समय हो चला था। गीता प्रबोधनी पाठन को विराम दिया गया। सबसे पहले पंडित जी को भोजन कराया गया। तत्पश्चात् सभी भोजन करने बैठे। कृष्णकांत जी का खाने में मन नहीं लग रहा था। थोड़ा-सा खाकर ही उठ गए और अपने कमरे में चले गए। थक गए थे मगर राधिका जी की याद उन्हें सोने नहीं दे रही थी। पलंग पर लेटना भी उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था। कमरे में बिखरी हुई चीजों को समेटने लगे। ऐसा करते हुए वह अतीत में चले गए जब राधिका जी अस्त-व्यस्त कमरे को देखकर क्षुब्ध हो उठतीं और तुरन्त कमरे को व्यवस्थित करने लग जातीं।
‘तुम तो कारपोरेशन की गाड़ी की तरह हो जो जब दौरे पर निकलती है तो बाजार अपने आप व्यवस्थित हो जाते हैं’ ऐसा कहकर कृष्णकांत जी भी हाथ बंटाने लगते।
‘मेरे जाने के बाद ही याद करोगे कि चीजों को वापिस अपनी जगह पर संभाल कर रखने से कभी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता’ राधिका जी बनावटी गुस्सा दिखातीं।
‘हम तुम्हें जाने देंगे तभी तो’ कृष्णकांत जी स्नेह से कहते तो राधिका जी मुस्कुरा उठतीं।
‘पापा, चाय बना दूं’ बहू ने आवाज़ देकर पूछा।
‘नहीं बेटी, बाद में लूंगा तब बता दूंगा’ कृष्णकांत जी कमरे की हर जगह को देखते हुए बोले। उन्हें वहां राधिका जी की उपस्थिति का एहसास हो रहा था। अनायास उन्हें अलमारी के ऊपर रखा एक पुराना-सा सूटकेस नज़र आया। उन्होंने उसे उतार कर खोला तो उसमें उन्हें करीने से रखी हुई पुस्तकें दिखीं। एक पुस्तक को उन्होंने खोलकर देखा जिसमें संत कबीर के दोहे थे। पुस्तक के पन्ने पलटते हुए कृष्णकांत जी ने देखा कि अनेक दोहों और उनके अर्थों को रेखांकित किया गया है। यह देख उन्होंने पूरी पुस्तक के पन्ने पलटते गए और अंत तक रेखांकन मिला। एक और पुस्तक उठाई ‘पंचतंत्र की कहानियां’ उसमें भी राधिका जी ने टिप्पणियां लिखी हुई थीं। कृष्णकांत जी हैरान रह गए।
पुस्तकें पलटते-पलटते कृष्णकांत जी को एक डायरी दिखाई दी जिसमें राधिका जी ने कुछ कविताओं को लिख रखा था। ऐसे ही एक पन्ने पर उन्हें एक कविता दिखाई दी जो इस प्रकार थी –
यही तो सत्य है शाश्वत
मनुज स्वीकार कर लो मन से
नहीं वह लौट कर आता
चला जाता अगर तन से
अमर है आत्मा जग में
मगर सब ही बिछड़ते हैं
यही तो कर्म कहता है
यही तो धर्म कहते हैं
नीचे लेखक का नाम पढ़ा – डॉ. अनिल कुमार बाजपेयी, जबलपुर
अगले पन्ने पर भी इन्हीं की एक अन्य कविता लिखी थी –
टूट जाएगी कभी भी, राह में यह सांस री
कृष्ण से तू प्रीत कर ले, सुन कृष्ण की बांसुरी
सात सुर में ही समाया, प्रेम का संगीत है
हारता सर्वस्व है जो, बस उसी की जीत है
आज ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो हर एक शब्द कृष्णकांत जी को हौसला दे रहा हो।
कितना समय निकाल लेती थीं राधिका जी। मैंने तो उन्हें हमेशा घर के कामों में ही व्यस्त देखा, कभी पढ़ते हुए तो नहीं देखा। ओह, मैं पुस्तकों के प्रति उनका सच्चा प्रेम कभी नहीं समझ पाया। उन्होंने वास्तव में पुस्तकों को अपना साथी बनाया। पुस्तकों की सुनी और उन्हें अपनी बात कही।
राधिका जी, तुम चलीं तो जरूर गईं मगर मेरे बचे हुए जीवन के लिए एक अमूल्य साथी छोड़ गईं। आज मुझे समझ आया कि जीवन में पुस्तक जैसे साथी का होना कितना जरूरी है। तुम्हारी पसंद की हर पुस्तक को मैं पढ़़ूंगा। अब मैं अकेला नहीं हूं राधिका जी। मेरे जीवन में सूनापन और अकेलापन न रहे इसकी भी तुम व्यवस्था कर गईं। मैं तुम्हारी बातों को नहीं समझ सका। अब से मेरे लिए तुम हर पुस्तक में उपस्थित हो। मुझे हर पुस्तक में तुम दिखाई दोगी। यह मेरे लिए अमूल्य उपहार है जिसे जाते-जाते तुम मेरे लिए छोड़ गईं।
मैंने कितना गलत कहा था कि तुम स्वयं इन पुस्तकों को कबाड़ी को बेच दोगी। समझदार होते हुए भी मैं नासमझ था, नादान था। मुझे क्षमा करो, मैं जीवन-पर्यन्त पुस्तकों को कबाड़ी को नहीं बेचूंगा। कभी-कभी हम अपने बहुत करीबी लोगों की भावनाओं को नहीं समझ पाते हैं क्योंकि आंख के एकदम पास रखकर पुस्तक को पढ़ना बहुत कठिन होता है। मुझे क्षमा करो राधिका जी’ कृष्णकांत जी का कंठ अवरुद्ध हो आया, आंखों से अश्रु प्रवाहित होने लगे और इन अश्रुओं में कोहरे के बादल बह गए। हौसले पर पड़ा कोहरा धीरे-धीरे छट रहा था।
‘अब बना दूं चाय। फिर गीता प्रबोधनी का पाठ आगे बढ़ाना है’ बहू ने आवाज दी।
‘हां, हां, बिल्कुल बना दो। चाय पीकर मैं पाठन शुरू करता हूं’ कृष्णकांत जी ने जवाब में कहा। उनके इस जवाब में हौसले और साहस का मिश्रण था।